Shuru
Apke Nagar Ki App…
बोड़ला तहसील कार्यालय के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल अस्पताल में कराया भर्ती
Jeevan Yadav
बोड़ला तहसील कार्यालय के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल अस्पताल में कराया भर्ती
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।1
- बिल्हा के वार्ड 8 में जमीन बंटवारे की बात पर भाई ने भाई पर किया ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला बिल्हा थाना में मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी- मंगल कुमार डहरिया पिता स्व.भागवत डहरिया उम्र 35 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 ने गुरुवार की रात 8.45 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मैं वार्ड क्रमांक 08 बिल्हा का रहने वाला हूं रोजी मजदूरी का काम करता हूं आज दिनांक 08.01.2026 के शाम करीब 06.30 बजे घरेलू बातो को लेकर मेरे छोटे भाई भागीरथी डहरिया उर्फ मुन्ना डहरिया के साथ घर बंटवारा को लेकर वाद विवाद हुआ जिससे मेरे भाई भागरथी ऊर्फ मुन्ना डहरिया शराब के नशे मे मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे रखे ब्लेड से मेरे बांया हाथ की उंगली, कर्लाइ, सीना ,पीठ दोनो पैर के पिंडली मे वार किया है जिससे उक्त जगहो से खुन निकल रहा है घटना को सीबू मेहर, व श्रीमती गंगा डहरिया देखे सुने व बीच बचाव किये है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 296, 118(1), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- *चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र कराड़ मे भारी लापरवाही देखने को मिला1
- मात्र 288 रुपए में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक किसान का 50 कीमती वृक्ष ले लिए गए भारतमाला प्रोजेक्ट के अंदर1
- चिल्फी घाट में दो ट्रकों की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर चालक स्टेरिंग में फंसा निकालने का किया जा रहा लगातार प्रयास कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित चिल्फी घाट में गुरुवार की रात 8:30 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसा हो गया है सूत्रों के माने तो दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गया है जिससे एक ट्रक की चालक स्टेरिंग में ही फंसा हुआ है जिसे निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन खबर लगाने तक चालक नहीं निकल पाया है चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहगीरों की सहायता से चालक को बाहर निकालने की लगातार प्रयास किया जा रहा है हादसे के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कटारे लग गई है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है1
- VKS AAP ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जिले के दर्जनों हेड मास्टर ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा1
- ग्राम छतौना मे काम मे जाने की बात पर देवर ने भाभी के नाक मे मुक्का मार कर की मारपीट जिसकी थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट गुरुवार की रात चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थीया श्रीमति शीला कौशिक पत्ति स्व. विरेन्द्र कौशिक उम्र 31 साल साकिन छतौना थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की दोपहर 13:49 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विवरण- मैं ग्राम छतौना की रहने वाली हूं, आर्शीवाद वैली में लोगो के घर में खाना बनाकर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती हूं अपने घर में अपने देवर सुरेन्द्र कौशिक एवं अपनी दो बेटियो के साथ रहती हूं कि आज दिनांक 08/01/2026 को सुबह करीबन 09:30 बजे मैं काम करने जाने के लिए तैयार हो रही थी मेरी दोनो बेटिया पढाई करने स्कूल गई थी मेरा देवर सुरेन्द्र कौशिक घर में था मुझसे बोला कि तुमको सरकार खाने के लिए चावल दे रही है उसी में जीवन यापन करो काम करने क्यो जा रही हो बोलते हुए वाद विवाद करने लगा तब मैं बोली कि काम नहीं कारूंगी तो अपने बच्चो को कैसे पालूंगी इस बात को लेकर मेरा देवर गुस्सा में आकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर मुझे मुक्का से नाक में मारा है जिससे मेरे नाक में चोट लगा है खून निकल रहा है मारपीट से मेरे नाक, आंख, गला में चोट लगा है घटना को अपने चिचिरदा में रहने वाले रिस्तेदारो को बतायी हूं तथा उनके साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही किया जाये। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 115(2),351(2), BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1