ब्रेकिंग न्यूज़ शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, प्रशासन की सराहना बाराबंकी। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर श्री शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ब्लॉक प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने CHC टिकैतनगर, कंपोजिट विद्यालय विद्यानगर, आंगनवाड़ी विद्यानगर, जन आरोग्य सेंटर रानीमऊ तथा ग्राम पंचायत अरुआ में पंचायत भवन, आवास योजनाओं और अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया। अरुआ ग्राम पंचायत में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ भी किया गया। इसके साथ ही SHG विद्यानगर द्वारा संचालित विभिन्न स्टोरों का निरीक्षण कर महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि puredalai ब्लॉक में योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, जो अन्य ब्लॉकों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिवजीत कुमार, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, सीएम फॉलोइंग रुचि अवस्थी, क्षेत्र के विकास पंचायत अधिकारी सीएचसी विजय पटेल, डा यूनुस तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिला संवाददाता रवि गुप्ता के साथ।
ब्रेकिंग न्यूज़ शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक के विकास कार्यों का किया निरीक्षण, प्रशासन की सराहना बाराबंकी। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के डायरेक्टर श्री शक्तिकांत सिंह ने puredalai ब्लॉक का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और ब्लॉक प्रशासन की कार्यशैली
की सराहना की। उन्होंने CHC टिकैतनगर, कंपोजिट विद्यालय विद्यानगर, आंगनवाड़ी विद्यानगर, जन आरोग्य सेंटर रानीमऊ तथा ग्राम पंचायत अरुआ में पंचायत भवन, आवास योजनाओं और अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया। अरुआ ग्राम पंचायत में फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ भी किया गया। इसके
साथ ही SHG विद्यानगर द्वारा संचालित विभिन्न स्टोरों का निरीक्षण कर महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि puredalai ब्लॉक में योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, जो अन्य ब्लॉकों के लिए प्रेरणास्रोत
है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शिवजीत कुमार, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, सीएम फॉलोइंग रुचि अवस्थी, क्षेत्र के विकास पंचायत अधिकारी सीएचसी विजय पटेल, डा यूनुस तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिला संवाददाता रवि गुप्ता के साथ।
- भोर की नींद में दहशत: जलते दीये से भड़की भीषण आग, पूरा घर स्वाहा, राशन-कपड़े व 20 हजार नकद राख बाराबंकी जनपद के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक घर में जल रहे दीये ने भीषण आग का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर लपटों में घिर गया। हादसे में घर में रखा सारा राशन, कपड़े, घरेलू सामान और लगभग 20 हजार रुपये की नगदी जलकर राख हो गई, जिससे पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया। जानकारी के अनुसार नहामऊ गांव निवासी सुशील पुत्र तुंगनाथ के घर में रोज़ की तरह दीया जल रहा था। अचानक दीये की लौ पास रखे कपड़ों में लग गई और देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। आग की तेज लपटें और धुएं को देख ग्रामीण नींद से जाग उठे और मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर राहत कार्य शुरू किया और तुरंत मसौली पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन परिवार की वर्षों की जमा-पूंजी पलभर में स्वाहा हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।1
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित को किया गया निर्देशित आज दिनांक 28.01.2026 को पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना मसौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त कार्यालय/मिशन शक्ति केन्द्र/शस्त्रागार का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं लॉकअप/बैरक/भोजनालय व थाना परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ सफाई/प्रबन्धन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक मसौली श्री अजय प्रकाश त्रिपाठी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।1
- बहराइच में हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर हंगामा, वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल बहराइच। जनपद बहराइच के जरवल ब्लॉक अंतर्गत जरवल रोड बस स्टैंड के पास हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। आरोप है कि यहां 6 जामुन और 1 नीम के पेड़ काटे गए, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर जब एक पत्रकार ने इस संबंध में वन विभाग के रेंजर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो आरोप है कि रेंजर द्वारा बार-बार फोन काट दिया गया और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। पत्रकार का दावा है कि इस प्रकरण से जुड़े ठोस साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। आरोपों के अनुसार भुट्टो ठेकेदार ने स्वयं स्वीकार किया है कि उनके द्वारा 6 जामुन और 1 नीम के पेड़ कटवाए गए। ठेकेदार का कथित बयान है कि इस संबंध में उनकी बात रेंजर शीतला प्रसाद (दारोगा) से हो चुकी थी और उन्हीं की अनुमति से पेड़ों की कटाई कराई गई। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी प्रकार की आपत्ति होने पर जुर्माना भरवा दिया जाएगा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इससे पूर्व भुन्डे पुरवा क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे 4 सागौन और 1 नीम के पेड़ कटवाए गए थे। बताया जाता है कि मौके पर रेंजर स्वयं पहुंचे थे, पेड़ों की नपाई कराई गई और ठेकेदार से धनराशि ली गई, लेकिन कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की कथित मिलीभगत से लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। एक ओर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के आरोप वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। फिलहाल इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब क्षेत्रवासियों की निगाहें उच्च अधिकारियों पर टिकी हैं कि क्या इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं।2
- Uttar Pradesh sarkar kaiserganj jila Bahraich gram Sumerpur yah supply Tanki ka pani hai jo Sarkar de rahi hai1
- UGC पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान "UGC में दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे न।"1
- welcome All members1
- पटना के 1 हज़ार हिन्दू छात्र अपनायेंगे इस्लाम #ugc #patnauniversity #saidpurchatrawas #bihar #islam1
- *पति ने धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, पत्नी 3 साल के बेटे को लेकर पहुंची थानें* उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने पति पर धोखाधड़ी और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे यह बात छिपाकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ग्राम हरनी औसेरी थाना कैसरगंज जिला बहराइच निवासी जुनैद अहमद पुत्र स्वर्गीय ताज मोहम्मद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने फ़रायज जौजियत अदा करती रही। लेकिन पति जुनैद अहमद ने अपने बहनोई सरफुद्दीन, मां महरून, भाभी शहर बानो, भाई कमाल अहमद व रिश्तेदार जैनू की साठ गांठ से थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौठी निवासी रसीद की पुत्री के साथ दूसरी शादी कर ली है। जबकि पति सहित आदि के विरुद्ध मु०अ०सं० 119/25 अभियोग पंजीकृत है जो अवर खण्ड सिविल जज गोंडा में विचाराधीन है। महिला ने आज दिनांक 27/01/2026 को थाना कैसरगंज में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति सहित सभी सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी वह वकील अहमद कीरिपोर्ट4
- welcome1