Shuru
Apke Nagar Ki App…
@रायबरेली में दलित युवक हरिओम को चोर बताकर पीट पीट के मार दिया। घटना का एक सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति हरिओम के गले पर बराबर पैर रखे हुए था। दो लोग लगातार डंडे से उसकी जांघ पर मार रहे थे। हरिओम का पूरा शरीर घाव से भर गया। चेहरे सिर से खून बह रहा। इतना ज्यादा पीटा गया कि उसे दर्द का एहसास ही नहीं रहा। इसी बीच वह राहुल गांधी कहता है। हरिओम को लगता है कि इससे लोग उसे छोड़ देंगे लेकिन लोग तो राक्षस थे, कहने लगे यहां बाबा वाले हैं और लगातार पीटते रहे। कुछ पीटते पीटते थक गए और रुक गए तो कुछ ने कहा, बस इतना ही। दूसरों से कहा कि आओ तुम भी आजमा लो। मतलब इतना क्रूरता कि देखकर दिल बैठ गया। हर व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी चाहिए।@
K. Kumar Mathur
@रायबरेली में दलित युवक हरिओम को चोर बताकर पीट पीट के मार दिया। घटना का एक सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति हरिओम के गले पर बराबर पैर रखे हुए था। दो लोग लगातार डंडे से उसकी जांघ पर मार रहे थे। हरिओम का पूरा शरीर घाव से भर गया। चेहरे सिर से खून बह रहा। इतना ज्यादा पीटा गया कि उसे दर्द का एहसास ही नहीं रहा। इसी बीच वह राहुल गांधी कहता है। हरिओम को लगता है कि इससे लोग उसे छोड़ देंगे लेकिन लोग तो राक्षस थे, कहने लगे यहां बाबा वाले हैं और लगातार पीटते रहे। कुछ पीटते पीटते थक गए और रुक गए तो कुछ ने कहा, बस इतना ही। दूसरों से कहा कि आओ तुम भी आजमा लो। मतलब इतना क्रूरता कि देखकर दिल बैठ गया। हर व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी चाहिए।@
- Hp gammerMahasi, Bahraich😡on 5 October
- Bhunesh Narayan TiwariPratapgarh, Uttar Pradesh😡on 5 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 5 October
More news from Mainpuri and nearby areas
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक घिरोर पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब की 95 पेटी सहित किया बरामद घिरोर थाना पुलिस, सर्विलांस टीम, एवीटी टीम ने अंतरराज्यीय दो शराब तस्करों को 95 पेटी अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर ट्राली माय थ्रेसर सहित गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़ी गई 95 पेटी में 1140 बोतल है पाई गई। वहीं पूरे खुलासे को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर आरोपियों के चेहरे मीडिया के सामने बेनकाब किए है।1
- लिंटर खोलते समय मजदूर की गिरकर मौत,परिवार में मचा कोहराम। खुटार ।थाना क्षेत्र के पंथवारी रोड पर स्थित एक मकान पर लिंटर खोलने का काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काम के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से मजदूर नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ।1
- फ़िरोज़ाबाद: थाना उत्तर बस स्टैंड पर बेकाबू ट्रैक्टर का तांडव, 3 मोटरसाइकिलें चकनाचूर1
- शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।1
- ग्राम मनिकापुर में 21/12/25 विद्युत कैंप बिजली बिल जमा करने हेतु लगाया गया जब उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करने गए तो उनके बिल ज्यादा आया तो उपभोक्ता ने बिल ज्यादा आने का कारण पूछा तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उसे बिल का संशोधन करने की वजह उपभोक्ता से बदतमीजी की और बोले कि जहां कंप्लेंट करनी है करिए मैं बिल में संशोधन नहीं करूंगा उपभोक्ता ने बार-बार रिक्वेस्ट की सर इस दिल को ठीक करिए लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ता की एक नहीं सुनी1
- Post by Shruddin Khan1
- कलान शाहजहांपुर लाठी-डंडों व टकोला से हमला, मां-बेटा घायल जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर1
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन मई* *सिटी जलेसर* जलेसर के गांव मई में मंदिर जाने - आने वाले इस मार्ग पर जल भराव की स्थिति बनी हुई हे इससे स्थानीय ग्रामवासियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा हे पानी भरने के भार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना हे कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आते जाते है जल भराव की समस्या से स्कूल बच्चे, बुजुर्गों ओर महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे ग्रामवासियों ने प्रशासन से माग की जा रही हे कि जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।2
- औरैया -उत्तरप्रदेश सिखरना गौशाला में कंकाल मिलने से हड़कंप ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कार्रवाई की मांग4