Shuru
Apke Nagar Ki App…
तुम हो संख्या बडी किन्तु हम शून्य है तुम धटोगे मगर हम घटेंगे नहीं झूठ को सच कभी भी लिखेंगे नहीं जिनके चेहरे बहुत भोले भाले मिले उनके मन के सभी पृष्ठ काले मिलें।।
Lakhan Singh Kushwaha sir
तुम हो संख्या बडी किन्तु हम शून्य है तुम धटोगे मगर हम घटेंगे नहीं झूठ को सच कभी भी लिखेंगे नहीं जिनके चेहरे बहुत भोले भाले मिले उनके मन के सभी पृष्ठ काले मिलें।।
More news from Datia and nearby areas
- Post by प्रवीण कुमार श्रीवास्तव1
- ब्रेकिंग न्यूज अन्नदाता किसान को न्याय न मिलने के बाद मिडिया के द्वारा न्याय की मांग जीहां यह मामला सामने आया है दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम ग्यारा गांव के अस्सी वर्षीय किसान विशुन नाथ कुशवाह करीब दो साल से न्याय की उम्मीद में तहसील से लेकर एस डी एम कोर्ट और न्यालय में हर जगह से जीतने के वाद भी प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने आ रही है की तीन पुरुष और दो महिलाओं के आगे नतमस्तक होकर कई बार तहसीलदार आर आई पटवारी यहां तक कि पुलिस भी वापस बेरंग लोट चुकी है और बेचारे बृहद किसान को न्याय मिलना मुस्किल हो रहा है क्योंकि प्रशासन और पुलिस के आगे महिलाएं आगे लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते हैं और किसान की जमीन पर से अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं अतिक्रमण करने वाले और प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे कार्यवाही करने में।1
- दतिया जिला कलेक्टर नेताओं के लिए नहीं सिर्फ जनता के लिए पुरी ईमानदारी और लगन से कार्य करते हैं जिसकी सराहना पूरे प्रदेश भर में हो रही है और वह अपने कार्य को लेकर दतिया जिले की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं पर उनके जूनियर अधिकारी और कर्मचारी अपनी पुरानी कार्य शैली एवं नेताओं की जी हुजूरी और चमचागिरी को को छोड़कर दतिया कलेक्टर के कंधे से कंधा मिलाकर जनता जनार्दन की समस्याओं का समाधान करें तो पूरे दतिया जिले में जो कद दतिया कलेक्टर महोदय का बड़ा है ठीक उसी प्रकार पूरे दतिया जिला प्रशासन का दतिया की जनता जनार्दन के दिलों पर राज होगा लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि दतिया जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को बहुत पुराने टाइम से सत्ताधारी नेताओं के इसारे पर काम करने की आदत पड़ चुकी है मैं इतना मजबूर हूं शासन प्रशासन के कारनामों को देख सुनकर कि मैं चाहते हुए भी अपनी कलम से शासन प्रशासन बैठे हुए लोगों की सरहाना नहीं लिख सकता हूं अभी हाल ही की नगर इंदरगढ़ में अतिक्रमण मुक्त करवाई हमेशा की तरह एक बार फिर देखने को मिली जिस कार्रवाई में वही किया गया जो हमेशा हर साल किया जाता रहा है जिसमें दुकानदारों के टीन सेट जीने एवं चऊतरे गुमटीया एवं हाठ ठेला कुछ राजनीति से दूर रहने वाले कमजोर लोगों की दुकानें बगैर नोटिस के तोड़कर सैकड़ो गरीब लोगों की रोजी-रोटी का नुकसान किया गया उसके बाद भी जाम में कोई परिवर्तन नहीं आया जब के इन चीजों को हटाने से जाम का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है जाम लगने के जो कारण हैं वह इस प्रकार हैं बसों का बीच बाजार में सवारी भरना और उतारना फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां पार्किंग ना होने की वजह से रोड के दोनों किनारे खड़ी रहना विद्युत पोल रोड के बीचो-बीच न रहना रेत से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर धड़ल्ले के साथ कई घटनाओं को अंजाम देते हुए हवा में दौड़ते नजर नज़र आते हैं लेकिन शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार मोन बने रहते हैं अतिक्रमण के नाम पर बगैर सूचे समझे भेदभाव के साथ सिर्फ खानापूर्ति करते हैं जिससे आम एवं छोटे दुकानदारों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है नगर के लोगों का कहना है शासन प्रशासन एक बार में फीता डालकर जितनी जगह लेना है ले ले बार-बार इस तरीके से ना खुद परेशान हों ना हमें परेशान किया जाए कार्य ऐसे करो जिससे हम आपकी कार्य की तारीफ लिख सके झूठी तारीफ लिखना हमें नहीं आता दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- अभिभाषक संघ के चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने ली प्रेसवार्ता1
- धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि सदा अमर रहे#🥀💔🥀#जो आया है इस दुनिया में उसे तो जाना पड़ेगा1
- Post by Zassu1
- एसपी ऑफिस पहुंचकर युवक युवती ने सुरक्षा की लगाई गुहार #awajofgwalior #gwalior1
- पुराना सराफा किला रोड स्थित यादव डेयरी पर हुई कार्रवाई की जी हां हम आपको बता दें फूड विभाग की रीना बंसल जी के द्वारा बताया गया कि उन्हें सूत्रों के द्वारा सूचना मिली थी इस डेयरी पर खाद्य पदार्थ शही नहीं मिल रहा है तभी वह आज आई और उन्होंने देखा दही वगैरा का सैंपल भी लिया और जब और जानकारी की तो पता चला कि इस दुकानदार पर दूध की डेयरी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं है जैसे ही फूडभिभाग की टीम आई तो चारों तरफ भीड़ सी लग गई सैंपल भरने के बाद लाइसेंस न होने के कारण दुकान को रीना बंसल के द्वारा शील्ड कर दिया गया है अब आगे जो कार्रवाई होगी वह सैंपल जांच होने के बाद होगी और रीना बंसल के द्वारा कहा गया कि लाइसेंस आ जाएगा तो आपकी दुकान खुल जाएगी तवतक यादव डेयरी को शील्ड कर दिया गया है*1