Shuru
Apke Nagar Ki App…
अंबेडकर नगर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - भव्य - नव्य - दिव्य श्रवण धाम महोत्सव का करेंगे शुभारंभ... दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है श्रवण धाम स्थल #ambedkarnagar_news
ABN News Plus
अंबेडकर नगर आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - भव्य - नव्य - दिव्य श्रवण धाम महोत्सव का करेंगे शुभारंभ... दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है श्रवण धाम स्थल #ambedkarnagar_news
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- पुलिस का 'असली खेल': बरामदगी की लिस्ट में टीवी-बर्तन, और गाड़ी में भर ले गए करोड़ों का सोना!1
- हमारे बड़े भैया सांसद प्रवीण निषाद पूर्व संसद संत कबीर नगर आपका प्यार दुलार ऐसा ही बना रहे आपका ताहे दिल से धन्यवाद 🙏🙏1
- आजमगढ़ में गौशाला से गौतस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूरनमल यादव और तेजप्रताप शाही हैं। आरोपी पिकअप वाहन में गौवंश ले जा रहा था। तेजप्रताप शाही गौशाला का केयरटेकर है, जो गौवंश की तस्करी करवा रहा था। सोचिये कोई उर्दू नाम वाला होता तो क्या होता🤔1
- Majlis.अंजुमन फ़रोगे अजा के सेक्रेटरी व पूर्व प्रधान के चालीसवे की मजलिस में उमड़ी भीड़। खुरासन रोड। मौलाना कामरान हैदर ने कहा कि अहलेबैत की मोहब्बत में जो मरता है वह हमेशा जिंदा रहता है। वह शहीद कहलाता है। चेहरा दिल की किताब होता है। यह बाते बृहस्पति वार को मौलाना कामरान हैदर ने आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावा गांव में आयोजित मजलिस में कहा। उन्होंने कहा कि आज से चौदह साल पूर्व यह बता दिया गया था कि हराम और हलाल क्या होता है। अब उसी के लिए डीएनए का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए जो शब्द शूट करे वहीं कह ना चाहिए। जिस मजलिस में अली का जिक्र न हो वह मजलिस नहीं होता है उसे कुछ और कहते है। आज इंसान एक दूसरे का हक मारने की कोशिश कर रहा है। इस तरह की चीजों से लोगो को दूर रहना चाहिए। मौलाना ने अपने डेढ़ घंटे मजलिस के दौरान समाज में अच्छाइयों और बुराइयों पर उनका ध्यान केंद्रित रहा। मजलिस शुरू होने से पूर्व शायर रेहान आज़मी, मोहम्मद हसनैन लेखपाल, जफर आज़मी, जोहे र अकबरपुरी, शबिहुल हसन, जीशान आज़मी, सहर अर्शी जौनपुरी ने पेशख्वानी किया। संचालन सागर आज़मी ने किया। डाक्टर कासिफ अब्बास और सैय्यद जाफर रजा ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर डाक्टर कासिफ अब्बास, मौलाना वसी मोहमद खान ,सैय्यद जफर अब्बास एडवोकेट, मिशम, रिजवान, मौलाना शकील फ़राज़, मोहम्मद हाशिम, जैगम आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।2
- बदलापुर में सरकारी पशु अस्पताल पर सवाल: कथित गलत इलाज से गर्भस्थ बछड़े की मौत, पशुपालक ने पुलिस से की शिकायत जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। कथित रूप से गलत जांच और उपचार के चलते एक गर्भवती गाय ने सात माह के मृत बछड़े को जन्म दिया, जिससे पशुपालकों में आक्रोश फैल गया है। कुशहा द्वितीय गांव निवासी सुभाष गुप्ता उर्फ भोला ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपनी गाय का गर्भ परीक्षण कराने घनश्यामपुर स्थित पशु अस्पताल गए थे। आरोप है कि वहां मौजूद चिकित्सक ने बिना समुचित जांच किए गाय को गर्भवती न बताते हुए बच्चेदानी में गांठ होने की बात कही और उसी आधार पर इलाज शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार लगातार तीन दिनों तक गलत उपचार चलता रहा। गुरुवार को स्थिति उस समय बिगड़ गई जब गाय ने लगभग सात महीने के मृत बछड़े को जन्म दिया। इस घटना से पशुपालक परिवार सदमे में है, वहीं गाय की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण पशु अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए और जिम्मेदार चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर सही जांच और उपचार किया गया होता तो गर्भस्थ बछड़े की जान बचाई जा सकती थी। पीड़ित पशुपालक ने घनश्यामपुर पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने भी उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाने की अपील की है, ताकि भविष्य में पशुपालकों को इस तरह की लापरवाही का सामना न करना पड़े।1
- *आज दिनांक 08.01.2026 को थाना दुधारा पुलिस द्वारा गोकशों से हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करने तथा उनके के पास 02 अदद .315 बोर अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा, 02 अदद चाकू बरामद होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दी गयी बाइट।*4
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1
- *तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो युवक घायल* , *सुजागंज चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह की तत्परता से बची जान* अयोध्या/रुदौली शुजागंज क्षेत्र के हापा तिराहा पर गुरुवार लगभग 8 बजे तेज रफ्तार बाइक फिसलने से उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में एक युवक के मुंह में गंभीर चोटें आईं, जबकि दूसरे को हल्की-फुल्की चोटें लगीं। घटना के समय कुछ ही दूरी पर शुजागंज चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के तहत चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। हादसे की आवाज सुनते ही चौकी प्रभारी व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सड़क से उठाया। चौकी प्रभारी ने तुरंत पीआरबी 923 को सूचना देकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भिजवाया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सुरक्षित पुलिस चौकी भिजवाकर घायलों के परिजनों को सूचना दी गई।1
- जीते पदाधिकारियों के बधाई का सिलसिला दिन भर चला1