घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर हो रहा नाला निर्माण बिलग्राम ब्लाक के जरसेनामऊ ग्राम पंचायत के भिखापुरवा गांव में नाला निमार्ण में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां नाला निर्माण में घटिया सरिया प्लाजा बालू व मिक्स गिट्टी का हो रहा प्रयोग हरदोई / बिलग्राम ब्लाक के ग्राम पंचायत जरसेनामऊ के ग्राम भिखापुरवा हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है ग्राम भिखापुरवा में लाखों रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है नाला निर्माण में ग्राम प्रधान पति अमर सिंह रोजगार सेवक योगेन्द्र शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दर किनार करके घटियां सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं
घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर हो रहा नाला निर्माण बिलग्राम ब्लाक के जरसेनामऊ ग्राम पंचायत के भिखापुरवा गांव में नाला निमार्ण में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां नाला निर्माण में घटिया सरिया प्लाजा बालू व मिक्स गिट्टी का हो रहा प्रयोग हरदोई / बिलग्राम ब्लाक के ग्राम पंचायत जरसेनामऊ के ग्राम भिखापुरवा हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है ग्राम भिखापुरवा में लाखों रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है नाला निर्माण में ग्राम प्रधान पति अमर सिंह रोजगार सेवक योगेन्द्र शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दर किनार करके घटियां सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही हैं
- संभल खुदाई में निकली बावड़ी से इस मुस्लिम चाचा का है पुराना नाता खोल दिया पूरा राज1
- साल 2025 का ग्रैंड वेलकम, भागवत के बयान के साथ खड़ा हुआ पांचजन्य, केजरीवाल ने भागवत से पूछे सवाल, आज से कमर्शियल सिलेंडर ₹10 सस्ता, स्विट्जरलैंड में बुर्के पर पाबंदी और गौतम गंभीर ने दी वार्निंग देखिए देश दुनिया की 6 बड़ी खबरें ममता भारद्वाज के साथ राजपथ न्यूज़ पर....1
- Post by Mohammed Darvesh1
- बेंगलुरु के बाद दिल्ली में 'अतुल सुभाष', वीडियो बना पुनीत खुराना ने किया सुसाइड; पत्नी से था परेशान #Delhi #Death #LatestNews #ModelTown #PuneetKhurana #PuneetSucideCase #Crime #AtulSubhash #AtulSubhashsuicidecase #suicidedivorcecase #Wife #Divorce #NCRB #JusticeForRishi #JusticeIsDue #अतुल_सुभाष #ManLiveMatters #MenToo #EveningNews #malikapahwa1
- नवांशहर पुलिस स्टेशन सिटी नवांशहर में नए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन एसएसपी डॉ. महताब सिंह ने किया।1
- सन 2025 दिन बुधवार 1 जनवरी मेरी ओर और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं1
- अस्पताल परिसर से कट गए प्रतिबंधित पेड़ जिम्मेदार विभाग बने रहे मौन बिलग्राम(हरदोई) नववर्ष के नवप्रभात पर पुराने सरकारी अस्पताल में चला पकरिया के हरे पेड़ पर आरा जिम्मेदार रहे मौन वन विभाग ने भी बनाए रखी चुप्पी,कोतवाली पुलिस की सरपरस्ती से चौराहा बस स्टैंड से गुजर गई लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली लोग अचंभित बिलग्राम नगर की सदर बाजार स्थिति पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में लगातार दूसरे दिन अवैध लकड़ी माफियाओं द्वारा यूके लिप्टिस के पेड़ों की कटान की आड़ में प्रतिबंधित पकरिया के पेड़ों पर जमकर आरा चलाते रहे।जब बुधवार को कुछ लोग उधर से निकले तो लकड़ी माफियाओं द्वारा कुल्हाड़ी व इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से पेड़ कटान देखकर वीडियो बनाया जाने लगा तो लकड़ककट्टों ने बताया कि इस परिसर में रहने वाले सीएचसी अस्पताल के ईसीजी टेक्नीशियन जो बाबू का कार्यभार देख रहे हैं वह यह कटान करवा रहे हैं।जिसकी शिकायत अधीक्षक से की गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा न ही वन विभाग के क्षेत्रीय रेंजर ओमप्रकाश ने फोन उठाया उसके बाद मामले की जानकारी सम्बंधित विभागों के ट्विटर एक्स हैंडल पेज पर की गई।फिर पूरे मामले पर हरदोई पुलिस ने बिलग्राम पुलिस को आदेशित करते हुए वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाई करने की बात कही।लेकिन वह विभाग ने हमेशा से ही खाऊ कमाऊ नीति का उपयोग करते हुए किसी भी कर्मचारी को मौके पर नहीं भेजा।जिसके चलते कोई तहरीर न मिलने के कारण बिलग्राम पुलिस थाने के अंदर कार्यरत रही।वहीं लकड़ी माफियाओं ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लकड़ी लादकर सांडी रोड से थाने के सामने चौराहा बस स्टैंड से होते हुए हरदोई रोड पर निडरतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम देकर अपने ठिकाने के लिए निकल गए।पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामला मेरे सज्ञान में नही है4
- Post by Sheshenarayn Sah4