Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्य प्रदेश डबल इंजन सरकार मे खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था का एक नजारा......... शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय छरेठा विकासखंड गोहद जिला भिंड जहां जर्जर बिल्डिंग होते हुए स्कूल संचालित है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा Rajesh Shakya जिला सचिव
Rajesh Shakya
मध्य प्रदेश डबल इंजन सरकार मे खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था का एक नजारा......... शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय छरेठा विकासखंड गोहद जिला भिंड जहां जर्जर बिल्डिंग होते हुए स्कूल संचालित है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा Rajesh Shakya जिला सचिव
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- नगर पालिका परिषद औरैया की एक और लापरवाही महिलाएं जा रही है खुले में शौच महिला पिंक शौचालय बंद किए हुए हैं #SwachhSurvekshan2025 #swachhBharat #NarendraModi #nppAuraiya 14/12/20251
- Post by Mohabbat ali1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- जालौन: रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा जालौन जिले में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी अंतर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात अचानक छापेमारी कर अवैध खनन का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान मौके से एक जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, जिससे इलाके में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रशासन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जांच में सामने आया कि अटल नामक व्यक्ति सरकारी कार्य का हवाला देकर रात के समय खुलेआम खनन करा रहा था, जिससे न केवल राजस्व को नुकसान हो रहा था बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध खनन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।1
- फीरोजाबाद नगर निगम ठेकेदार के निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के कारण वार्ड नंबर 29 बसन्त विहार की जनता धरना करने पर मजबूर जनता का कहना की गंदगी और गलियों में पानी भरने की समस्या और अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है1
- पुलिस की दादागिरी देखो1