Shuru
Apke Nagar Ki App…
"दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"
MAKKI TV NEWS
"दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- आजमगढ़ में गौशाला से गौतस्करी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूरनमल यादव और तेजप्रताप शाही हैं। आरोपी पिकअप वाहन में गौवंश ले जा रहा था। तेजप्रताप शाही गौशाला का केयरटेकर है, जो गौवंश की तस्करी करवा रहा था। सोचिये कोई उर्दू नाम वाला होता तो क्या होता🤔1
- Majlis.अंजुमन फ़रोगे अजा के सेक्रेटरी व पूर्व प्रधान के चालीसवे की मजलिस में उमड़ी भीड़। खुरासन रोड। मौलाना कामरान हैदर ने कहा कि अहलेबैत की मोहब्बत में जो मरता है वह हमेशा जिंदा रहता है। वह शहीद कहलाता है। चेहरा दिल की किताब होता है। यह बाते बृहस्पति वार को मौलाना कामरान हैदर ने आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चमावा गांव में आयोजित मजलिस में कहा। उन्होंने कहा कि आज से चौदह साल पूर्व यह बता दिया गया था कि हराम और हलाल क्या होता है। अब उसी के लिए डीएनए का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए जो शब्द शूट करे वहीं कह ना चाहिए। जिस मजलिस में अली का जिक्र न हो वह मजलिस नहीं होता है उसे कुछ और कहते है। आज इंसान एक दूसरे का हक मारने की कोशिश कर रहा है। इस तरह की चीजों से लोगो को दूर रहना चाहिए। मौलाना ने अपने डेढ़ घंटे मजलिस के दौरान समाज में अच्छाइयों और बुराइयों पर उनका ध्यान केंद्रित रहा। मजलिस शुरू होने से पूर्व शायर रेहान आज़मी, मोहम्मद हसनैन लेखपाल, जफर आज़मी, जोहे र अकबरपुरी, शबिहुल हसन, जीशान आज़मी, सहर अर्शी जौनपुरी ने पेशख्वानी किया। संचालन सागर आज़मी ने किया। डाक्टर कासिफ अब्बास और सैय्यद जाफर रजा ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर डाक्टर कासिफ अब्बास, मौलाना वसी मोहमद खान ,सैय्यद जफर अब्बास एडवोकेट, मिशम, रिजवान, मौलाना शकील फ़राज़, मोहम्मद हाशिम, जैगम आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।2
- प्रयागराज में स्थित कल्याण ज्वेलर्स में महिलाओं ने चुराए 14 लाख का जेवर1
- झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही के कारण हुई युवक की मौत, बिना पंजीयन चल रहा चंद्रापाली क्लीनिक सील। संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में राजेसुल्तानपुर बाजार में झोलाछाप चिकित्सक की घोर लापरवाही के चलते एक और व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। बिना पंजीयन संचालित हो रहे चंद्रा पाली क्लीनिक में गलत इलाज के कारण ट्रक चालक की मौत हो गई।बीती गुरुवार की रात इटावा जनपद के भरथना तहसील क्षेत्र निवासी ट्रक चालक राम राकेश यादव (55 वर्ष) पुत्र रामस्वरूप की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह अपना वाहन खड़ा कर इलाज के लिए राजेसुल्तानपुर बाजार स्थित चंद्रा पाली क्लीनिक पहुंचा। आरोप है कि क्लीनिक संचालक झोलाछाप चिकित्सक ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजेसुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। मामले की शिकायतों के बाद जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदयचंद यादव स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बिना पंजीयन चल रहे अस्पताल को सील कर दिया।बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की मौत के बाद क्लीनिक संचालक रात में ही फरार हो गया। पुलिस अब तक तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही भी ऐसी घटनाओं के लिए कम जिम्मेदार नहीं है। जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई कभी-कभार ही होती है और वह भी सिर्फ अस्पताल सील करने तक सीमित रह जाती है। मुकदमा दर्ज कराने में महीनों लग जाते हैं, जिससे आरोपी दूसरे स्थान पर दोबारा अपना अवैध संचालन शुरू कर देते हैं। जांच और कार्रवाई का सिलसिला सील के बाद भी अधर में लटका रहता है, जिससे ऐसी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।3
- सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा किया गया प्रदर्शन...! #daljeetsinghjournalist #दलजीतसिंहन्यूज़रिपोर्टर #पोस्टवायरलシ #मऊ #maunews #MAU #reelsvideoシ #वीडियोवायरलシ #वायरलवीडियोシ #VistaarNews #viralvideoシ #maupolice1
- कैसे नहीं मिलेगा आरक्षण और कौन खा लेगा हमारा हक हिस्सा अधिकार लेकिन उसके लिए सभी 17 अतिपिछड़ी जातियों को एकजुट और सचेत होना पड़ेगा और इस आवाज को शासन प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना पड़ेगा,न कि अलग-अलग गुटों में बंटकर हंसी का पात्र बनने से आरक्षण मिल जाएगा।1
- बिल्थरारोड। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए क्षेत्र के भदौरा तरछापार गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब असहाय लोगों को समाजसेवी ने 150 कम्बल ,50 साल वितरण किया। इस मौके पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी श्रीमती शारदा देवी पत्नी रामअशीष यादव ने कहा गरीब ,असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। और समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर अमिर चन्द, अरविन्द यादव (पिन्टू), राघवेन्द्र, रामजगत रिंकू यादव, रामजगत यादव, देवी यादव, रिंकू नगेन्द्र यादव, सेवरु यादव, रमेश, जोगिन्द भाई आदि मौजूद रहे।4
- "दिल्ली सरकार की तानाशाही! देर रात दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज़ इलाही मस्जिद पर बुलडोज़र चलाकर उसे ढहा दिया गया। पवित्र ढांचे पर बुलडोज़र चलता देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।" #Delhi #TurkmanGate #MasjidDemolition #DelhiGovernment #BreakingNews #DelhiPolice #Justice #ViralNews #OldDelhi #DargahFaizIlahi #Bulldozer #HumanRights #MinorityRights #DelhiNews #Emergency #HighAlert #JusticeForMasjid #StopBulldozer #DelhiHighCourt #SocialJustice #LocalNews #Protest #DelhiDiaries #TurkmanGateNews"1