Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम सिमरथा दंगल प्रतियोगिता का कंचन सिंह राजपूत ने किया शुभारंभ ग्राम सीवर्धा में विगत वर्षों से लगातार चली आ रहे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दंगल का महा मुकाबला प्रारंभ किया गया कल बीते दिवस सिमरदा ग्राम में कंचन सिंह राजपूत ने दंगल का शुभारंभ किया जहां देश और प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पहलवानों ने आकर के कुश्ती के अखाड़े में दावा पांच दिखाएं ब्यूरो रिपोर्ट -मधुर यादव
Madhur Yadav (senior journalist)
ग्राम सिमरथा दंगल प्रतियोगिता का कंचन सिंह राजपूत ने किया शुभारंभ ग्राम सीवर्धा में विगत वर्षों से लगातार चली आ रहे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दंगल का महा मुकाबला प्रारंभ किया गया कल बीते दिवस सिमरदा ग्राम में कंचन सिंह राजपूत ने दंगल का शुभारंभ किया जहां देश और प्रदेश एवं जिला स्तर के कई पहलवानों ने आकर के कुश्ती के अखाड़े में दावा पांच दिखाएं ब्यूरो रिपोर्ट -मधुर यादव
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जी हां! साफ तौर पर छोटे गांव और कस्बे में यह धंधा दलाली का आमतौर पर काफी ज्यादा संख्या में फलता और फूलता है लेकिन अब एरच नगर पंचायत में ऐसा नहीं होगा यह सीधे तौर पर संदेश है नगर पंचायत अध्यक्ष जय चंद्र राजपूत का जिन्होंने नगर पंचायत एरच में नगर विकास विभाग की ओर से एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आई योजना के नाम पर कुछ नगर के दलालों की भूमिका को सक्रियता में देखी हुई साफ तौर पर दुग्गी पिटवा करके और और सार्वजनिक स्थानों पर माइक से अलाउंस करवा करके यह संदेश दिया है कि नगर पंचायत में शहरी विकास विभाग की तरफ से पास हुए केवल मात्र 210 ही पीएम आवास आए हुए हैं इसके अलावा कुछ दलालों को अक्सर देखा जाता है कि एरच में कुछ ग्रामीण एवं पर्दानशीन व्यक्ति जो सीधे साधे स्वभाव के हैं उनसे बहला करके रुपया ऐंठ लिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि हम आपको प्रधानमंत्री आवास दिलवा देंगे लिहाजा पूरी तरह से झूठ है और ऐसे दलाल मुख्य रूप से ज़ी टीवी इंटर कॉलेज के सामने ही पनपते हैं तो सब तौर पर यह कहना की नगर पंचायत क्षेत्र एरच में कभी पीएम आवास के नाम पर तो कभी विधवा पेंशन के नाम पर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर काफी समय से दलाली का कार्य लगातार चल रहा था लेकिन अब बराबर चाबुक चला है नगर पंचायत के अध्यक्ष जयचंद राजपूत का जिन्होंने सार्वजनिक अलाउंस माइक के माध्यम से करवा करके दलालों की ऊपर चाबुक चलाने का कार्य कर दिया है1
- Post by Help Help1
- परसा में 40 वर्षीय व्यक्ति ने रचाया प्रेम विवाह क्षेत्र में बना चर्चा का विषय तहसील टहरौली क्षेत्र के परसा ग्राम में आज मंगलवार को समय 4 बजे एक ऐसी शादी हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई करीब 40 वर्षीय नमन सिंह कुशवाहा ने गढ़कुडार में गिद्ध वाहिनी मंदिर पर एक दूजे को वरमाला पहना कर महाराजा बग्गी पर बैठ कर दूल्हा एवं दुल्हन को को जब ग्राम में लाया गया तो इस अनोखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की गांव में भीड़ जुट गई और सभी ने विवाहित वर एवं वधू का स्वागत कर सुखद जीवन की कामना की है1
- Post by Kshatr Pal shivhare1
- लोकेशन - मोठ- झाँसी रिपोर्ट - यशपाल सिंह झांसी के थाना चिरगाँव क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का एसओजी और थाना चिरगाँव पुलिस की संयुक्त टीम ने चिरगाँव–भांडेर रोड पर मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस तथा 58 कूपन बरामद किए हैं। लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया कि बदमाशों ने जालौन से तगादा कर लौट रहे मुनीम को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थीं। पकड़े गए दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे बाईट - SPRA झांसी..... अरविंद कुमार3
- जालौन में रोडवेज बस से डंपर रगड़ने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, चालक की हुई पिटाई1
- “#बसंत_पाल_के_हत्यारों_को_फांसी_दो” — उरई की सड़कों पर गूंजी हुंकार... #उरई आज गवाह बना उस #जनआक्रोश का, जिसे अब रोका नहीं जा सकता। #बसंत_पाल के निर्मम #हत्याकांड के खिलाफ सड़कों पर उतरा जनसैलाब सिर्फ भीड़ नहीं था, वह अन्याय के खिलाफ समाज की खुली #चेतावनी थी। हजारों लोगों की एक ही मांग थी—हत्यारों को तुरंत #गिरफ्तार करो, #फांसी दो। यह #प्रदर्शन किसी दल या #संगठन का नहीं, बल्कि उस समाज का था जो अब चुप रहने को तैयार नहीं है। इस आंदोलन और समाज के #मजबूत_नेतृत्व ने साफ संदेश दे दिया है— हम किसी से कम नहीं हैं। हमें दबाने की हर कोशिश का जवाब #सड़क से #सत्ता तक दिया जाएगा। आज जो #जनसैलाब दिखा, वह केवल एक शुरुआत है। अगर न्याय को टालने की साजिश जारी रही, अगर दोषियों को संरक्षण मिलता रहा, तो बहुत जल्द उरई नहीं, पूरा #प्रदेश_गूंजेगा। यह लड़ाई बसंत पाल की नहीं, #न्याय और #सम्मान की है। और याद रखिए— जब समाज जाग जाता है, तो #इतिहास बदल जाता है। #न्याय_में_देरी_न्याय_से_इंकार #अब_चुप_नहीं_रहेगा_पाल_समाज1
- जी हां आप बिल्कुल सही खबर पढ़ रहे हैं पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश की सरगर्मियां अब तेज हो चुकी है जिसकी अब चर्चाएं अलाव पर जारी है जहां पर मतदातागढ़ और प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी अलाव पर चर्चाएं करने को मजबूर हैं क्योंकि अब से कुछ ही महीना बाद यानी कि अप्रैल और मैं में उत्तर प्रदेश के सभी 15000 गांव को एक नया प्रधान मिलने जा रहा है तो सब तौर पर कहा जा सकता है इसकी चर्चाएं अब जोर पकड़ने लगी है कि पंचायत चुनाव में कौन किसको वोट देगा और इसका समीकरण अलाव पर तय होने लगा है हालांकि सर्दी अब कुछ काम हो चुकी है लेकिन फिर भी सुबह एवं शाम की सर्दियों जारी है जिन पर अलाव पर पंचायत चुनाव को लेकर जारी है1