Shuru
Apke Nagar Ki App…
झाँसी : झांसी में आई "अपोलो क़तरो" मशीन। डॉ जसकरन त्रिपाठी ने बताई मशीन की खूबियां। अब झांसी में स्किन ब्यूटी को मिल सकेगी उड़ान। बिना दवाई और इंजेक्शन के होगा सुंदरता का इलाज। कोरियाई टेक्नोलॉजी से बनी है ये मशीन। झाँसी के इलाहबाद बैंक-स्टेशन रोड पर बनी स्किन क्लीनिक में मशीन की गई लॉन्चिंग। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद रहे।
Mohammad Irshad
झाँसी : झांसी में आई "अपोलो क़तरो" मशीन। डॉ जसकरन त्रिपाठी ने बताई मशीन की खूबियां। अब झांसी में स्किन ब्यूटी को मिल सकेगी उड़ान। बिना दवाई और इंजेक्शन के होगा सुंदरता का इलाज। कोरियाई टेक्नोलॉजी से बनी है ये मशीन। झाँसी के इलाहबाद बैंक-स्टेशन रोड पर बनी स्किन क्लीनिक में मशीन की गई लॉन्चिंग। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद रहे।
- Satish bhatiyaJhansi, Uttar Pradesh🤝6 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बबीना आज शनिवार को 37वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत एनएचएआई पीआईयू झांसी के बबीना टोल प्लाजा के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर आज बबीना के मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ नाटक करके स्कूल की छात्राओं ने सभी लोगों को जागरूक किया और निवेदन किया की 18 साल से कम उम्र के बच्चे बाइक ना चलाएं, दुर्घटना होने पर मां-बाप को भुगतना पड़ता है राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया और सड़क सुरक्षा के नियम पालन करने की शपथ दिलाई गईं। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्लाजा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं के साथ मिलकर लोगों को नियम के बारे में अवगत करते हुए सभी से अपील किया कि आप सभी सड़क सुरक्षा नियम का पालन करे और अपने घर और अन्य दूसरों को भी जागरूक करें। ऐसे कार्यक्रम लगातार झांसी ललितपुर परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी लोगों और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस सड़क सुरक्षा अभियान के इस कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक विजय कौशिक, कृष्णा,माधव दीक्षित, रणविजय, अरुण, पुरुषोत्तम, पुष्पेंद्र, जीतेंद्र, करन, अंश, राहुल सहित टोल प्लाजा कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1
- झाँसी में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास कराया गया2
- झाँसी : झांसी में आई "अपोलो क़तरो" मशीन। डॉ जसकरन त्रिपाठी ने बताई मशीन की खूबियां। अब झांसी में स्किन ब्यूटी को मिल सकेगी उड़ान। बिना दवाई और इंजेक्शन के होगा सुंदरता का इलाज। कोरियाई टेक्नोलॉजी से बनी है ये मशीन। झाँसी के इलाहबाद बैंक-स्टेशन रोड पर बनी स्किन क्लीनिक में मशीन की गई लॉन्चिंग। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव भी मौजूद रहे।3
- भांडेर/दतिया ब्रेकिंग...... *मुस्तरा रेत चैक पोस्ट पर फायरिंग करने का मामला आया सामने, तीन पर दर्ज हुई एफआईआर1
- सर्दी से बचाव के लिए ग्राम प्रधान ने जरूरत मन्द लोगों को बांटे कंबल1
- हेडलाइन - करैरा विधानसभा के विधायक को नहीं दी कार्यक्रम की पहले जानकारी । करैरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने स्पष्ट किया कि यह पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार है करैरा विधायक ने मंच से स्पष्ट जनपद सीईओ को दिए संकेत । रिपोर्टर : हेमंत भार्गव1
- बिना सूचना के तीसरा कार्यक्रम, कानून व्यवस्था से सीधी टक्कर विधायक रमेश प्रसाद खटीक को मीटिंग की सूचना नहीं, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार पर गंभीर सवाल करैरा (शिवपुरी) — जनपद पंचायत करैरा में आयोजित कार्यक्रमों की कार्यशैली अब प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बनती जा रही है। सबसे गंभीर मामला यह सामने आया है कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार ने क्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक को कार्यक्रम एवं बैठक (मीटिंग) की पूर्व सूचना नहीं दी। यह तीसरा अवसर है, जब बिना समुचित सूचना कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशासनिक नियमों के अनुसार किसी भी सरकारी या राजनीतिक कार्यक्रम से पहले संबंधित विधायक को सूचना देना अनिवार्य होता है, ताकि व्यवस्था और समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। इसके बावजूद विधायक को अंधेरे में रखे जाने से न केवल प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ, बल्कि जनता को भी परेशानी झेलनी पड़ी। कार्यक्रम के दौरान नरवर से लोढ़ी माता मार्ग पर करीब एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और मरीज फंसे रहे। इसी जाम में विधायक रमेश प्रसाद खटीक भी फंस गए और समय पर कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंच सके, जो प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट प्रमाण है।2
- झांसी के टहरोली थाना क्षेत्र धवारी में चोरों ने मकान का ताला तोड़ किसान की फसल को किया चोरी,क्षेत्र में मचा हड़कंप थाना टहरौली क्षेत्र के धवारी में किसान महेश पटेल के बाड़े वाले मकान में रखी मूंगफली की फसल को चोरों ने रात्रि के अंधेरे में फायदा उठा कर मकान का ताला तोड़ 10 कुंटल मूंगफली की फसल को चोरी कर कर लेकर गए जब किसान सुबह मकान पर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा देख होश उड़ गए जब भीतर जाकर देखा तो भीतर रखी हुई फसल नहीं मिलने से शोर मचाया तो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए जिसके बाद टहरौली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर आज समय 1 बजे के करीब पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर मामले की जांच शुरू कर दी है रिपोर्ट प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी1