Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://www.instagram.com/rajkumar.jatav.ji.95?igsh=MXRibW9iMjMxajd6cA==
राजकुमार जाटव किंग रिपोर्ट
https://www.instagram.com/rajkumar.jatav.ji.95?igsh=MXRibW9iMjMxajd6cA==
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- गुदरिया मेले में लगी मीट की दुकानें धार्मिक स्थानों की उड़ाई जा रही धज्जियां। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हटवाया मीट की दुकानें।1
- हिंदू विराट सम्मेलन2
- जनपद लखीमपुर खीरी में उच्चाधिकारियों के संरक्षण में किया जा रहा अवैध खनन ✍🏻..खनन माफियों ने तहसील पलिया के सक्षम अधिकारी से साठ गांठ कर के पीड़ित रहबरी बेगम की भूमि (श्रीनगर )गाटा संख्या 62 मि.की खुदाई की ✍🏻..पीड़ित पक्ष ने बताया कि अवैध खनन माफियों द्वारा मेरी भूमि पर खनन किया जा रहा जबकि दूसरी भूमि का खनन का पट्टा जारी हुआ है ✍🏻..खनन माफियों ने उच्चाधिकारियों का संरक्षण पा कर पीड़ित पक्ष से की मारपीट ✍🏻..अवैध खनन की आवाज़ उठाने वाले किसानों पर जनसेवक की सहमति से उच्चाधिकारियों के दवाब में लिखा गया किसानों पर फर्जी मुकदमा ✍🏻..अवैध खनन को लेकर यदि कही वाद विवाद होता है उसके जिम्मेदार तहसील पलिया पर बैठे लापरवाह सक्षम अधिकारी होगें ✍🏻..पलिया कोतवाली पर पीड़ित ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार1
- खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार नें कृषक जागरूकता कार्यक्रम का पिता काटकर शुभारंभ किया गया #CrimeNews #BreakingNews #varilvideo #UpdateNews1
- पुलिस की कार्रवाई: मारपीट, छेड़छाड़ व चोरी के मामलों में पांच गिरफ्तार बहराइच। खैरीघाट थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम अलग-अलग स्थानों से मारपीट, छेड़छाड़ एवं चोरी के मामलों में पांच वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इमामगंज पेट्रोल पंप निवासी जुमई पुत्र मैकू, जलील उर्फ हगनू पुत्र होरीलाल तथा नसरुद्दीन पुत्र अब्बास को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरदहा कला गांव निवासी छोटकन पुत्र मेवालाल को छेड़छाड़ के मामले में तथा बख्तावर पुरवा निवासी दुर्गेश पुत्र जिमीदार को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार सभी वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, चंदेश्वर प्रकाश मिश्रा, रामदयाल गिरी, कपिल मुनि राय, कांस्टेबल अरविंद राव, हनुमान यादव, अवधेश यादव एवं शिवकुमार पांडे शामिल रहे।2
- *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने जिला बहराइच, के जिला अधिकारी के द्वारा, महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सोपा ज्ञापन* *भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि, यह बहुत बड़ी विडंबना है,* *आजादी के महान नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दुनिया की सबसे बड़ी ऐतिहासिक योजना,* *महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट,* *को तत्कालीन यूoपी एo सरकार ने वामपंथी पार्टीयों की पहल पर ग्रामीण खेत मजदूरों के हित में पास किया था,* *जिससे देश के करोड़ों ग्रामीण खेत मजदूरों को काम कि संवैधानिक गारंटी मिली हुई थी* *मौजूदा भाजपा सरकार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी से इतनी नफरत है, कि मनरेगा को रिप्लेस करके " V B - G RAM G विकास भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) बिल को संसद में लाकर कानूनी रूप देकर मनरेगा की हत्या कर दी है,* *मनरेगा एक्ट में 90 प्रतिशत बजट भारत सरकार और 10 प्रतिशत बजट की व्यवस्था प्रातीय सरकारें करती थी,* *फिर भी सभी को 100 दिन पूरे काम नहीं मिल पाता था,* *उसके ठीक विपरित " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ग्रामीण एक्ट में भारत सरकार को, 60 प्रतिशत और प्रांतीय सरकार को 40 से प्रतिशत बजट की व्यवस्था करनी होगी,* *जाहिर है कि प्रांतीय सरकारी लंबे-लंबे कर्ज में डूबी हुई है,* *ऐसे में प्रांतीय सरकारें धन की व्यवस्था नहीं कर पाएगी,* *"वी वी जी राम जी" एक्ट में 60/ प्रतिशत काम कृषि क्षेत्र में देने के बाद बताई गई है,* *जबकि कृषि में काम है ही नहीं* *परिणाम होगा कि V B - G RAM G एक्ट धन के अभाव में अंतिम सांस लेने लगेगा और भाजपा सरकार को इस योजना को बंद करने का आसान बहाना मिल जाएगा,* *ग्रामीण खेत मजदूर की कर्तव्य मियूट होकर तमाशा देखता रह जाएगा, और मजदूरों को भाजपा सरकार गुलाम बनाने की नापाक साजिश सफल हो जाएगी,* *जिस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख मांगे* *VB " G RAM G " विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी ग्रामीण एक्ट को जनहित में रद्द किया जाए, मनरेगा जैसे ऐतिहासिक एक्ट को पुराने रूप में बहाल किया जाए, खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को काम ना मिलने पर मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाए , सभी खेत मजदूर को वर्ष में 200 दिन काम और ₹600 प्रति न्यूनतम गारंटी शुदा मजदूरी दिया जाए, सभी खेत मजदूर को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद 1000 रुपए मानसिक पेंशन दिया जाए, खेत मजदूर दलित आदिवासियों पिछड़ों महिलाओं अल्पसंख्यको सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित किया जाए, बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मिट्रो पर रोक लगाने के साथ ही ग्रामीण मजदूरों को 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाए, सभी खेत मजदूरों को आवास के लिए 15 डिसमिल भूमि पक्के आवास के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएं, ज्ञापन देने वालों में पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, 283 विधानसभा नानपारा कुले राज यादव,अभिषेक विक्रम सिंह, उपेंद्र कुमार प्रजापति, दीपक पाल, राम प्रताप यादव, अरुण कुमार व पार्टी के समस्त नेता गण उपस्थित रहे,*1
- मेडिकल कॉलेज का प्रमुख सचिव ने निरीक्षण कर निर्माण परियोजनाओं का लिया जायज़ा प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता मामले रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंच कर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा निर्माणाधीन 50 बेडेड क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण कर कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये। इसके बाद श्री प्रसाद ने निर्माणाधीन 60 बेडेड आर्थो वार्ड व नर्सिंग हास्टल का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाये। निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के उपरान्त प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, ओ.पी.डी., आईसीयू वार्ड, हिंसक वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार हेतु बनाये गये आइसोलेशन वार्ड व अन्य वार्डो का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा मेडिकल कालेज द्वारा मरीज़ों एवं तीमारदारों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं का जायज़ा लिया। प्रमुख सचिव श्री प्रसाद ने प्राचार्य प्रो. डॉ. संजय खत्री व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एमएमएम त्रिपाठी को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाए प्रदान की जायें। श्री प्रसाद ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसा मास्टर प्लान तैयार करे कि यह मेडिकल कालेज भविष्य में आदर्श इकाई के रूप में कार्य करते हुए जनपद तथा आस-पास के क्षेत्रों के मरीज़ों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर सके।1
- लखीमपुर खीरी में हिंदू विराट सम्मेलन का भव्य आयोजन लखीमपुर खीरी जनपद में 08 जनवरी 2025 को हिंदू एकता और सांस्कृतिक चेतना का विराट स्वरूप देखने को मिला। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में महेश्वर लॉन, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, सीतापुर रोड पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित हिंदू विराट सम्मेलन पूरी गरिमा और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे श्री मिथलेश नारायण जी, पूर्व उत्तर प्रदेश क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)। वहीं माननीय सदर विधायक योगेश वर्मा जी और ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह अविनाश जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई दी। कार्यक्रम में जिला प्रचारक अविनाश जी, खीरी मंडल से नीरज सिंह चौहान, राजेश वर्मा, रामकिसन श्रीवास्तव, पूर्व खीरी मंडल अध्यक्ष अशोक अवस्थी, रवि वर्मा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर दमदार विचार रखे। कार्यक्रम अनुशासन, ऊर्जा और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ2