Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्रयागराज संगम माघ मेला आने वालों के लिए सावधान सूचना मेले में इस समय सक्रिय चोर पकड़े जा रहे हैं। कुछ को 112 पुलिस के हवाले किया गया है। कृपया सतर्क रहें, आसपास ध्यान रखें और संदिग्ध लोगों से सावधान रहें। #प्रयागराज #माघमेला #सावधान #जनहित #Breaking #Alert #PublicNotice
संदेश आज
प्रयागराज संगम माघ मेला आने वालों के लिए सावधान सूचना मेले में इस समय सक्रिय चोर पकड़े जा रहे हैं। कुछ को 112 पुलिस के हवाले किया गया है। कृपया सतर्क रहें, आसपास ध्यान रखें और संदिग्ध लोगों से सावधान रहें। #प्रयागराज #माघमेला #सावधान #जनहित #Breaking #Alert #PublicNotice
More news from Kaushambi and nearby areas
- नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य अटल स्मृति सम्मेलन, अटल जी के विचारों को किया गया नमन भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर नेवादा ब्लॉक परिसर में भव्य “अटल स्मृति सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य जी ने की, संचालन दीपचंद्र दिवाकर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा रहे तथा अभियान जिला सह-संयोजक की भूमिका उमेश केसरवानी ने निभाई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक (शहर पश्चिमी, प्रयागराज) मा० सिद्धार्थनाथ सिंह जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि को गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान किया। अपने संबोधन में सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिद्धार्थनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जयसिंह पटेल, शैलेश सिंह पटेल, अतुल द्विवेदी, नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्षा कविता पासी सहित बड़ी संख्या में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व चायल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के पथ पर चलने का संकल्प लिया गया तथा श्रद्धेय अटल जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन अर्पित किया गया। 🔹 Twitter/X Hashtags #AtalSmritiSammelan #AtalJayanti #AtalBihariVajpayee #BharatRatnaAtalJi #AtalVichar #NevadaBlock #Chayal #Kaushambi #BJPUttarPradesh #BJP #SiddharthNathSingh #DharmRajMaurya #SandeepMishra #UmeshKesarwani #KamleshKumarGautam #SanjayKumarGupta #ChakreshMishra #KavitaPasi #DeendayalUpadhyay #ShyamaPrasadMukherjee #NationBuilding #RashtraSeva1
- प्रयागराज *कीर्तिशेष पिताश्री जनकवि कैलाश गौतम स्मृति १४ वां राष्ट्रीय काव्य कुंभ समारोह 2025को,हिन्दुस्तानी एकेडमी सभागार,सिविल लाइंस प्रयागराज। पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास 'नीरज' जी के सम्मान से शुरू हुई यह श्री परंपरा कल देश के वरिष्ठ,लोकप्रिय एवं जन सरोकारों को जीने वाले कवि आदरणीय जमुना प्रसाद उपाध्याय जी(अयोध्या ) के सम्मान तक पहुंचेगी तथा साथ ही देश के अन्य प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध रचनाकारों का भी सम्मान होगा। देश के विभिन्न प्रांतो से ऐसे कई रचनाकार आएंगे जिन्होंने देश-विदेश में अपनी कविता से सिद्धि-प्रसिद्धि पाई है एवं साहित्य जगत को प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय किया है। साहित्यिक-सांस्कृतिक लोक-मंगल की सकारात्मकता-सद्भावना से सराबोर लोक भाषा सेवी एवं युवा रचनाकार भी जिसमें प्रयागराज की भागीदारी भी होगी अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे और कुछ विशिष्ट रचनाकारों और विभूतियों का सम्मान भी होगा। आप सादर-सप्रेम आमंत्रित हैं। आपकी स्नेहिल एवं आत्मीय उपस्थिति हमारा संबल और प्रतिष्ठा है। ईश्वर की कृपा बनी रहे। सादर आभार एवं प्रणाम।।1
- प्रयागराज क्रिसमस पर्व पर नाजरेथ हास्पिटल में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार. फादर विपिन पाल ने क्रिसमस पर दिया संदेश, सर्वधर्म संभाव पर दिया जोर, गंगा जमुनी तहजीब को बताया उन्होंने प्रयागराज की मिसाल। क्रिसमस पर दी गई बधाईया। पवनदेव, लोकप्रिय टीवी पत्रकार, प्रयागराज।1
- RFid क्या है🤔🤨| RFID CARD MATA VAISHNO DEVI| #VaishnoDevi #Rfid #rfidcard #वैष्णोदेवीं #matavaishnodevi1
- Khabar@prayagraj #हमारा देश सच में विश्वगुरु बन गया#1
- रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौरा और रोला गांव में शुरू हुआ रास्ता निर्माण कार्य जनता से किया हुआ वादा महज 12 घंटे में किया पूरा ऐसे हैं पूर्व विधायक राकेश सिंह कीचड़ मुक्त अभियान के तहत सहजौरा–रोल गांव में 12 घंटे में शुरू हुई सड़क निर्माण प्रक्रिया पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह का यह त्वरित कदम उनके जनसेवा के प्रति समर्पण और विकासशील सोच को दर्शाता है। Rakesh Singh1
- ‼️राजनीति के चाणक्य पिंटू द्विवेदी‼️ कौशाम्बी व चित्रकूट जनपद की राजनीति में रणनीति, संगठन और जनसरोकार का मजबूत नाम— मऊ मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि पिंटू द्विवेदी। पर्दे के पीछे रहकर संगठन को मजबूती, जनसमस्याओं के समाधान और प्रशासन से प्रभावी समन्वय उनकी पहचान है। राजनीतिक गलियारों में उन्हें राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। #PintuDwivedi #MauManikpur #Kaushambi #Chitrakoot #PoliticalChanakya #VidhayakPratinidhi #UPPolitics #JanSewa #StrongLeadership #GroundPolitics #PublicConnect #BJPUP #PoliticsNews #RegionalPolitics1
- prayagraj ward number 100 atala atar suiya1
- स्लग....क्रिसमस मिलन 2025: इलाहाबाद डायोसीज ने आयोजित की सद्भावना की वार्षिक सभा* एंकर....प्रयागराज रोमन कैथोलिक डायोसीज ऑफ इलाहाबाद ने आज मेंट जोसेफ कॉलेज, प्रयागराज में अपने वार्षिक क्रिसमन मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर उत्सव, माहचर्य और सामुदायिक सौहार्द की भावना का जश्न मनाया। इलाहाबाद के विशप, मोस्ट रेवरेंड लुईस मस्करेनहास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन, न्यायपालिका, विधायिका के साथ शहर के विभिन अधिकारी व गणमान्य व विशिष्ट अतिथि लोग मौजूद रहे। यह सभा चर्च और अन्य दूसरे समुदाय के बीच सहयोग के बंधन को मजबूत करने और आभार व्यक्त करने का एक अवसर थी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद खुशनुमा क्रिसमस कैरल्स की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात्, मोस्ट रेव, लुईस मस्करेनहास ने शांति, सेवा और मद्भावना के मूल्यों को दर्शाते हुए एक विशेष क्रिसमस संदेश दिया। अपने संबोधन में, विशप मस्करेनहास ने अतिथियों के निरंतर महयोग और समर्थन के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'हम अपने प्रशासनिक अग्रणियों, पुलिस अधिकारियों, न्यायपालिका के सदस्यों, नागरिक सेवकों, प्रेस एवं मीडिया और सभी जनप्रतिनिधियों के दृढ साझेदारी के लिए अत्यंत आभारी हैं। आपका यह समर्पण हमारे ममस्त समुदाय की भलाई और शांतिपूर्ण प्रगति सुनिश्चित करता है. और हम इस सहयोगात्मक संबंध को गहराई से महत्व देते हैं।" बाइट....विपिन डिसूजा,फादर, नाजरेथ हास्पिटल,प्रयागराज। बाइट...हर्ष वाजपेई,विधायक,शहर उत्तरी, प्रयागराज। बाइट...लुईस मस्करेनहास,विशप,प्रयागराज। रिपोर्ट....पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।4