*शिविल अस्पताल नागौद में पार्किंग के नाम हो रही अवैध वसूली के संबंध में नागौद नागेंद्र सिंह जूदेव को सौपा ज्ञापन।* शिविल अस्पताल नागौद एक ओर जहा अस्पताल परिषर में व्याप्त अव्यवस्था व डाक्टर एवं स्टाफ की लापर वाही कि वजह से लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है।तो अब अस्पताल परिषर में स्थित पार्किंग की वजह से पुनः बना चर्चा का केंद्र।युवक कांग्रेस नेता दीपनारायण कुशवाहा के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पार्किंग के नाम परिषर में जबरन वसूली की जा रही है। मनमानी तरीके से पैसा वसूला जा रहा है विगत दिनों युवा नेता धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा कांग्रेस मिडिया प्रभारी से सिविल हॉस्पिटल नागौद अभद्रता टिप्पणी कर वसूली की गई जिस व्यवस्था में सुधार करवाने उन्हों ने अपने युवा साथियो के साथ नागौद विधायक नागेंद्र सिंह जूदेव को सौंपा ज्ञापन। जिसमे मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा,अनिल, ललित, गगन, उर्मिला, गायत्री, कांग्रेस मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*शिविल अस्पताल नागौद में पार्किंग के नाम हो रही अवैध वसूली के संबंध में नागौद नागेंद्र सिंह जूदेव को सौपा ज्ञापन।* शिविल अस्पताल नागौद एक ओर जहा अस्पताल परिषर में व्याप्त अव्यवस्था व डाक्टर एवं स्टाफ की लापर वाही कि वजह से लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है।तो अब अस्पताल परिषर में स्थित पार्किंग की वजह से पुनः बना चर्चा का केंद्र।युवक कांग्रेस नेता दीपनारायण कुशवाहा के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पार्किंग के नाम परिषर में
जबरन वसूली की जा रही है। मनमानी तरीके से पैसा वसूला जा रहा है विगत दिनों युवा नेता धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा कांग्रेस मिडिया प्रभारी से सिविल हॉस्पिटल नागौद अभद्रता टिप्पणी कर वसूली की गई जिस व्यवस्था में सुधार करवाने उन्हों ने अपने युवा साथियो के साथ नागौद विधायक नागेंद्र सिंह जूदेव को सौंपा ज्ञापन। जिसमे मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा,अनिल, ललित, गगन, उर्मिला, गायत्री, कांग्रेस मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- Post by Durgesh Kumar Gupta1
- यह दो व्यक्ति एमपी के है और चित्रकूट गए थे और वहां से रिटर्न होकर घर जा रहा है भरतकूप के पास रावली गांव के पास भयंकर हुआ था एक्सीडेंट 19 12 2025 दिन शुक्रवार समय करीबन तीन चार बजे और एक साथ में बच्चा भी था बच्चों की स्थिति नाटक बताई जा रही है और दोनों मियां बीवी की दरे में मृत्यु हो गई डंपर से डंपर सामने है इसमें लोडिंग भरा हुआ था लकड़ी से दोनों लोगों की दरे में मृत्यु हो गई चित्रकूट थाना भरतकूप पूरा प्रशासन साहब पूरा कवि क्षेत्र का मौजूद था4
- Madhya Pradesh Se Badi news a rahi hai platform per hi kar rahe the train ka intezar platform ek per pahunch Gai Mahindra Thar1
- जिला कटनी। नगर परिषद बरही में भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल, नगर में बढ़ी नाराज़गी1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- दबंग सचिव की गुंडागर्दी सरकारी जमीन पर कब्जा कर ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी उमरिया/ जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बड़छड़ में एक पंचायत सचिव की दबंगई और भ्रष्टाचार का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। अपनी शक्ति और पद के मद में चूर ग्राम पंचायत भरौली के सचिव रमेश्वर तिवारी पर ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने और विरोध करने पर ग्रामीणों को लाठी-डंडों से डराने-धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरकारी जमीन पर बन रहा निजी किला ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए शिकायती पत्र के अनुसार, खसरा नंबर 2200/1 की सरकारी भूमि पर सचिव ने नवंबर 2025 से ही अपनी गिद्ध दृष्टि जमा ली थी। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन का उपयोग गांव के लोग पिछले 50 वर्षों से खेती-किसानी के लिए कर रहे थे, वहां अब सचिव ने अवैध रूप से मकान निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह केवल जमीन का विवाद नहीं है, बल्कि एक सरकारी लोक सेवक द्वारा अपने पद का सरेआम दुरुपयोग है। सचिव ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं, बल्कि ग्रामीणों के पुश्तैनी अधिकारों का भी हनन किया है। खेत में आए तो मार दिए जाओगे इस मामले में जब गरीब ग्रामीणों ने अपनी रोजी-रोटी और हक के लिए आवाज उठाई, तो उन्हें न्याय के बजाय धमकियां मिलीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव और उनके गुर्गे लाठी-डंडे लेकर लोगों को खेतों में जाने से रोकते हैं। महिलाओं और किसानों को सरेआम अपमानित किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारे परिवार को रामेश्वर तिवारी से जान का खतरा है। क्या सो रहा है प्रशासन? ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र पर गांव के दर्जनों लोगों शीला बाई कोल, उमा बाई, शकुन कोल, आदि के हस्ताक्षर इस बात का प्रमाण हैं कि पूरा गांव इस अन्याय के खिलाफ खड़ा है। ग्रामीणों की मांग है कि सचिव द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तत्काल बुलडोजर चलाकर ढहाया जाए। सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में सचिव पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे निर्भय होकर अपने खेतों में जा सकें। यह मामला प्रदेश प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएगा, तो आम जनता कहां जाएगी, ग्राम बड़छड़ के निवासी अब कलेक्टर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।1
- धान खरीदी केंद्र सिमरिया में किसान परेशान और खरीदी केंद्र प्रभारी भी परेशान काम करने के लिए लेबर नहीं मिल रही है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही है धान तलाई में देरी हो रही है पांच-पांच दिन तक इंतजार कर रहा किसान प्रबंधक कवि कहना है कि लेबर नहीं मिल रही है तो धन तोले में टाइम लग रहा है एक ग्रेड चल रहा है जिसमें कैसे इतनी किसने की धान तोले होगी कलेक्टर उषा परमार से कहना है कि निरीक्षण करें और किसने की समस्या का हल करें पन्ना में सिमरिया खरीदी केंद्र2
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- ये घटना है रौली भरतकूप के पास रौली पड़ता है वहां पर भयंकर हुआ एसिडेंट दोनों लोगों की दायरे में मृत्यु हो गई म प्र के लोग2