Shuru
Apke Nagar Ki App…
*285 किलो सोने का... एक विशाल धनुष... ओडिशा के... राउरकेला से... अयोध्या की ओर... अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर निकला है...!* *यह धनुष 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा... जो निश्चित रूप से... एक अविस्मरणीय क्षण होगा...!🚩* *जय श्री राम...!🙏🏻🕉️🏹🚩*
रोहित कुमार पाठक
*285 किलो सोने का... एक विशाल धनुष... ओडिशा के... राउरकेला से... अयोध्या की ओर... अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर निकला है...!* *यह धनुष 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा... जो निश्चित रूप से... एक अविस्मरणीय क्षण होगा...!🚩* *जय श्री राम...!🙏🏻🕉️🏹🚩*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- *285 किलो सोने का... एक विशाल धनुष... ओडिशा के... राउरकेला से... अयोध्या की ओर... अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर निकला है...!* *यह धनुष 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा... जो निश्चित रूप से... एक अविस्मरणीय क्षण होगा...!🚩* *जय श्री राम...!🙏🏻🕉️🏹🚩*1
- घुनवारा की बुनियादी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों का प्रदर्शन । प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन, एसडीएम ने दिया समाधान का आश्वासन मैहर। घुनवारा गांव मे लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं और काबिज स्थल के पट्टे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता प्रभात द्विवेदी दद्दा ने किया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रशासन का ध्यान गांव की मूलभूत गंभीर समस्याओं की ओर आकर्षित किया और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, ग्राम घुनवारा नई बस्ती वार्ड क्रमांक 02 में निवास लोगों को पट्टे दिए जाने की मांग के साथ-साथ श्मशान घाट पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बस्ती के अंदर पर्याप्त संख्या में बोर और स्थापित बोर में समरसेबल ना होने की वजह से बस्ती के अन्दर पेयजल का गंभीर संकट हमेशा बना रहता है । मुक्ति धाम भी जल संकट के आभाव में अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही मवेशियों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर हैंडपंप अथवा अन्य जलस्रोत स्थापित किए जाने की मांग की है। इसके अलावा, वार्ड क्रमांक 02 स्थित आंगनवाड़ी का शासकीय भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है। भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं पूर्व में दुर्घटनाएं हो चुकी है , जिससे किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि घुनवारा बंसल मोहल्ला वार्ड क्रमांक 02 में स्थित बोर वर्तमान में हैंडपंप से जोड़ा गया है, जिससे जलापूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त बोर में समरसिबल पंप डाले जाने की आवश्यकता बताई गई है, ताकि पेयजल समस्या से स्थायी राहत मिल सके। कलेक्ट्रेट में एसडीएम दिव्या पटेल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रभात दुवेदी के हाथो से ज्ञापन प्राप्त किया और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्रता के साथ सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों से आवश्यक कार्रवाई कराने की बात कही। इस दौरान प्रभात द्विवेदी ने कहा कि यदि गांव की मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण नहीं हुआ, तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि समस्याओं का समाधान कागजों तक सीमित न रहकर जमीनी स्तर पर जल्द दिखाई दे। प्रदर्शन के दौरान प्रभात द्विवेदी अजय बंसल शिवम पांडे विश्व मोहन बढ़गईया चंदू जयसवाल सचिन साहू वीरेंद्र मोनू सिंगरौल बृजभान कोल गुड़िया दुलीचंद शैलेंद्र बंसल ताराबाई आशा बंसल कोदुलाल चौधरी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में गांव के हित में त्वरित कार्रवाई की मांग की।2
- सतना, मध्यप्रदेश डायल 112 वाहन खुद असमर्थ सरकारी व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल1
- 6 माह से वेतन नहीं, आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल | कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन | Satna News1
- जय श्री सीता राम 🚩🚩 🚩🙏🙏3
- संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में उम्मीद की उड़ान: सीधी के ठोंगा में दिखा गिद्धों का बड़ा समूह, अनुकूल होते पर्यावरण के संकेत सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ठोंगा में 6 और 11 जनवरी को गिद्धों का एक बड़ा समूह देखे जाने से क्षेत्र में उत्सुकता और उम्मीद का माहौल बन गया है। विलुप्ति के कगार पर पहुंच चुकी इस दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को ग्रामीणों ने अपने कैमरों में कैद किया, जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों के बीच चर्चा तेज हो गई है। वर्षों बाद इस तरह से गिद्धों का झुंड दिखाई देना जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। गिद्ध कत्थई और काले रंग के भारी कद के पक्षी होते हैं, जिनकी दृष्टि अत्यंत तेज होती है। शिकारी पक्षियों की तरह इनकी चोंच टेढ़ी और मजबूत होती है, हालांकि इनके पंजे उतने शक्तिशाली नहीं होते। ये झुंड में रहने वाले मुर्दाखोर पक्षी हैं, जो मृत पशुओं और सड़े-गले मांस को खाकर प्रकृति की सफाई में अहम भूमिका निभाते हैं। इसी कारण इन्हें “प्राकृतिक सफाईकर्मी” भी कहा जाता है। गिद्धों की आयु सामान्यतः 40 से 45 वर्ष तक होती है, लेकिन ये चार से छह साल की उम्र में ही प्रजनन योग्य हो पाते हैं। इनकी दृष्टि इंसानों से लगभग आठ गुना बेहतर मानी जाती है और यह खुले मैदान में चार मील दूर से भी शव देख सकते हैं। हालांकि बीते दो दशकों में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसका मुख्य कारण पशुचिकित्सा में उपयोग होने वाली डिक्लोफेनिक दवा रही है, जो मृत पशुओं के मांस के साथ गिद्धों के शरीर में पहुंचकर उनकी किडनी फेल कर देती है। वर्ष 2008 में इस दवा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद इसके दुष्प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिले। इसके अलावा हाई लेवल बिजली टॉवर और तारों से टकराने के कारण भी गिद्धों का पलायन और मृत्यु हुई है1
- *नशीली दवा और कट्टा-कारतूस के साथ पकड़े गए दो बदमाश* सतना।पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के निर्देश पर नशीली दवाओं के सप्लायर, कट्टा-कारतूस के अवैध धंधे से जुड़े बदमाशों के धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्रकूट थाना पुलिस को मिली सफलता।थाना प्रभारी गिरिजा शंकर बाजपेई की अगुवाई में पुलिस टीम ने स्कूटी से जा रहे सतना शहर के शातिर बदमाश इशू कुशवाहा उर्फ योगेंद को 51 सीसी नशीली कफ सिरफ के साथ पकड़ा।इसी तरह मोहम्मद फारुख निवासी जवान सिंह कालोनी को 315 बोर के कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।1
- *सतना। कोलगवा पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चेकिंग करते हुए।*1