महिला पीजी कालेज में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम बहराइच। सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जनपद में 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाये जा रहे यातायात सुरक्षा माह अन्तर्गत महिला महाविद्यालय बहराइच में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा सडत्रक सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह द्वारा समस्त छात्राओं/अध्यापिकाओं एवं अन्य उपस्थित कर्मचारी को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया तथा दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर छात्राओं व आमजन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात राम प्रकाश यादव मय पुलिस दस्ता तथा परिवहन एवं महिला महाविद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
महिला पीजी कालेज में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम बहराइच। सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जनपद में 01 से 31 जनवरी 2026 तक मनाये जा रहे यातायात सुरक्षा माह अन्तर्गत महिला महाविद्यालय बहराइच में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रदीप कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा सडत्रक सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ओ.पी. सिंह द्वारा समस्त छात्राओं/अध्यापिकाओं एवं अन्य उपस्थित कर्मचारी को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया तथा दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर छात्राओं व आमजन को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट का वितरण भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात राम प्रकाश यादव मय पुलिस दस्ता तथा परिवहन एवं महिला महाविद्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
- मनरेगा बचाव संग्राम के तहत कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी मनरेगा योजना को लेकर शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।1
- महिलाओं व बालिकाओं को मटेरा थाने की पुलिस मिशन शक्ति के तहत जागरूक करती बहराइच को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम मोहरबा थाना मटेरा जनपद बहराइच में उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया... महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं *जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना ...... Etcव बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी।एंटी रोमियो टीम थानाध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रताप बौद्ध उ0नि0 श्री विशाल जायसवाल उ0नि0 श्री शुभ नाथ यादव हे0कां0 दिग्विजय सिंह म0कां0 सीमा यादव3
- समाधान दिवस की उड़ी धज्जियां, मोतीपुर थाने में अफसरशाही पूरी तरह बेनकाब बहराइच। थाना मोतीपुर में आयोजित समाधान दिवस शासन की मंशा के बिल्कुल विपरीत अफसरशाही की घोर लापरवाही का नमूना बनकर रह गया। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में जहां सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े विवादों की होती हैं, वहीं समाधान दिवस पर राजस्व विभाग का एक भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न उपजिलाधिकारी, न तहसीलदार, न नायब तहसीलदार और न ही लेखपाल—सबने मिलकर समाधान दिवस का खुला बहिष्कार कर दिया। फरियादी सुबह से अपनी समस्याएं लेकर थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की बेरुखी ने उन्हें ठगा हुआ महसूस कराया। राजस्व अधिकारियों की गैरहाजिरी के कारण समाधान दिवस पूरी तरह खोखला साबित हुआ। हैरानी की बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी आनंद चौरसिया अकेले ही व्यवस्था संभालते और फरियादियों की समस्याएं सुनते नजर आए, जबकि भूमि विवाद जैसे गंभीर मामलों के निस्तारण के लिए अधिकृत अधिकारी गायब रहे। शासन के स्पष्ट निर्देशों को ताक पर रखकर अफसरों का यह रवैया न सिर्फ समाधान दिवस की गरिमा को रौंदने वाला है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है। जनता में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। लोग खुलेआम सवाल उठा रहे हैं कि जब अफसर कुर्सियों से हिलने को तैयार नहीं हैं, तो आम आदमी को न्याय आखिर कब और कैसे मिलेगा। समाधान दिवस जैसी जनकल्याणकारी व्यवस्था को मज़ाक बनाकर रख देना प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। अब देखने वाली बात यह है कि जिम्मेदार अफसरों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।1
- *बहराइच में खूंखार आवारा कुत्ते का आतंक: युवक की नाक काटकर खा गया* बहराइच में एक खूंखार आवारा कुत्ते ने सड़क किनारे खड़े 34 वर्षीय युवक अरविंद पर हमला कर दिया। कुत्ते ने युवक की नाक काटकर खा ली और पैर को भी बुरी तरह नोच लिया। घायल युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज के हिंसक जानवर प्रभावित वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। अरविंद गांव में परचून की दुकान चलाता है और मूर्तिहा के सलारपुर निवासी है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है।1
- अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए महसी: बहराइच के ठकुरन गरेठी से पिकअप में भैंस–पड़िया लाद ले गए चोर, पशुपालक को भारी नुकसान, समूह से कर्ज लेकर खरीदा था भैंस खबर है कि हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह के ठकुरन गरेठी गांव में शुक्रवार–शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए। पीड़ित पशुपालक सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पशु घर के सामने मड़हे में खूंटे से बंधे थे। भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी, जिसे उन्होंने समूह से कर्ज लेकर खरीदा था और दूध बेचकर किस्त चुका रहे थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- जनपद श्रावस्ती के थाना सिरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदवा में महिला की हत्या जो कुछ दिन पूर्व हुई थी उसका सिरसिया पुलिस द्वारा किया गया खुलासा पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी का बयान आया सामने3
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1