Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mohammad Nadir Uttar Pradesh sarkar kaiserganj jila Bahraich gram Sumerpur yah supply Tanki ka pani hai jo Sarkar de rahi hai
Raja Hindustani
Mohammad Nadir Uttar Pradesh sarkar kaiserganj jila Bahraich gram Sumerpur yah supply Tanki ka pani hai jo Sarkar de rahi hai
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बहराइच में हरे-भरे पेड़ों की कटाई पर हंगामा, वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल बहराइच। जनपद बहराइच के जरवल ब्लॉक अंतर्गत जरवल रोड बस स्टैंड के पास हरे-भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। आरोप है कि यहां 6 जामुन और 1 नीम के पेड़ काटे गए, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर जब एक पत्रकार ने इस संबंध में वन विभाग के रेंजर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो आरोप है कि रेंजर द्वारा बार-बार फोन काट दिया गया और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। पत्रकार का दावा है कि इस प्रकरण से जुड़े ठोस साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। आरोपों के अनुसार भुट्टो ठेकेदार ने स्वयं स्वीकार किया है कि उनके द्वारा 6 जामुन और 1 नीम के पेड़ कटवाए गए। ठेकेदार का कथित बयान है कि इस संबंध में उनकी बात रेंजर शीतला प्रसाद (दारोगा) से हो चुकी थी और उन्हीं की अनुमति से पेड़ों की कटाई कराई गई। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी प्रकार की आपत्ति होने पर जुर्माना भरवा दिया जाएगा। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इससे पूर्व भुन्डे पुरवा क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे 4 सागौन और 1 नीम के पेड़ कटवाए गए थे। बताया जाता है कि मौके पर रेंजर स्वयं पहुंचे थे, पेड़ों की नपाई कराई गई और ठेकेदार से धनराशि ली गई, लेकिन कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की कथित मिलीभगत से लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। एक ओर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस तरह के आरोप वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। फिलहाल इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब क्षेत्रवासियों की निगाहें उच्च अधिकारियों पर टिकी हैं कि क्या इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं।2
- Uttar Pradesh sarkar kaiserganj jila Bahraich gram Sumerpur yah supply Tanki ka pani hai jo Sarkar de rahi hai1
- 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 یوم جمہوریہ کی مبارکباد गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद Happy Republic Day #AIMIM #AsaduddinOwaisi #77thRepublicDay #RepublicDay #RepublicDay20261
- Post by शिवम सोलंकी बाराबंकी1
- Post by ━━╬٨ـﮩﮩ❤٨ـﮩﮩـ╬━❤️❥❥═══ 🅚🅡🅘🅢🅗🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡══1
- मुंबई में हुआ हवाई जहाज क्रॉस दिनांक 28.1.261
- Post by सकील अहमद1
- *पति ने धोखा देकर रचाई दूसरी शादी, पत्नी 3 साल के बेटे को लेकर पहुंची थानें* उत्तर प्रदेश के बहराइच थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने पति पर धोखाधड़ी और दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने शादीशुदा होने के बावजूद उससे यह बात छिपाकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार ग्राम हरनी औसेरी थाना कैसरगंज जिला बहराइच निवासी जुनैद अहमद पुत्र स्वर्गीय ताज मोहम्मद के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी। महिला अपने फ़रायज जौजियत अदा करती रही। लेकिन पति जुनैद अहमद ने अपने बहनोई सरफुद्दीन, मां महरून, भाभी शहर बानो, भाई कमाल अहमद व रिश्तेदार जैनू की साठ गांठ से थाना कैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरौठी निवासी रसीद की पुत्री के साथ दूसरी शादी कर ली है। जबकि पति सहित आदि के विरुद्ध मु०अ०सं० 119/25 अभियोग पंजीकृत है जो अवर खण्ड सिविल जज गोंडा में विचाराधीन है। महिला ने आज दिनांक 27/01/2026 को थाना कैसरगंज में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पति सहित सभी सहयोगियों के खिलाफ उचित धाराओं में प्राथमिकी वह वकील अहमद कीरिपोर्ट4