Shuru
Apke Nagar Ki App…
सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत में बुधवार को लगा जन जागरूकता शिविर सह रक्तदान शिविर,पहुंचे सैकड़ों लोग। दर्जनों ने किया रक्तदान।
Shambhu sharan
सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत में बुधवार को लगा जन जागरूकता शिविर सह रक्तदान शिविर,पहुंचे सैकड़ों लोग। दर्जनों ने किया रक्तदान।
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran👏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran🙏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran👏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran🙏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran👏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran🙏2 hrs ago
- User6811Kalyanpur, Purbi Champaran🙏2 hrs ago
More news from बिहार and nearby areas
- सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत में बुधवार को लगा जन जागरूकता शिविर सह रक्तदान शिविर,पहुंचे सैकड़ों लोग। दर्जनों ने किया रक्तदान।1
- Post by SUDHANSU KUMAR1
- पिपरा महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर छापा, बिना रजिस्ट्रेशन वर्षों से चल रहा था अस्पताल, नारकोटिक दवाएं जप्त पिपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पिपरा महावीर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर जिला प्रशासन और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल कई वर्षों से बिना वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था, इसके बावजूद यहां धड़ल्ले से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान अस्पताल में डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रुबी कुमारी (MBBS, DGO), डॉ. चंदन कुमार (MS ऑर्थो), डॉ.के के. झा (MBBS, MS) और डॉ. मोहम्मद कमरूज्जमा (BAMS) जैसे डॉक्टरों के बैठने और इलाज करने की पुष्टि हुई। जांच के दौरान अस्पताल परिसर में संचालित दवा दुकान से नारकोटिक श्रेणी की दवाओं सहित बड़ी मात्रा में दवाइयाँ पाई गईं। जिला से आए ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी पूरी टीम ने दवाओं की बारीकी से जांच की और विशेष जांच के लिए सभी दवाइयों को जब्त कर मोतिहारी भेज दिया। छापेमारी के वक्त अस्पताल में इलाजरत मरीज भी मौजूद थे, जिनका दृश्य मौके पर कैमरे में कैद हुआ है। वहीं इस पूरे मामले पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालन और नियमों के खिलाफ दवाओं की बिक्री को लेकर गंभीर जांच की जा रही है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला का मामला, पुलिस जांच में जुटी नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा बंगला टोला निवासी पप्पू कुमार (18) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे उसका शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया कोठी फार्म के सरहद में मिला। यह स्थान मृतक के घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर है। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पप्पू कुमार की हत्या चाकू से की गई है। मृतक खड्डा बंगला टोला, वार्ड संख्या-1 निवासी छोटेलाल साह का पुत्र था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लेगी। परिजनों के अनुसार, पप्पू कुमार अपने ग्रामीण सुजीत साह के साथ बाइक से घूमने निकला था। वह तीन दिन पहले ही नेपाल के काठमांडू से लौटा था, जहां वह मेहंदी लगाने का काम करता था। घटना वाले दिन बुधवार सुबह उसके पिता छोटेलाल साह मछली मारने के लिए सनसेरिया गांव गए हुए थे। दोपहर करीब दो बजे पप्पू सुजीत साह के साथ बाइक से घर से निकला। लगभग एक घंटे बाद पप्पू के मोबाइल फोन से उसकी छोटी बहन पम्मी कुमारी के नंबर पर कॉल आया। यह कॉल हरदिया फार्म सरहद में घास काट रही महिलाओं ने किया था। महिलाओं ने बताया कि जिस युवक का मोबाइल है, उसे चाकू मार दिया गया है और उसने ही इस नंबर पर फोन करने को कहा था। सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पम्मी कुमारी ने तुरंत अपने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां युवक की हालत गंभीर थी और उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।4
- बेतिया नगर निगम की महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया मुख्य अतिथि के रूप मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना द्वारा बेतिया राज कचहरी मैदान मे विकसित भारत @ 2047' विषय पर दिनांक 24 से 28 जनवरी, 2026 तक आयोजित पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जन- जागरूकता अभियान की सफलता पर महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया ने केंद्र सरकार की सराहना की। 28.01.2026.1
- बेतिया में दिन दहाड ़ े चाकूबाजी, एक युवक की मौत, इलाके मे ं मचा हड़कंप #bettianews #biharnewslive #Bettiahp... और2
- *प्रशासन मौन, सड़कें बर्बाद, जनता बेहाल* मैनाटांड़ थाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग ईंट लदे ट्रैक्टरों का अवैध खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि ये ट्रैक्टर मैनाटांड़ से निकलकर बेतिया जिला तक बेखौफ दौड़ रहे हैं, लेकिन हैरत की बात यह है कि अब तक न तो थाना स्तर पर और न ही परिवहन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई होती दिख रही है।1
- bettiha1