Shuru
Apke Nagar Ki App…
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंची देहरादून किन्नर जागरूकता प्रोग्राम मे1
- मुजफ्फरनगर थाना न ई मंडी पुलिस ने मोबाइल चोरों की गैंग का खुलासा करते हुए 2 चोरों को किया गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद जिनकी कीमत 30 लाख रु० बताई जाती है ।1
- good afternoon 🌞🙏🇮🇳1
- प्रेमी ने दूसरी लड़की से रचा ली शादी, प्रेमिका मंडप के बाहर रोती रही UP के उन्नाव में कई वर्षों तक चले प्रेम संबंध का अंत धोखे और आंसुओं में हुआ। प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने मंडप पहुँच गया, लेकिन जब इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लगी, तो वह भी मौके पर पहुँच गई। कई साल चला प्रेम—और अचानक टूट गया रिश्ता पीड़िता का कहना है कि उसका प्रेमी से कई वर्षों से अफेयर था.. दोनों ने एक–दूसरे से शादी के वादे किए थे।लेकिन अचानक उसे पता चला कि प्रेमी ने दूसरी लड़की से रिश्ता पक्का कर लिया है। शादी की रात प्रेमी बारात लेकर घोड़ी पर चढ़कर मंडप में पहुँच गया।इधर, खबर मिलते ही प्रेमिका रोते हुए अपने परिजनों के साथ शादी स्थल पर पहुँच गई। मगर वहां पहुँचकर उसे ऐसा लगा जैसे उसकी दुनिया उजड़ गई हो — मंडप में संगीत चल रहा था, लोग नाच रहे थे, और उसका प्रेमी दूल्हे की पोशाक में बैठा था… जैसे वह उसे जानता ही न हो। पुलिस आई... लेकिन… दखल की हिम्मत नहीं कर पाई प्रेमिका ने हंगामा नहीं किया, बस न्याय की गुहार लगाई और पुलिस को बुलवाया।पुलिस मौके पर तो पहुंची, पर उन्होंने साफ कहा.. “शादी की रस्म शुरू हो चुकी है, हम बीच में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।” मंडप, बारात और परिवारों के दबाव के बीच पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए। आंखों में आंसू और दिल में टूटन लेकर इंतजार करती रही प्रेमिका। दुल्हे के अंदर बैठे रहने के दौरान प्रेमिका मंडप के बाहर घंटों बैठी रही। कभी उम्मीद करती कि प्रेमी बाहर आएगा.. कभी आस बांधती कि शायद वह रिश्ता तोड़कर उसके साथ लौट आएगा… लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मंडप के भीतर सात फेरे पूरे हुए और प्रेमी किसी और का पति बन गया। अंत में लड़की टूटे दिल के साथ मंडप से उठी। उसके आंसुओं ने प्रेम की उस कहानी पर पूर्ण विराम लगा दिया जिसे उसने वर्षों तक सच माना था।1
- Post by रवि कुमार आजाद1
- यह कोई फिल्म का सीन नहीं है बल्कि जोधपुर में कैम्पर चालक बदमाश ने पुलिस को भी चकमा दिया #Jodhpur में तेज रफ्तार कैंपर चालक नें कहीं जनों को मारी टक्कर चार-पांच थानों की पुलिस ने पीछा कर कैंपर चालक को मंडोर क्षेत्र में दबोच लिया गया1
- Jalaun Suicide Case Shocker: Woman Constable Accused of Blackmailing SHO जालौन में SHO अरुण राय की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा—जांच में सामने आया है कि महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा ने पहले अवैध संबंध बनाए और फिर उन्हीं वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया। आरोप है कि ब्लैकमेलिंग में 3 लाख का सोने का हार, एक आईफोन और 25 लाख रुपये की नई मांग तक कर दी गई। लगातार मानसिक दबाव और धमकियों के बीच SHO अरुण राय ने थाने में ही अपनी जान दे दी। मामला अब पुलिस विभाग के लिए गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है, जबकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है। #JalaunCase #SHOArunRai #BlackmailAllegations #WomanConstable #PoliceInvestigation #BreakingNews #LawAndOrder #JusticeForArunRai1
- Post by राष्ट्रीय महिला एकता संगठन1