Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jitendra Pathak
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1
- यातायात नियमों का सम्मान,जीवन की सुरक्षा।1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- धान सोसाईटी1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Santoshi Yadav1
- इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई1
- अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल में दो कपल्स के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां कई जोड़ों को पकड़ा गया और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में सूचना नहीं दिए जाने पर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि सोनी लाज चचाई में कुछ कपल्स के ठहरे होने की जानकारी मिली । जिसकी कोई भी जानकारी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी और पूर्व में भी कभी भी मुसाफिरों की सूचना थाने में नहीं दिए जाने पर मौके से दो जोड़े रूम में पाए गए । पूछताछ करने पर दोनों बालिग पाए गए जिनसे दस्तावेज लेते हुए होटल संचालक तिलक राज सोनी से रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया । जिसमें मुसाफिरों के ठहरने के संबंध में कोई भी संधारण नहीं किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सोनी लाल संचालक तिलक राज सोनी पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी चचाई को धारा 223 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, उप निरीक्षक राघव बागरी ,किरण मिश्रा, विकास, विवेक शामिल रह1