*विश्व शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज मंडला के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में हल्दीकुमकुम का किया गया कार्यक्रम* मंडला– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा मंगलवार को शाम 5:00 बजे महिलाओं के लिए विशेष हल्दीकुमकुम का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की याद से किया गया। उसके बाद ब्रह्माकुमारी बहनों ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुमकुम लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कुमारी बहन के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को हल्दीकुमकुम कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हल्दी कुमकुम का त्यौहार स्नेह का प्रतीक है, हम आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर रहें। ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि हमारा यह विशाल परिवार है, जिसे वसुधैव कुटुंबकम् का जाता है, यह भगवान का परिवार है, हम आपस में भगवान के बच्चे हैं। सतयुग में ऐसी दुनिया थीं जहां राजा, रानी और पूरी प्रजा एक परिवार की तरह रहते थे, इसी दुनिया निकट भविष्य में जल्द ही आने वाली है जिसे स्वर्णिम दुनिया कहा जाता है। हल्दीकुमकुम के अवसर में बहन नीलम खरे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी को अपने परिवार में साथ मिलकर चलने और एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुन्दर गीत गाया। यह कार्यक्रम में मंडला जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, समाजसेविका एवं गायिका बहन नीलम खरे, गायिका बहन जया सराफ, शिक्षक बहन प्रीति दुबे, शिक्षक एवं लेखिका बहन कल्पना पांडे, शिक्षक साधना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
*विश्व शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज मंडला के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में हल्दीकुमकुम का किया गया कार्यक्रम* मंडला– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा मंगलवार को शाम 5:00 बजे महिलाओं के लिए विशेष हल्दीकुमकुम का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की याद से किया गया। उसके बाद ब्रह्माकुमारी बहनों ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुमकुम लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कुमारी बहन के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को हल्दीकुमकुम कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हल्दी कुमकुम का त्यौहार स्नेह का प्रतीक है, हम आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर रहें। ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि हमारा यह विशाल परिवार है, जिसे वसुधैव कुटुंबकम् का जाता है, यह भगवान का परिवार है, हम आपस में भगवान के बच्चे हैं। सतयुग में ऐसी दुनिया थीं जहां राजा, रानी और पूरी प्रजा एक परिवार की तरह रहते थे, इसी दुनिया निकट भविष्य में जल्द ही आने वाली है जिसे स्वर्णिम दुनिया कहा जाता है। हल्दीकुमकुम के अवसर में बहन नीलम खरे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी को अपने परिवार में साथ मिलकर चलने और एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुन्दर गीत गाया। यह कार्यक्रम में मंडला जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, समाजसेविका एवं गायिका बहन नीलम खरे, गायिका बहन जया सराफ, शिक्षक बहन प्रीति दुबे, शिक्षक एवं लेखिका बहन कल्पना पांडे, शिक्षक साधना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
- *विश्व शांति भवन में ब्रह्माकुमारीज मंडला के मुख्य सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में हल्दीकुमकुम का किया गया कार्यक्रम* मंडला– प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के द्वारा मंगलवार को शाम 5:00 बजे महिलाओं के लिए विशेष हल्दीकुमकुम का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की याद से किया गया। उसके बाद ब्रह्माकुमारी बहनों ने मंचासीन अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का हल्दी कुमकुम लगाकर एवं गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कुमारी बहन के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को हल्दीकुमकुम कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हल्दी कुमकुम का त्यौहार स्नेह का प्रतीक है, हम आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर रहें। ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने बताया कि हमारा यह विशाल परिवार है, जिसे वसुधैव कुटुंबकम् का जाता है, यह भगवान का परिवार है, हम आपस में भगवान के बच्चे हैं। सतयुग में ऐसी दुनिया थीं जहां राजा, रानी और पूरी प्रजा एक परिवार की तरह रहते थे, इसी दुनिया निकट भविष्य में जल्द ही आने वाली है जिसे स्वर्णिम दुनिया कहा जाता है। हल्दीकुमकुम के अवसर में बहन नीलम खरे ने सभी को शुभकामनाएं दीं और सभी को अपने परिवार में साथ मिलकर चलने और एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही। इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुन्दर गीत गाया। यह कार्यक्रम में मंडला जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, सुभाष वार्ड सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, समाजसेविका एवं गायिका बहन नीलम खरे, गायिका बहन जया सराफ, शिक्षक बहन प्रीति दुबे, शिक्षक एवं लेखिका बहन कल्पना पांडे, शिक्षक साधना श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।1
- मैडम पैसे की कोई बात नहीं है... आप ऑपरेशन कर दो पैसे ले लेना... जिला अस्पताल में हंगामा..... इलाज में लापरवाही का आरोप... गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत.... परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.... परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप..... परिजनों ने किया जमकर जिला अस्पताल में हंगामा....1
- जिला अस्पताल में हंगामा..... इलाज में लापरवाही का आरोप... गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत.... परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.... परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप..... परिजनों ने किया जमकर जिला अस्पताल में हंगामा....1
- मंडला एसपी ने बताया हेलमेंट पहना क्यू है जरूरी1
- *गौ-सेवा का मिसाल कान्हीवाड़ा के बजरंगियों ने पेश किया अदम्य साहस सोए हुए प्रशासन को जगाकर दिलाया गौमाता को सम्मान* कान्हीवाड़ा सिवनी जहाँ एक ओर सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता ने मानवता का गला घोंट दिया वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के वीर कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता से यह सिद्ध कर दिया कि गौमाता की रक्षा के लिए वे आज भी ढाल बनकर खड़े हैं। 5 दिनों से नहर में फंसे गौवंश को न केवल बाहर निकाला, बल्कि अपनी अटूट श्रद्धा से उन्हें ससम्मान अंतिम विदाई भी दिलाई 🔥 *जब विभाग बना भक्षक तो रक्षक बनकर आए बजरंग दल के सिपाही* सिंचाई विभाग के पंप हाउस की नहर में जब दो गौवंश फंसे होने की खबर मिली तो सुमित साहू नीरज डहेरिया अरविंद यादव अंकुर साहू, अनुज राय और जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना सुख-चैन त्याग कर मोर्चा संभाल लिया इन युवाओं का जोश ही था कि प्रशासन को मजबूरन मौके पर आना पड़ा 🛡️ *कार्यकर्ताओं का संघर्ष और ऐतिहासिक जीत* सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जब गौवंश के शवों के साथ अभद्रता की तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान जाग उठा। अधिकारियों की बदतमीजी और मृत पशु कहकर अपमान करने वाले शब्दों का कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया। उनकी इस शेर' जैसी दहाड़ का ही असर था कि थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे जी को स्वयं संज्ञान लेना पड़ा और विभाग की लापरवाही के खिलाफ सख्त रुख अपनाया 🙏 *सराहनीय प्रयास विहिप-बजरंग दल ने खुद किया देह संस्कार* कार्यकर्ताओं की श्रद्धा की पराकाष्ठा तब देखने को मिली जब उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर खुद अपने हाथों से गौवंश का विधि-विधान से देह संस्कार किया क्षेत्र की जनता आज इन युवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है इन कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया कि संगठन का उद्देश्य केवल नारा लगाना नहीं, बल्कि गौ-सेवा और सनातन धर्म की मर्यादा को जीवित रखना है 📣 मांग *पापी अधिकारियों पर हो कठोर कार्यवाही* बजरंग दल के इन जांबाज कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल संस्कार करके शांत नहीं बैठेंगे उन्होंने शासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारी जो गौवंश को गंध और 'कचरा समझते हैं उन्हें तत्काल सजा दी जाए बजरंग दल के इन योद्धाओं को क्षेत्र का सलाम जय गौमाता जय श्री राम1
- 🔴 योगी समर्थन के बाद GST डिप्टी कमिश्नर का इस्तीफा, फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो वायरल _ अयोध्या से एक भावुक और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां डिप्टी GST कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर बात करते हुए फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। _ यह मामला शंकराचार्य से जुड़े विवाद और योगी आदित्यनाथ के समर्थन से जोड़ा जा रहा है, जिसके बाद अधिकारी ने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया। --- रोते हुए अफसर का बयान हुआ वायरल वायरल वीडियो में प्रशांत कुमार सिंह भावुक स्वर में कहते सुनाई दे रहे हैं: > "मैंने इस्तीफा दे दिया है… मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। जिसका नमक खाते हैं, उसका हक अदा करना चाहिए।" उनका यह बयान सामने आने के बाद यह मामला राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। --- भावनात्मक फैसला या वैचारिक संदेश? इस इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे नैतिक और वैचारिक साहस बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे भावनात्मक और राजनीतिक दबाव का परिणाम मान रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना सरकारी अधिकारियों की व्यक्तिगत विचारधारा, दबाव और राजनीतिक प्रभाव को लेकर नई बहस छेड़ सकती है। --- बड़े सवाल जो देश पूछ रहा है क्या एक सरकारी अधिकारी का इस्तीफा राजनीतिक संदेश बन गया है? क्या यह फैसला भावनात्मक था या वैचारिक? क्या प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे? क्या आने वाले समय में यह मामला और बड़ा विवाद बनेगा? --- सोशल मीडिया पर तेज़ प्रतिक्रियाएं यह वीडियो सामने आने के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हजारों प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। कुछ यूजर्स अधिकारी की ईमानदारी और भावना की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक ड्रामा बता रहे हैं। --- रिपोर्ट 📍 स्थान: अयोध्या, उत्तर प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय से तीन नाबालिग छात्रों के लापता होने का मामला पूरे शहर को सोचने पर मजबूर कर रहा है। 26 जनवरी की रात से गायब इन बच्चों को लेकर परिजन परेशान हैं और कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। आखिर बच्चे हॉस्टल से कैसे निकले? वे गए कहाँ? क्या यह लापरवाही है या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन जब तक बच्चे सुरक्षित नहीं मिल जाते, तब तक चिंता खत्म नहीं होती। यह वीडियो सिर्फ खबर नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा सवाल है। आपकी राय क्या है? कमेंट में ज़रूर बताएं और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि सच सामने आ सके। ऐसी ही ज़मीनी और सच्ची खबरों के लिए शिवाय विश्वकर्मा की प्रोफाइल को फॉलो करें। #news #jabalpur #mp1
- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में विजय पथ करियर मार्गदर्शन एवं गाइडेंस प्रकल्प के अंतर्गत कार्यशाला का मंगलवार शाम 4:00 बजे आयोजन किया गया। प्रो. अनिल गुप्ता प्राचार्य, पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंडला ने छात्रों को महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस और सीयूईटी एग्जाम की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। दृढ़ संकल्प और व्यवस्थित कार्ययोजना से ही सफलता की बात कही। नई शिक्षा नीति के विषय में बताया तथा पारंपरिक पाठ्यक्रमों की जगह प्रोफेशनल कोर्सेस को चयन करने की बात कही। एलडीएम श्री सुजय कुमार ने बैंकिंग सेक्टर में करियर की संभावनाओं और भर्ती प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। बैंकिंग सेक्टर में सृजित किए गए नए पदों की जानकारी दी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिए। सी.ए. श्री मुकेश जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में प्रवेश, मेहनत और भविष्य में इसकी मांग के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस आयोजन में एनएसएस प्रभारी श्री प्रवीण अग्रवाल, सेकंड ऑफिसर एनसीसी श्री विपिन लखेरा, आलमगीर खान उपस्थित रहे।1