*69 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का खेड़ा में हुआ शुभारंभ* *रविवार को खेडा के शिव भगवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उद्घाटन हुआ* *प्रतियोगिता में17 से 19 वर्ष के छात्र ले रहे हैं भाग* *निदेशक भीकम चन्द शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में* *साॅफ्टबाॅल,नेटबाॅल,राइफल शुटिंग,तैराकी,तीरंदाजी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर तक आयोजित होगी* *शारीरिक शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने अध्यक्षता की* *मुख्य अतिथी सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि टोडाभीम ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनोद शर्मा, सुमेर चन्द्र शीतलप्रसाद,राजेश चौधरी,तेजसिंह जमालपुर रतन सिंह, वृजेश सरपंच खेड़ा, वृजकिशोर शर्मा, डाक्टर बच्चुसिह,अजय शर्मा हरिश पाठक,रवि शुक्ला मदन मोहन जाट पुरुषोतम शर्मा पूर्व सरपंच लक्ष्मण अटल भारद्वाज पर्वेक्षक अमर सिंह देवीसहाय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे*
*69 वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का खेड़ा में हुआ शुभारंभ* *रविवार को खेडा के शिव भगवती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उद्घाटन हुआ* *प्रतियोगिता में17 से 19 वर्ष के छात्र ले रहे हैं भाग* *निदेशक भीकम चन्द शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में* *साॅफ्टबाॅल,नेटबाॅल,राइफल शुटिंग,तैराकी,तीरंदाजी टेबल टेनिस प्रतियोगिता 14 से 17 सितंबर तक आयोजित होगी* *शारीरिक शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने अध्यक्षता की* *मुख्य अतिथी सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि टोडाभीम ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनोद शर्मा, सुमेर चन्द्र शीतलप्रसाद,राजेश चौधरी,तेजसिंह जमालपुर रतन सिंह, वृजेश सरपंच खेड़ा, वृजकिशोर शर्मा, डाक्टर बच्चुसिह,अजय शर्मा हरिश पाठक,रवि शुक्ला मदन मोहन जाट पुरुषोतम शर्मा पूर्व सरपंच लक्ष्मण अटल भारद्वाज पर्वेक्षक अमर सिंह देवीसहाय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे*
- गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वयंसेवक पथ संचलन का नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने किया पुष्प वर्षा कर किया स्वागत1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा आगरा पुलिस की सनसनीखेज वारदात को किया खुलासा पिता ने ही अपनी पुत्री को उतारा मौत के घाट पिता ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पुत्री को उतारा मौत के घाट पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद इटावा से पुलिस ने बच्ची की कंकाल को किया बरामद परिवारों को पुत्री का प्रेम प्रसंग नहीं था पसंद पुलिस ने पिता सहित पुत्र और एक अन्य को किया गिरफ्तार दो महिला फरार गला घोंट कर की गई थी हत्या थाना मलपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता नेशनल मीडिया न्यू एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- 😆😻🙏😀🥰1
- सीएम भजनलाल का जन्मदिन पर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर शाहपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस मौके पर भाजपा नेता उपेन यादव के नेतृत्व में शाहपुरा के डाक बंगला परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक की टीम ने यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं को आयोजको की ओर से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने रक्तदान को पुण्य का कार्य बताते हुए लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने की बात कही1
- गुजरात के 55 साल के लुटेरे दूल्हे के मामले में दुर्ग पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पीड़िता दुर्ग जिले की सरकारी स्कूल की टीचर के मुताबिक बिरेन सिंह सोलंकी की चौथी पत्नी ने उससे पैसे हड़पने में उसका पूरा साथ दिया है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, तीसरी शादी की जानकारी होने के बाद भी गुजरात की सरकारी डॉक्टर ने बिरेन से शादी की। एक साल बाद सरकारी डॉक्टर आईवीएफ से जुड़वां बच्चों की मां बनी।1
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला- प्रदूषण इसलिए हो रहा है, क्योंकि ये वोट चोरी कर रहे हैं भारत तक न्यूज़ #RahulGandhi #Congress #votechorbjp #VoteChori #AirPollution #bjp #viral #news #breakingnews1
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1
- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सियासी बयानबाजी, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया सोनिया और राहुल गांधी का जिक्र? सुनिए भारत तक न्यूज़ #PoliticalRhetoric | #DelhiPollution | #cmrekha #viral #news #trending #breakingnews1
- Post by Pitambar Sahu Sahu1