*पति ने धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, पत्नी 3 साल के बेटे को लेकर पहुंची थानें* उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने पति पर धोखाधड़ी और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे यह बात छिपाकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ग्राम हरनी औसेरी थाना कैसरगंज जिला बहराइच निवासी जुनैद अहमद पुत्र स्वर्गीय ताज मोहम्मद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने फ़रायज जौजियत अदा करती रही। लेकिन पति जुनैद अहमद ने अपने बहनोई सरफुद्दीन, मां महरून, भाभी शहर बानो, भाई कमाल अहमद व रिश्तेदार जैनू की साठ गांठ से थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौठी निवासी रसीद की पुत्री के साथ दूसरी शादी कर ली है। जबकि पति सहित आदि के विरुद्ध मु०अ०सं० 119/25 अभियोग पंजीकृत है जो अवर खण्ड सिविल जज गोंडा में विचाराधीन है। महिला ने आज दिनांक 27/01/2026 को थाना कैसरगंज में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति सहित सभी सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी वह वकील अहमद कीरिपोर्ट
*पति ने धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, पत्नी 3 साल के बेटे को लेकर पहुंची थानें* उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने पति पर धोखाधड़ी और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने शादीशुदा
होने के बावजूद उससे यह बात छिपाकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ग्राम हरनी औसेरी थाना कैसरगंज जिला बहराइच निवासी जुनैद अहमद पुत्र स्वर्गीय ताज मोहम्मद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने
फ़रायज जौजियत अदा करती रही। लेकिन पति जुनैद अहमद ने अपने बहनोई सरफुद्दीन, मां महरून, भाभी शहर बानो, भाई कमाल अहमद व रिश्तेदार जैनू की साठ गांठ से थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौठी निवासी रसीद की पुत्री के साथ दूसरी शादी कर ली है। जबकि पति
सहित आदि के विरुद्ध मु०अ०सं० 119/25 अभियोग पंजीकृत है जो अवर खण्ड सिविल जज गोंडा में विचाराधीन है। महिला ने आज दिनांक 27/01/2026 को थाना कैसरगंज में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति सहित सभी सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी वह वकील अहमद कीरिपोर्ट
- सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा 🇮🇳 #aimim #asaduddinowaisi #sarejahanseachcha #owaisi #77thRepublicDay #RepublicDay #RepublicDay2026 #26january #hyderabad #india1
- Post by सकील अहमद1
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित को किया गया निर्देशिक आज दिनांक 28.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालय/मिशन शक्ति केन्द्र/शस्त्रागार का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं लॉकअप/बैरक/भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ सफाई/प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद में यूजीसी बिल के खिलाफ किया प्रदर्शन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन बहराइच। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई यूजीसी बिल के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरुवार को यूजीसी बल के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के बैनर तले एकत्र हुए परिषद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है।4
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित को किया गया निर्देशित आज दिनांक 28.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालय/मिशन शक्ति केन्द्र/शस्त्रागार का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं लॉकअप/बैरक/भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ सफाई/प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- भाई की किसी ने आधा किलो मछली खा गया तो भाई ने लगाई 112 पे कॉल1
- पटना के 1 हज़ार हिन्दू छात्र अपनायेंगे इस्लाम #ugc #patnauniversity #saidpurchatrawas #bihar #islam1
- श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा के कर्मचारियों में वेतन वृद्धि को लेकर हुवे आक्रोशित। प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल की वार्ता के बाद काम पर लोटे चीनी मिल कर्मी।लागभग तीन घण्टे तक रहा काम ठप्प।3 माह से वेतन वृद्धि नहीं होने पर मिल कर्मियों ने काम काज हुवा ठप्प। हर साल डेली वेज का पैसा बढ़ता था पैसा नहीं बढ़ने पर कर्मचारियों में उपजा आक्रोशित। आरोप है संविदा कर्मियों में केवल 41 आदमी का मनचाहा पैसा बढ़ाया गया और किसी का पैसा नहीं बढ़ाया गया। कैजुअल कमी जो आउटसोर्सिंग से आये हैं और न्यूनतम वेतन का भी पैसा बढ़ाया जाए। वार्ता के दौरान समझौता हुआ की ₹25 का अप्रूवल होकर आ चुका है प्रतिदिन के दर से। उसको ले लीजिए और शीघ्र ही ₹25 की वृद्धि 10 दिन के अंदर अप्रूवल करा कर सभी लोगों का पैसा बढ़ा दिया जाएगा। यानी ₹50 रोज कैजुअल संविदा दैनिक वेतन भोगी आउटसोर्सिंग सभी पर लागू होगा। बलजीत सिंह महामंत्री चीनी मिल नानपारा ने बताया प्रधान प्रबन्धक महेश कैथल के आश्वासन पर मिल कर्मियों ने काम शुरू कर दिया है।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, प्रशासन की सराहना बाराबंकी। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर श्री शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ब्लॉक प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने CHC टिकैतनगर, कंपोजिट विद्यालय विद्यानगर, आंगनवाड़ी विद्यानगर, जन आरोग्य सेंटर रानीमऊ तथा ग्राम पंचायत अरुआ में पंचायत भवन, आवास योजनाओं और अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया। अरुआ ग्राम पंचायत में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ भी किया गया। इसके साथ ही SHG विद्यानगर द्वारा संचालित विभिन्न स्टोरों का निरीक्षण कर महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि puredalai ब्लॉक में योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, जो अन्य ब्लॉकों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिवजीत कुमार, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, सीएम फॉलोइंग रुचि अवस्थी, क्षेत्र के विकास पंचायत अधिकारी सीएचसी विजय पटेल, डा यूनुस तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिला संवाददाता रवि गुप्ता के साथ।4