क्षेत्र के विद्यालयों में होंगे मरम्मत कार्य — सिंघवी छीपाबड़ौद - छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बताया कि छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 180 राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 03 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संबंधित कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। टेंडर खुलने के उपरांत विभिन्न फर्मों द्वारा विद्यालयों में मरम्मत कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इन मरम्मत कार्यों से क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थियों को बैठने व अध्ययन करने में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी तथा शिक्षण वातावरण में सुधार होगा। विधायक सिंघवी ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति एवं बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र के विद्यालयों में होंगे मरम्मत कार्य — सिंघवी छीपाबड़ौद - छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने बताया कि छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 180 राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 03 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संबंधित कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। टेंडर खुलने के उपरांत विभिन्न फर्मों द्वारा विद्यालयों में मरम्मत कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिए जाएंगे। इन मरम्मत कार्यों से क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यार्थियों को बैठने व अध्ययन करने में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी तथा शिक्षण वातावरण में सुधार होगा। विधायक सिंघवी ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति एवं बजट आवंटन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
- चेचट लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिन पर चेचट क्षेत्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त एकत्रित हुआं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिन के अवसर पर चेचट सीएचसी पर भाजपा मंडल की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों की ओर से लगाए गए इस शिविर में युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। चिकित्सा विभाग झालावाड़ से आयें डाक्टर रर्ईस खान व चेचट डॉक्टर रामप्रसाद बनासिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया आयोजनकर्ताओं ने भाजपा मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका बताया कि ओम बिरला के जन्मदिन पर सेवा भावना के रूप में हर वर्ष ऐसे शिविर आयोजित किए गए गुरुवार को चेचट में आयोजित शिविर में 201 यूनिट एकत्रित हुआ ब्लड झालावाड़ चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीज़ के काम आयेगा। शिविर में ओम बिरला के निजी सहायक जिवेन्द्र जैन उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, प्रधान ओम कलावती फ़ौजी, उपप्रधान स्वाति मीणा, नितिन शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी,प्रहलाद मीणा,भगवत सिंह, सरपंच दुर्गेश चोपदार,भरत गोयल,राकेश गुप्ता,राज प्रतात सिंह, हेमलता मेहरा,गूडड शर्मा, राजकुमार कुमावत,निर्मल धाकड़, हेमराज बडानिया आदि के द्वारा ब्लड डोनेट करने वालों का हौसला अफजाई किया। मंडल प्रतिनिधि गोरी शकर महात्मा व मंडल अध्यक्ष हंसराज रायका ने सभी रक्त दान करने वालों का आभार व्यक्त किया।2
- कोटा 6दिसम्बर /292 दिन भी बकाया वेतन की मांग को लेकर जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जिला कलेक्ट्रेट के सामने जारी रहा। धरने मे सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर ओर महिलाए उपस्थित रही। धरने को मजदूर नेता का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह का. पुष्पा खींची, ने सम्बोधित किया। धरने का संचालन का. हनुमान सिँह ने किया।4
- #kotalive कल दरा घाटी के घुमाव पर संतरों से भरा ट्क पलट गया: हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया: मौके का फायदा उठाते हुए लोगों ने संतरों की लूट मचा दी...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज गंगानगर में मां गंगा की चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। और वहां की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी थे। उन्होंने अपने भाषण में 100 साल पहले मुझे तुमसे प्यार था आज भी है। और कल भी रहेगा का गाना सुनाया। उन्होंने गंगा सिंह जी के विकास की यात्रा का भी जिक्र किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब नहीं सह सकेंगी राजस्थान में अपनी ही सरकार में दुर्गति। संन्यास लेने या हॉर्स ट्रेडिंग करने का मन बना चुकी है। वसुंधरा राजे। वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता का जन्मदिन आज बहुत धूमधाम से मनाया सैकड़ो लोगों ने और पत्रकारो ने उन्हें बधाई दी।1
- Post by Rajesh Yadav1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म2
- Post by जय श्री श्याम सोनू इवेंट फुल डेकोरेशन1
- #IndiGoCrisis #anarchy #monopoly #Corruption सरकार की गलत नीतियों की आंच अब गरीबों, मजदूरों और किसानों से होते हुए अमीर तबके तक भी जा पहुंची है: भुवनेश्वर से हुबली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने के बाद ये नवविवाहित जोड़ा अपनी शादी के रिसेप्शन में नहीं पहुंच सका: मेहमानों ने LED स्क्रीन पर ही इनको आशीर्वाद दिया...1
- 7th 64