नगर परिषद चंबा ने जिला मुख्यालय के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों और दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान व रेहड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था फैल रही थी और आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों का सामान तय सीमा के भीतर ही रखें। नियमों की अवहेलना करने वालों का सामान जब्त किया गया, वहीं कई रेहड़ी संचालकों को मौके पर ही हटाया गया। कार्रवाई के चलते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कई अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आए। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी उठानी पड़ सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि लगातार कार्रवाई से बाजार में व्यवस्था सुधरेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।
नगर परिषद चंबा ने जिला मुख्यालय के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों और दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान व रेहड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था फैल रही थी और आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों का सामान तय सीमा के भीतर ही रखें। नियमों की अवहेलना करने वालों का सामान जब्त किया गया, वहीं कई रेहड़ी संचालकों को मौके पर ही हटाया गया। कार्रवाई के चलते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कई अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आए। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी उठानी पड़ सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि लगातार कार्रवाई से बाजार में व्यवस्था सुधरेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।
- कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरजीत भरमौरी अपने चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। दौरे के दौरान सबसे पहले वे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कोटी पहुंचे, जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात सुरजीत भरमौरी मनरेगा संग्राम कार्यक्रम के तहत कलोनी मोड़ पहुंचे। यहां भी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर तीखा हमला बोला और कहा कि मौजूदा नीतियों से आम जनता, विशेषकर ग्रामीण वर्ग, सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों की सच्चाई उजागर करने और संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर चुराह कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना,परवेज अली बट्ट,धर्म पाल अत्री, महिंदर पाल राठौर , पार्टी के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। बाइट सुरजीत भरमौरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंबा।1
- चंबा जिला मुख्यालय को वाया कसाकड़ा जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन द्वारा रोक1
- ॐ नमो नारायण महाराज जी1
- सोशल मीडिया पर इन दिनों 432 हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी से जुड़ा एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ध्वनि मन को शांत करने और तनाव कम करने में मदद करती है। लोग हेडफोन लगाकर इसे सुन रहे हैं और सुकून महसूस करने की बात कह रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ इसे अनुभव-आधारित मानते हैं और हर व्यक्ति पर असर अलग होने की बात कहते हैं। #432hz #SoundHealing #MindRelax #CalmMind #StressRelief #ViralReels #Meditation #InnerPeace1
- 🌺 सती मझासन माता — जहां आस्था बनती है विश्वास 🌺 🙏 यहां माथा टेकिए…हर मुराद होंगी पूरी! 🙏 सती मझासन माता का प्राचीन व चमत्कारी धाम श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक है। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से माता रानी के चरणों में शीश नवाते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद पाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं। ✨ चैत नवरात्रों में विशेष आकर्षण ✨ हर वर्ष चैत नवरात्रों के पावन अवसर पर 🔔 भव्य जागरण — माता के गुणगान से गूंजता वातावरण 🍛 विशाल भंडारा — हजारों श्रद्धालु ग्रहण करते हैं प्रसाद 📍 मंदिर स्थान: पिर्थीपुर–जौड़बड़ मार्ग पर स्थित बेहड़ा गांव प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा यह शक्तिपीठ आस्था के साथ संस्कृति की भी पहचान है। 🌸 आइए, माता सती मझासन के दरबार में 🌸 और अनुभव कीजिए — भक्ति • विश्वास • आध्यात्मिक शांति 🚩 जय माता दी! 🚩 https://youtu.be/9vUnBaFB8w8?si=XGu19Ydf161Zbmdb1
- Post by Himachal Update 24 News1
- Post by Dinesh Kumar1
- नगर परिषद चंबा ने जिला मुख्यालय के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों और दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान व रेहड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिससे बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था फैल रही थी और आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानों का सामान तय सीमा के भीतर ही रखें। नियमों की अवहेलना करने वालों का सामान जब्त किया गया, वहीं कई रेहड़ी संचालकों को मौके पर ही हटाया गया। कार्रवाई के चलते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कई अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आए। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी उठानी पड़ सकती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि लगातार कार्रवाई से बाजार में व्यवस्था सुधरेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।1