Shuru
Apke Nagar Ki App…
उमेद साहू
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- जमीन बिकाऊ है सम्पर्क 92382100141
- छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र पर पहला प्रश्न लगाया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने आज सौमवार की साम 5 बजे बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव से मिली जानकारी अनुसार *पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन की खरीदी में अनियमितता पर उठाया सवाल* *कहा - पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कर रही थी छात्राओ/बालिकाओं के स्वास्थ में लापरवाही* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नए विधानसभा के पहले सत्र पर पहला प्रश्न लगाया। उन्होंने विद्यालयों में लगे सैनेटरी नैपकिन, वेडिंग मशीन और डिस्पोजल करने वाली इंसीनरेटर मशीन खरीदी में हुई अनियमितता का जुड़ा मामला उठाया। उन्होनें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा सूचिता योजना के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से 45 करोड़ के सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन कि खरीदी की गयी थी जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान से खरीदी में गड़बड़ी और मशीनें काम ना करना और इन मशीनों के स्थापित एवं संधारण में अब तक पर कोई भी ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया गया इसके लिए मंत्री से जांच कराने की मांग की। जिस पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा अपूर्ण जानकारी दी गयी जिसे आगे जानकारी देने की बात कही साथ ही इड मामले पर जांच कराने की बात कही है। श्री कौशिक ने कहा कि यह बड़ी चिंता का विषय है कि प्रदेश में माताओं- बहनों व महिलाओं के लिए जो सबसे आवश्यक योजना है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना में भी लापरवाही बर्ती है। श्री कौशिक ने अपने विधानसभा बिल्हा के दो स्कूलों का उदाहरण देते हुए बताया है की बिल्हा विधानसभा स्थित केवल दो स्कूलों की जांच करा दी जाए तो प्रदेश की स्थिति पता चल जाएगी। प्रदेश में ऐसे कई स्कूल है जहाँ सैनेटरी नैपकिन, वेडिंग मशीन खराब पड़ी है जिससे बालिकाओं को सैनेटरी नेपकिन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यह सीधा सीधा बालिकाओं के स्वास्थ्य में लापरवाही की है। श्री कौशिक ने कहा कि माननीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने इस मामले पर जाँच कराने कि बात कही है, जल्द जल्द से इस मामले पर जाँच होगी और इस अनियमितता पर सुधार किया जाएगा जिससे बालिकाओं को पुनः सुविधा प्राप्त होगी।1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- Post by Tiharu Tiharu1
- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता की सरकार किस तरह से छत्तीसगढ़ के लोगों को बेवकूफ बना रही है वही एक तरफ बीजापुर में हजारों पेड़ों की कटाई हो रही है वहीं दूसरी तरफ कहां जा रहा है कि बस्तर को पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा और के बिना अनुमति के कोई भी पेड़ कटाई और जल जंगल पर कब्जा कोई नहीं कर सकता वहीं केंद्र सरकार बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के बिना ही पेड़ों की कटाई करने का आदेश दे चुका है1
- love you baby doll1
- Post by Ajaykumarratre1
- ग्राम रहंगी मे घरेलू विवाद पर माता-पिता बिन बताएं घर से हुए लापता बेटों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट आज सोमवार के शाम 6:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद कुमार श्रीवास पिता रामकुमार श्रीवास उम्म्र 36 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने आज सौमवार की साम 17/07 बजे थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की गुम इंसान श्रीमति इंदा बाई श्रीवास पति रामकुमार श्रीवास उम्र 53 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना सूचक प्रहलाद कुमार श्रीवास पिता रामकुमार श्रीवास उम्र 36 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का हमराह अपने छोटा भाई नितेश कुमार श्रीवास के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि इसकी मां श्रीमति इंदा बाई श्रीवास पति रामकुमार श्रीवास उम्म्र 53 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का दिनाक 12/12/2025 के सुबह करीबन 10/00 बजे घर में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद होने से नाराज होकर बिना बताये कहीं चले गये है जिसका आसपास एव रिस्तेदारो के यहा पता किया पता नहीं चला है जिसकी हुलिया कद 05 फीट, रंग सांवली, बाल काला, चेहरा लम्बा, छत्तीसगढी भाषा बोलती है साड़ी पहनी है दूसरा गुम इंसान रामकुमार श्रीवास पिता स्व. गंगाराम श्रीवास उम्र 59 साल साकिन ग्राम रहेंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. प्रार्थी का पिता रामकुमार श्रीवास पिता स्व गंगाराम श्रीवास उम्र 59 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का दिनाक 12/12/2025 के सुबह करीबन 10/00 बजे घर में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद होने से नाराज होकर बिना बताये कही चले गये है जिसका आसपास एव रिस्तेदारो के यहा पता किया पता नहीं चला है जिसकी हुलिया कद 05 फीट 02 इंच, रंग सांवला, बाल सफेद, चेहरा लम्बा, हिन्दी छत्तीसगढी भाषा बोलता है पेन्ट शर्ट पहना है सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 85/2025, 86/2025 कायम कर पतासाजी में लिया गया गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती हैं1