Shuru
Apke Nagar Ki App…
समुंदरी लुटेरे का सर पिंजरे में डाल जादूगरनी के पास भेजा#सिंदबाद स्टोरी#
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
समुंदरी लुटेरे का सर पिंजरे में डाल जादूगरनी के पास भेजा#सिंदबाद स्टोरी#
More news from Jaipur and nearby areas
- समुंदरी लुटेरे का सर पिंजरे में डाल जादूगरनी के पास भेजा#सिंदबाद स्टोरी#1
- शाहपुरा पुलिया मुद्दा: भाजपा नेता उपेन यादव का अनोखा संकल्प, NHAI ने एक माह में काम पूरा करने का दिया आश्वासन जूते त्याग संकल्प से जागा सिस्टम! उपेन यादव के विरोध के आगे झुका NHAI जनता की आवाज बना संकल्प: शाहपुरा पुलिया निर्माण पर उपेन यादव के एक्शन से आया बड़ा मोड़ शाहपुरा (संतोष कुमार वर्मा) शाहपुरा क्षेत्र में लंबे समय से अधर में लटके पुलिया निर्माण कार्य को लेकर भाजपा नेता उपेन यादव ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह प्रण लिया कि जब तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। उपेन यादव के इस प्रतीकात्मक विरोध के बाद मामला गंभीरता से लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारी (R.O.) ने निर्माण में हो रही देरी पर खेद व्यक्त करते हुए एक महीने के भीतर पुलिया का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। NHAI द्वारा तय समयसीमा का भरोसा मिलने के बाद भाजपा नेता उपेन यादव ने जूते नहीं पहनने के संकल्प को वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद शाहपुरा पुलिया निर्माण का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिया निर्माण में तेजी लाने की मांग करते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा होने से आमजन को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।1
- KOTPUTLI NEWS1
- शाहपुरा खोरी रोड़ माता जी मन्दिर में पौष बड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन#पकोड़े,सूजी के हलवे का लगाया भोग, श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, मंदिर में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति माता जी मन्दिर खोरी रोड शाहपुरा में पौष मास के अवसर पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और जयकारों के बीच श्रद्धालु माता जी का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर में हलवा, पकोड़ा का भोग अर्पित किया गया ।1
- मंदिर हनुमान घड़ी पेहल पाहडी पर1
- कुन्दनसिंहपुरा में सती माता मेले की धूम: पांचवें विशाल मेला-भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना नगरपालिका क्षेत्र के माजरीकलां-नीमराना सड़क मार्ग पर स्थित गांव कुन्दनसिंहपुरा के सती माता मंदिर परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों की ओर से पांचवें विशाल मेला एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और उल्लास से सराबोर इस आयोजन में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शीतल नाथ महाराज (कालीया पहाड़), बाबा खेतानाथ मंदिर जोशीहोड़ा के महंत शंकर नाथ महाराज, सिद्ध सेवा धाम मांढन के महंत अनिल पुरोहित तथा सुमित गिरी (माजरीकलां) मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मुंडावर ललित यादव, नीमराना नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, समाजसेवी रविंद्र यादव, ओम प्रकाश एवं नित्यानंद ने शिरकत की। सती माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक दर्शन कर भंडारे में पंगत प्रसादी ग्रहण की। इसके साथ ही आयोजित रागनी प्रतियोगिता में कलाकारों ने सती माता का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। रागनी कार्यक्रम में गायक कलाकार संजय कसाना, सुभाष चन्द्र दौचाणिया, अंजु चौधरी, मुस्कान बेबी, ऋतु शर्मा (कोसली), मुकेश कुमार सहित अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन रामपाल कुमावत ने किया। इस धार्मिक आयोजन में कुन्दनसिंहपुरा गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्ति, सेवा और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहा, जिससे मेला एवं भंडारा क्षेत्र में धार्मिक आस्था का अनुपम उदाहरण बन गया।4
- लालसोट : 51 कुंडिय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन... लालसोट अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा लालसोट राष्ट्र शक्ति संवर्धन यज्ञ के अवसर पर नगर के महाकाली मंदिर स्थित प्रांगण से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा के शुभारंभ में गायत्री शक्तिपीठ के विद्वान आचार्य द्वारा श्री अशोक शर्मा खेल मैदान पर वेद मत्रों का जाप कर कलशो का पूजन किया गया इस अवसर पर कन्याओं द्वारा 108 ज्वारे युक्त कुंड को सिर पर धारण कर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया शोभायात्रा में 2100 से अधिक महिलाओं ने सर पर कलश धारण कर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल अशोका एवेन्यू मैरिज गार्डन कोथून रोड पहुंचे यात्रा के मध्य में अनेक जगह स्वागत द्वार लगाए गए एवं विभिन्न समाजों एवं व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा मां गायत्री सीताराम दरबार शिव दरबार एवं व्यसन मुक्ति की आकर्षक झांकियां सजाई गई कलश यात्रा में शांतिकुंज हरिद्वार से टोली नायक राजकुमार भृगु विजय बृजेंद्र त्रिपाठी रामवीर नेगी हुकम चंद मृणाल पाल गायत्री शक्तिपीठ दोसा से मुख्य ट्रस्टी विजेंद्र सिंह चौहान रूपनारायण ममोडिया केदार गर्ग रमेश चंद लाटा राम नारायण शर्मा अंजू महेश्वरी इंदिरा शर्मा अनीता शर्मा शांति शर्मा लालसोट गायत्री परिवार से सुभाष चंद्र शर्मा रमेश चंद्र सैनी लल्लू जागा सोनू बिनोरी अमित शर्मा एडवोकेट सत्यनारायण गुप्ता प्रकाश मीणा अनिल घमंडिया विकास माठा रामचरण बोहरा मुकेश मिश्रा सियाराम शर्मा श्याम सुंदर शर्मा जगदीश पाटीवाला उमेश गॉड अशोक उपाध्याय नंदकिशोर खंडेलवाल जगदीश अग्रवाल श्याम बिहारी मंगल गिरीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे कलश यात्रा का यज्ञ स्थल पर पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया कलश यात्रा के पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से टोली नायक राजकुमार भृगु द्वारा महिलाओं को कलश का महत्व बताते हुए बताया कि भगवान विष्णु ने राक्षसों से कलश को छीन कर जिस तरह मोहिनी रूप धारण कर सर पर अमृत कलश धारण किया था वैसे ही आज नारी शक्ति सर पर कलश धारण कर समाज में व्याप्त बुराइयां कुरीतियां अत्याचारियों का नाश करने का संकल्प ले रही है गायत्री शक्तिपीठ दौसा के रमेश चंद्र लता ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा ऋषियों के विचारों को वैज्ञानिक स्वरूप में प्रदान करते हुए अध्यात्म का विज्ञान से संबंध स्थापित करने वाले विशाल साहित्य का स्टाल यज्ञ स्थल पर लगाया जा रहा है जहां पर आधुनिक पीढ़ी के लिए वैज्ञानिक ढंग से गुरुदेव के विचारों का साहित्य आदि कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है समस्त आमजन श्रद्धालु उक्त सुविधा का लाभ उठा सकते हैं साथ ही यज्ञ पर बैठने के लिए इच्छुक यजमान अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर निशुल्क यज्ञ पर बैठकर आहुति प्रदान कर सकते हैं उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से जीवन के आध्यात्मिक उन्नति में सहायक यज्ञ का लाभ उठाने का आग्रह किया ।4
- शाहपुरा खोरी रोड़ माता जी मन्दिर में पौष बड़ा महोत्सव का हुआ आयोजन#पकोड़े,सूजी के हलवे का लगाया भोग, श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण, मंदिर में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति माता जी मन्दिर खोरी रोड शाहपुरा में पौष मास के अवसर पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और जयकारों के बीच श्रद्धालु माता जी का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर में हलवा, पकोड़ा का भोग अर्पित किया गया ।1