Shuru
Apke Nagar Ki App…
चलों टांकोरी झाँसी - 03 जनवरी 2026 को - जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया शिवकन्या कुशवाहा जी के दिशा-निर्देश पर पूरे देश में प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती बड़े धूमधाम से प्रत्येक जिले के कस्बे और घरों में मनाई जाएगी। इसी उपलक्ष्य में झांसी जिले के बबीना विधानसभा अंतर्गत ग्राम टांकोरी में दिनांक 3 जनवरी 2026 को बड़े धूमधाम से जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर श्रीमती संतोष लोधी जी और माननीय सतीश जतारिया, पूर्व विधायक बबीना, झाँसी होंगें। अतः आप सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूँ कि भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं🙏 निवेदक जिला एवं विधानसभा यूनिट झाँसी
Radhika Narayan
चलों टांकोरी झाँसी - 03 जनवरी 2026 को - जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया शिवकन्या कुशवाहा जी के दिशा-निर्देश पर पूरे देश में प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती बड़े धूमधाम से प्रत्येक जिले के कस्बे और घरों में मनाई जाएगी। इसी उपलक्ष्य में झांसी जिले के बबीना विधानसभा अंतर्गत ग्राम टांकोरी में दिनांक 3 जनवरी 2026 को बड़े धूमधाम से जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर श्रीमती संतोष लोधी जी और माननीय सतीश जतारिया, पूर्व विधायक बबीना, झाँसी होंगें। अतः आप सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूँ कि भारी से भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं🙏 निवेदक जिला एवं विधानसभा यूनिट झाँसी
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- UP - उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर | #viral #crimestory1
- एक्सेल आई टी स्कूल ठंडी सड़क के कार्यक्रम में एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन, समाज सेविका राधिका वानखड़े एवं स्कूल का समस्त उपस्थित स्टाफ।1
- मैं अकेले क्यों देखूं तुम भी देखो तुम भी जलो#😂🤣🤪🥹#हंसो हंसो लाइक कमेंट सब्सक्राइब करो1
- *इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।2
- डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश *डबरा में बढ़ता बदमाशों का आतंक, एक बार फिर बदमाशी की रील बनाकर की वायरल, दर्जन भर बदमाश कर रहे एक युवक की मारपीट, कमल टॉकीज रोड की है पूरी घटना, रील बनाकर सोशल मीडिया पर की अपलोड, जोगिंदर रोड स्थित जिम के बाहर की वीडियो, माफिया ग्रुप डबरा के पेज से हुई अपलोड , हर रोज लगा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा , रोड के दोनों और बनाई गई है पुलिस चौकी लेकिन प्रभारी रहते हैं नदारत , सिटी थाना क्षेत्र का मामला1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- दतिया कलैक्टर की एक अनोखी पहल दतिया कलैक्टर से हर किसी को कुछ न कुछ सिखाना चाहिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अनूठी पहल— ♻️ कबाड़ से कमाल: कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े की अनूठी पहल, अनुपयोगी एम्बुलेंस बनी ‘रेन-बसेरा’ कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने नवाचार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अस्पताल परिसर में अनुपयोगी पड़ी एम्बुलेंस को ‘रेन-बसेरा’ में परिवर्तित कराया तथा फीता काटकर रेन-बसेरा का शुभारंभ किया। इस अभिनव पहल से जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को सर्दी के मौसम में बैठने एवं ठहरने की सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें प्रतीक्षा के दौरान राहत मिलेगी। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के नवाचारों से जहां एक ओर आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, वहीं दूसरी ओर अनुपयोगी सामग्री का सार्थक और बेहतर उपयोग भी सुनिश्चित होता है। #swapnilwankhadeias #CollectorDatia #दतिया #CollectorInitiative #कबाड़_से_कमाल #RainBasera #DistrictAdministration #publicwelfare #datia #MadhyaPradesh #नवाचार #जनहित #DistrictHospitalDatia1
- एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन की बाइट।1
- सुनेगा भाई गिरीश का गाना#😂🤣🤪🥹#सभी लोग हंसते मुस्कुराते रहो अपने परिवार के साथ1