संदलपुर में आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन स्थाईकरण, मानदेय बढ़ाए जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को करीब 3 बजे सीएचसी हवासपुर की आशा वर्कर यूनियन की कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीएचसी हवासपुर के अधीक्षक को सौंपा गया। यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष ममता अवस्थी के नेतृत्व में आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं ने सीएचसी हवासपुर से जुलूस प्रारंभ किया, जो पुलिस चौकी संदलपुर से होते हुए पुनः सीएचसी हवासपुर परिसर में जाकर समाप्त हुआ। ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि आशा व संगिनी कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाए जाने, स्थाईकरण सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। इस दौरान गीता कटियार, ऊषा देवी, नीलम देवी, नीरज कुमारी सहित कई आशा एवं संगिनी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। वहीं सीएचसी हवासपुर के अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपा गया ज्ञापन समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
संदलपुर में आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन स्थाईकरण, मानदेय बढ़ाए जाने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को करीब 3 बजे सीएचसी हवासपुर की आशा वर्कर यूनियन की कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सीएचसी हवासपुर के अधीक्षक को सौंपा गया। यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष ममता अवस्थी के नेतृत्व में आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं ने सीएचसी हवासपुर से जुलूस प्रारंभ किया, जो पुलिस चौकी संदलपुर से होते हुए पुनः सीएचसी हवासपुर परिसर में जाकर समाप्त हुआ। ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि आशा व संगिनी कार्यकर्ता मानदेय बढ़ाए जाने, स्थाईकरण सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगें पूरी नहीं की गईं तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। इस दौरान गीता कटियार, ऊषा देवी, नीलम देवी, नीरज कुमारी सहित कई आशा एवं संगिनी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। वहीं सीएचसी हवासपुर के अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपा गया ज्ञापन समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
- हरिओम तिवारी की तरफ से नए वर्ष की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं यह साल आपका मंगल में हो जय माता की जय खाटू श्याम की राधा रानी की जय हो साइन बाबा की जय हो भोले बाबा की जय हो वैष्णो मैया की जय हो गणेश भगवान की जय हो बजरंगबली की जय हो बागेश्वर धाम की जय हो गंगा मैया की जय हो जमुना मैया की जय हो सभी माता की जय हो गौ माता की जय हो भारत माता की जय हो सभी सभी देवी देवताओं की जय हो 🌹🌹🌹🌹🌹🌺🌹🌹🌹1
- जालौन क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली कान्हा होटल के सामने सड़क पर पलटकर वहीं गिर गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे में नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है, जांच जारी है।1
- https://shuru.co.in/dl/axIBnm आज कदौरा ब्लॉक के ग्राम गुलौली में जोर दार क्रिकेट हुआ और जिला पंचायत सदस्य नन्ना यादव तिरही वाले भी आए1
- जालौन जनपद में घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर और सुल्तानपुर गांव के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय किसान रामशंकर खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह रोजाना की तरह खेत पर खड़ी फसल की रखवाली करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ लकड़ी माफियाओ का आतंक नहीं रुक रहा प्रशासन के डर से वन विभाग की उदासीनता का एक और उदहारण देखने को मिला दिन दहाड़े लकड़ी मफिया ट्रेक मे लकड़ी लोड कर रहे वन विभाग मस्त मस्ती मे पूरी तरह जनपद जालौन मे लकड़ी माफिया हावी हो गए वन विभाग के आगे लगता अब तो वन अधिकारी सर्दी मे रजाई छोड़ने का मन नहीं कर रहे तभी लकड़ी माफिया सर्दी का पूरा फायदा ले रहे है सरकारी जंगलो से दूसरी जगह बनाएं रहते है अड्डी वही से बड़ी मात्रा मे करते लकड़ी लोड लेकिन वन अधिकारियो से पूछो की आपके कार्य क्षेत्र मे हो रहा अबैध करोबार तो अधिकारी बड़ी हुङक से कहते ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा आज मिडिया के कैमरे मे कैद हो गया लकड़ी माफियाओ का ट्रेक लोड होती लकड़ी का विडिओ उच्च अधिकारी को धोखा देकर हो रहा लकड़ी का अबैध कारोबार बड़े पैमाने पर वही सिरसा थाना क्षेत्र मे तरसौर रोड पर एक ट्रक लकड़ी नीम व बेरी की बड़ी मात्रा मे लोड हो रही थीं अब देखना होगा की कानूनी कार्यवाही होंगी या हमेशा यूँही रहेगा लकड़ी माफिआयों का आतंक लकड़ी माफिया का नाम भी आया सामने शेष खबर अगले अंक मे खबर विस्तार से,,,,,,,,,,1
- Post by Ali Mohammed Mohamd1
- आज कदौरा ब्लॉक के ग्राम गुलौली में जोर दार क्रिकेट हुआ1
- जालौन | ब्रेकिंग न्यूज़ अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक हंटर, बिल्डिंग मटेरियल कारोबारियों को सख्त चेतावनी जालौन नगर में लंबे समय से फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। सड़क किनारे फैले बिल्डिंग मटेरियल और अन्य अतिक्रमणों पर कार्रवाई से पूरे नगर में हड़कंप मच गया। अभियान का नेतृत्व एसडीएम हेमंत कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार वाजपेई, नगर पालिका ईओ सुशील कुमार दोहरे एवं जेई प्रवीण कुमार ने किया। इस दौरान जालौन नगर के सभी बिल्डिंग मटेरियल के थोक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपना माल सड़कों पर न फैलाएं और निर्धारित दूरी व सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें। प्रशासन ने दो टूक चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जालौन कोतवाली नगर क्षेत्र के चुंगी नंबर चार व आसपास के इलाकों में चलाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों को राहत की उम्मीद जगी है, वहीं अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची हुई है।3
- आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को जनपद औरैया के मुरादगंज कस्बा के चौराहे पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर गौ रक्षा दल के पदाधिकारी द्वारा भारी विरोध व्याप्त किया गया गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा गौ रक्षक अक्षय ठाकुर एवं उनकी समाज युवा टीम द्वारा पुतला दहन किया गया गौरक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर प्रभाकर सेंगर शिव परिहार अंकित ठाकुर अजय ठाकुर हिमांशु ठाकुर हानि ठाकुर निक्कू ठाकुर ऋतिक ठाकुर जानू ठाकुर जानू कुमार सनी कुमार यश ठाकुर सुमित ठाकुर प्रशांत ठाकुर सूरज राजावत ओम जी छैला अभी कुशवाहा अंकित राठौर आदि4