Shuru
Apke Nagar Ki App…
खगड़िया/अलौली फूल निर्माण को लेकर लगाए गगन भेदी नारे ।।धरना-प्रदर्शन
LJ
Laxmi Jha
खगड़िया/अलौली फूल निर्माण को लेकर लगाए गगन भेदी नारे ।।धरना-प्रदर्शन
More news from Khagaria and nearby areas
- 18 12 2024खगड़िया *राजव्यापी आह्वान पर ममता कार्यकर्ता ने सीएस के सामने किया जुझारू प्रदर्शन धरना सभा* *ममता कार्यकर्ता को सरकारी सेवक घोषित करें सरकार - किरण देव यादव* *ममता कार्यकर्ता के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार - प्रमोद कुमार* *एक वर्ष का लंबित मानदेय भुगतान एवं ममता भवन उपलब्ध कराबे स्वास्थ्य प्रशासन - बबीता जयमाला* खगड़िया। बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत खगरिया सिविल सर्जन के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया गया। जिसका नेतृत्व प्रदेश संरक्षक किरण देव यादव ने किया। इससे पूर्व सदर अस्पताल परिसर में ममता कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पीएचसी कार्यालय के समक्ष तथा विभिन्न मार्गो से गुजर कर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष पहुंचकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए ममता संघ के प्रदेश संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि ममता कार्यकर्ता का 1 वर्षों से मानदेय लंबित है। बहाली के बाद अभी तक ड्रेस नहीं दिया गया, ड्रेस खुद के राशि से खरीदने को ममता कार्यकर्ता विवश है। ममता भवन नहीं उपलब्ध होने से ड्रेस बदलने में काफी कठिनाइयों होती है। श्री यादव ने ममता कार्यकर्ता को सरकारी सेवक घोषित करने, 26 हजार रुपए मानदेय निर्धारण करने, एक जच्चा बच्चा पर 1000 रुपए भुगतान करने, जीवन बीमा करने, सभी हॉस्पिटल में ममता भवन उपलब्ध कराने, पांच डिसमिल जमीन देने, प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने, ममता कार्यकर्ता के बच्चे को स्नातक तक की पढ़ाई निःशुल्क देने, साल में दो बार ड्रेस देने, मोबाइल देने, ट्रेनिंग देने, आदि मांग स्वास्थ्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से किया। सीटू नेता प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार ममता कार्यकर्ता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार ममता कार्यकर्ता के वाजिब मांग को जल्द पूरा करें अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। सभा की अध्यक्षता जिला सचिव जयमाला ने किया। संचालन बबीता देवी ने किया। प्रदर्शन में रानी कुमारी, मधु कुमारी, सुंदरमाला कुमारी, सरिता कुमारी, रंजना, अंजू , सुभद्रा , हेमलता, काजो, प्रमिला, सुनीता, आभा आदि ने एकजूटता प्रदर्शित कर ममता कार्यकर्ता के साथ हो रही उपेक्षा अनदेखी करने के विरुद्ध सरकार व स्वास्थ्य प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। किरण देव यादव ने कहा कि जल्द मांग पूरा नहीं होगा तो जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। आंदोलन के अंत में सिविल सर्जन रामानंद सिंह से आठ प्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री प्रधानमंत्री के नाम 12 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन सौंपा।4
- खगड़िया/अलौली फूल निर्माण को लेकर लगाए गगन भेदी नारे ।।धरना-प्रदर्शन1
- Post by Sanjeev Kumar1
- Post by Kkkk Pppp1
- Gader gaa🤫😈❣️1
- 😍❤️ lovely bridal1