Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bijendar kumar
More news from बिहार and nearby areas
- तिलंगही पेट्रोल पंप के पास प्रतिबंधित मांस के साथ युवक पकड़ा गया, वीडियो वायरल बैरिया थाना क्षेत्र के नौतन खड्डा मुख्य मार्ग पर तिलंगही पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बाइक समेत थाने ले गई। पकड़े गए युवक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बरोहिया गांव निवासी मुन्ना मुस्ताक (25) के रूप में हुई है। युवक के पास से बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद की गई है। संदिग्ध मांस को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बैरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा शराब पीने की भी पुष्टि हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।1
- विद्यालय परमहंस विद्या भवन तरयालच्छीराम में आयोजित स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव समारोह की प्रमुख झलकियां... उक्त का कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री माननीय दिनेश शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक आदरणीय अनिल जी भाई साहब का पाथेय उपस्थित समस्त जनता जनार्दन को प्राप्त हुआ।।1
- darindo ki haiwaniyat ke wajah se 12sal ki masum bani ma1
- राजगीर तैयार है भव्य मकर मेले के लिए, कुश्ती से महाआरती तक, राजगीर मकर मेला में दिखेगा संस्कृति का महासंगम। (शंकर कुमार सिन्हा, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार, नालंदा बिहार।) नालंदा 13 जनवरी 2026-राजगीर (नालंदा) : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में राजगीर मकर मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कल किया जाएगा। मेला को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं।राजगीर मकर मेला का आयोजन मेला थाना परिसर में किया जाता है, जहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन एवं सुविधा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। मेले के दौरान कुश्ती एवं सजी-सजी तांगा प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, प्रसिद्ध कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा संत समागम यात्रा, ब्रह्मकुंड में महाआरती, पतंग प्रतियोगिता, कृषि मेला, व्यंजन मेला तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन आयोजनों को लेकर मेला परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि मकर मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।राजगीर मकर मेला को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।2
- हम चाहते हैं — 🛕 मंदिर बने 🙏 भक्त आएँ 🧑🍳 रोज़गार चले 🚓 व्यवस्था मजबूत हो तीनों एक साथ। अवरोध कहीं ना हो #ViratRamayanMandir #ShivlingAastha #VyavasthaSudhar #TempleConstruction #ShraddhaluAurRozgar #BiharAdministration #जनहित #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- trending shorts video trending vairal shorts1
- Ahemdabad sain house1
- बगही रतनपुर पंचायत के 13 वर्षीय छात्र लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार बैरिया थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 स्थित बगही तमोलिया टोला निवासी भोला मियां का 13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दानिश बीते 3 जनवरी 2026 से रहस्यमय ढंग से लापता है। दानिश सातवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार के दोपहर करीब तीन बजे परिजनों के अनुसार, बच्चे के अचानक लापता होने के बाद से परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों ने बताया कि इस संबंध में बैरिया थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई गई है। दानिश के लापता होने से पूरे परिवार में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि कई दिनों से वे बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। स्थानीय लोगों ने भी बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।1
- firojabad shadi ke 11sal bitne ke bad patni ne premi sang milkar pati ki hatya kar diya1