Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kartala vibhag se jungli suwear ka sikar
Rajkumar Kashyap ji
Kartala vibhag se jungli suwear ka sikar
More news from Korba and nearby areas
- Orissa rengali Shyam metali ke gate gate number 52
- Post by Hari Sharma Sharma1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- bahut khush rakhenge isko upar wale1
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे : ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण,एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कई काम मंगलवार की साम 7.30 पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकरी अनुसार राजधानी रायपुर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग राज्य की वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की प्रमुख धुरी है। यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसके रखरखाव के लिए नियमित और योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। एनएचएआई द्वारा बीते वर्षों में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर लगातार रखरखाव एवं सुधार के कार्य किए गए हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने नियमित रूप से पैचवर्क, ड्रेनेज की सफाई तथा रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्री सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव करते हैं। एनएचएआई द्वारा समय-समय पर स्वयं की कंसल्टेंट जांच टीम के माध्यम से सड़कों का तकनीकी सर्वे भी कराया जाता है। जांच टीम के सुझावों के आधार पर आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम द्वारा 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया गया था, जिसे समय पर पूरा कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 3616 जगहों पर लगभग 1520 पैनल का रिप्लेसमेंट किया गया है। अन्य पैनल के रिप्लेसमेंट का कार्य भी प्रगति पर है। सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है। *हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिश* रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने 20 स्थानों को चिन्हित कर सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के प्रवेश को रोकने चिन्हांकित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। इनके साथ ही हाइवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एनएचएआई निरंतर कार्यरत है। *ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण* रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर सुरक्षित यातायात और निर्बाध सफर के लिए अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। *रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफर* रायपुर-बिलासपुर हाइवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस सड़क पर इस साल अब तक 19 हजार 286 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मीडियन प्लांटेशन के अंतर्गत तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो राजमार्ग की सुंदरता को बढ़ाते हैं। वहीं सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। *टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप* सड़क उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई द्वारा समय-समय पर जन-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र जांच और रक्तचाप जांच के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।1
- मानस केटरिंग सर्विस बिल्हा बुकिंग के लिए कॉन्टेक्ट करे 8815834317मानस यादव जी1
- निशुल्क नेत्र जांच शिविर श्री गणेश विनायक फाउंडेशन और अल्ट्राटेक सीमेंट रावन के तत्वाधान में रखा गया पलारी ब्लाक के ग्राम पंचायत चुंचरूंगपुर में जिसमें स्कूली छात्र और बड़े बुजुर्ग भी बड़ी जनसंख्या में पहुंचे और आसपास के ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर मे लाभ उठाने पहुंचे|1
- ग्राम छतौना के भागवत कथा के पंडाल में संदिग्ध आग, कथावाचक की गद्दी समेत सब कुछ जलकर राख चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज आज मंगलवार की साम छतौना आवास पारा गांव के इंदु इमेजिका कॉलोनी के समीप स्थित शिव घाट में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस पावन आयोजन में कथावाचक पंडित श्री वरुण आचार्य के द्वारा भक्तों को भागवत रस का पान कराया जा रहा था। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामवासी कथा श्रवण हेतु पहुंच रहे थे।कल सौमवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे तक भजन-कीर्तन एवं धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसके पश्चात अखंड ज्योत के रक्षक अपने-अपने स्थान पर विश्राम हेतु चले गए। देर रात अचानक ग्रामीणों ने देखा कि भागवत कथा का पूरा पंडाल आग की लपटों में घिर चुका है। देखते ही देखते कथावाचक की गद्दी सहित पूरा पंडाल धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों के अनुसार पंडाल में शॉर्ट सर्किट के कोई भी निशान नहीं पाए गए। इसी कारण गांव में आगजनी को लेकर गंभीर संदेह जताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन को दूषित करने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक एवं जलन रखने वाले तत्वों द्वारा आगजनी का प्रयास किया गया है। घटना की खबर मिलते ही आज चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और हालत का जायजा लिया फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा। गांव में घटना के बाद से आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। 👉 धार्मिक स्थल पर आगजनी — आस्था पर हमला या साजिश? 👉 पुलिस जांच के बाद होंगे खुलासे एवं इस घटना की थाना चकरभाठा मे रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई हैं सूचक शुकदेव प्रसाद साहू पिता स्व श्री अवध राम साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम छतौना गांधी नगर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का हमराह उप सरपंच रामेश्वर दास, पंच रामेश्वर कौशिक के साथ आज मंगलवार की सुबह 11 बजे चकरभाठा थाना मे उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/12/2025 से दिनांक 20/12/2025 तक का ग्राम गांधी नगर छतौना शिव घाट गायत्री मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था दिनांक 16/12/2025 को रात्रि 01/00 बजे तक हरि कीर्तन पंडाल में चल रहा था कार्यक्रम खतम होने के बाद चार पांच लोग पंडाल में सोये थे बाकी लोग अपने अपने घर चले गये थे रात्रि लगभग 02/15 बजे पंडाल में किसी कारण से आग लगने के कारण पंडाल पूरी तरह से जल गया है पंडाल में रखे पेटी, तबला, मजीरा, बेन्जो, झुमका, पर्दा, चांदनी, बेनर, गद्दा, रजायी, ताकिया, दर्री, कारपेट, टाटपट्टी, प्लास्टिक की कुर्सी भी जलकर नष्ट हो गया है पंडाल में सो रहे लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है मेरे ताकिया के पास आग पहुंचने पर गरमाहट महसूस होने के कारण उठकर देखा तो पंडाल जल रहा था जिसे साथ में सोये लोगो के साथ मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया आगजनी से कितना नुकसान हुआ है अभी नही बता पाऊंगा रिपोर्ट करता हु आगजनी कारणो की जांच की जाये कि सूचक रिपोर्ट पर आगजनी क्रमांक 07/2025 दिनांक 16/12/2025 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।1