Shuru
Apke Nagar Ki App…
तेल अवीव में भड़का माहौल — हज़ारों इज़रायली सड़कों पर 🔥✊ 📍 तेल अवीव —इज़राइल हज़ारों इज़रायली लोग सड़कों पर उतर आए, मांग कर रहे हैं कि कैदियों (बंधकों) की रिहाई के लिए तुरंत समझौता किया जाए। भीड़ में गुस्सा और बेचैनी साफ़ झलक रही है, लोग सरकार से कह रहे हैं कि “अब समय बर्बाद न करो, समझौता करो और अपनों को घर लाओ।” 💬 ये विरोध इस बात का संकेत है कि बंधकों का मुद्दा अब इज़रायल के अंदर भी जनदबाव का रूप ले चुका है।
MAKKI TV NEWS
तेल अवीव में भड़का माहौल — हज़ारों इज़रायली सड़कों पर 🔥✊ 📍 तेल अवीव —इज़राइल हज़ारों इज़रायली लोग सड़कों पर उतर आए, मांग कर रहे हैं कि कैदियों (बंधकों) की रिहाई के लिए तुरंत समझौता किया जाए। भीड़ में गुस्सा और बेचैनी साफ़ झलक रही है, लोग सरकार से कह रहे हैं कि “अब समय बर्बाद न करो, समझौता करो और अपनों को घर लाओ।” 💬 ये विरोध इस बात का संकेत है कि बंधकों का मुद्दा अब इज़रायल के अंदर भी जनदबाव का रूप ले चुका है।
More news from Banda and nearby areas
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- पन्ना स्लग- नवनियुक्त अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर मिलन कुशवाहा का जगह जगह हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत आतिशबाजी के साथ नगर में निकला जुलूस एंकर- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के अनुमोदन उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा जिलों के अंतर्गत संलग्न सूची अनुसार नवीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की गई हैI इसी तारतम्य में देवेंद्रनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर युवा नेता मिलन कुशवाहा की नियुक्ति हुई हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष का नगर में जुलूस निकाला गया जहां पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह आतिशबाजी,पुष्पमाला,मिठाई खिलाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यह जुलूस बडबारा मोड से मुख्य मार्गो मैंन तिराहा,बस स्टैंड,सलेहा रोड में स्वागत किया गया। इसके बाद जुलूस का समापन मिलन वाटिका में हुआ जहां वक्ताओं द्वारा स्वागत भाषण दिए गए। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलन कुशवाहा ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया एवं पार्टी की रीति नीति,सिद्धांतों और संगठनात्मक अनुशासन के अनुसार कार्य करेंगे एवं ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। स्वागत जुलूस में आनंद शुक्ला,आशीष बागरी,महेंद्र बागरी सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें। बाइट-1. मिलन कुशवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस देवेंद्रनगर 2. आनंद शुक्ला कांग्रेस नेता4
- स्काउट गाइड का साप्ताहिक प्रशिक्षण शुरू मौदहा नगर के गांधी इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है यह प्रशिक्षण बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स A1 बेसिक गाइड मास्टर कोर्स के अंतर्गत आयोजित किया गया है जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर से हुई थी और यह 24 दिसंबर तक चलेगा1
- 🏆 Ward 1 बनी चैंपियन | Final जीत 🔥 शानदार जीत, ट्रॉफी और जश्न 🎉 पूरा फाइनल मोमेंट 👇 #Ward1 #FinalWin #Birsinghpur #CricketFinal1
- ट्रेन के नीचे लेता बच्चा।। ये छोटा बच्चा पटरी के अंदर लेट ऐसे गया जैसे डर नाम की चीज़ हो ही नहीं ट्रेन ऊपर से गुजरती रही पर इसका जिगरा पत्थर जैसा है मैं सभी बच्चों को यही सलाह देता हूं कि तभी आप भी ऐसी गलती ना करें थोड़ी सी चुक हुई तो आप मौत के मुंह में जा सकते हैं1
- ग्राम प्रधान ने प्राचीन मंदिर का जुड़ोद्धार न बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईजीआरएस के माध्यम से किया शिकायत1
- नौगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची ने मृत नवजात शिशु को दिया जन्म शहर में बना चर्चा का विषय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है1
- भाजपा की मंत्री प्रतिमा बागरी के रिश्तेदारों एवं परिवार के लोगों का अवैध गांजा तस्करी में नाम आने के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न करना भाजपा की नाकामी हैं। बाइट- सिद्धार्थ कुशवाहा उर्फ डब्बू विधायक सतना2