Shuru
Apke Nagar Ki App…
yah hamare gaon ki sadak hai
Harveer Nayak
yah hamare gaon ki sadak hai
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- yah hamare gaon ki sadak hai1
- Post by Amar singh jatav Bashkedi1
- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलालपुर तूमैन में नवीन डीपी की गंभीर समस्या को लेकर आज विधायक इंजी हरिबाबू राय जी ग्रामवासियों के साथ स्कूल के पास डीपी के स्ट्रक्चर के नीचे धरने पर बैठ गए। ग्रामवासियों का कहना था कि डीपी की खराब स्थिति के कारण गांव में बार-बार बिजली बाधित हो रही है, जिससे पेयजल, बच्चों की पढ़ाई एवं दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने मौके पर ही धरना देकर बिजली विभाग का ध्यान आकर्षित किया। धरने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जे.ई. श्री महेश बारमटे जी मौके पर पहुंचे और विधायक जी एवं उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा की। जे.ई. द्वारा 1–2 दिनों के भीतर नवीन डीपी स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया गया। विभागीय आश्वासन के पश्चात विधायक जी की पहल और प्रशासनिक तत्परता से धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जी हमेशा जनसमस्याओं के समाधान के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं।1
- Post by Deepak Sen Deepak8
- koluamar chak guna1
- Khwab mein aane Wala men rasta2
- मुंगावली स्टेशन पर जीआरपी चौकी खोलने की मांग सुनील आचार्य ने सांसद सिंधियाको लिखा पत्र अशोकनगर। मुंगावली रेलवे स्टेशन पर लगातार बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर अब जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग तेज हो गई है। यात्री सेवा संगठन मध्य प्रदेश के XZRUCC मेंबर सुनील आचार्य ने गुना–शिवपुरी–अशोकनगर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्रद्धेय महाराज साहब को पत्र लिखकर (ई-मेल के माध्यम से) मुंगावली रेलवे स्टेशन पर स्थायी जीआरपी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। अपने पत्र में सुनील आचार्य ने स्पष्ट किया है कि मुंगावली स्टेशन पर सुरक्षा के अभाव के कारण महिला और पुरुष यात्री स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रात के समय स्टेशन से उतरकर अपने घर जाना यात्रियों के लिए खतरे से खाली नहीं है। स्टेशन परिसर में अंधेरा, झाड़ियाँ और सुरक्षा बलों की अनुपस्थिति अपराधियों को खुला अवसर दे रही है। यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा आचार्य ने पत्र में उल्लेख किया कि यदि मुंगावली स्टेशन पर जीआरपी पुलिस चौकी स्थापित की जाती है, तो महिला, बुजुर्ग और पुरुष यात्री निडर होकर यात्रा कर सकेंगे और सुरक्षित रूप से अपने घर पहुंच पाएंगे। वर्तमान स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए यात्रियों को लगभग 45 किलोमीटर दूर अशोकनगर जाना पड़ता है, जो अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व में जब स्टेशन पर सुरक्षा जवानों की तैनाती थी, तब अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था हटते ही असामाजिक तत्व फिर सक्रिय हो गए। मुंगावली रहवासियों में उपेक्षा का भाव पत्र में सुनील आचार्य ने यह भी उल्लेख किया कि मुंगावली के रहवासी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बार-बार समस्याएं सामने लाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मुंगावली सांसद की कर्मभूमि का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद स्टेशन की दुर्दशा चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि समय रहते जीआरपी चौकी, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और नियमित सुरक्षा गश्त की व्यवस्था नहीं की गई, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं। जनता को है सांसद से उम्मीद सुनील आचार्य ने पत्र के माध्यम से श्रद्धेय महाराज साहब से आग्रह किया है कि वे अपने प्रभाव और हस्तक्षेप से मुंगावली रेलवे स्टेशन पर स्थायी जीआरपी पुलिस चौकी खुलवाने के साथ-साथ रात्रिकालीन सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित कराएं। क्षेत्रवासियों को विश्वास है कि सांसद के सकारात्मक प्रयासों से मुंगावली स्टेशन पर फिर से सुरक्षा, विश्वास और सम्मान का माहौल बनेगा। फिलहाल यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जनता की इस गंभीर मांग पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि कितनी शीघ्रता से कार्रवाई करते हैं, ताकि मुंगावली स्टेशन यात्रियों के लिए सुरक्षित बन सके।3
- Post by Amar singh jatav Bashkedi1