Shuru
Apke Nagar Ki App…
धर्म ध्वजाधारी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और विरोध जताते हुए सीधे उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे।
Hansraj Sharma Journalist
धर्म ध्वजाधारी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और विरोध जताते हुए सीधे उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- नकली शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से कोसो दूर, बहराइच से बड़ी ख़बर, अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब के बड़े कारोबार का पर्दाफाश, सरकारी कम्पोजिट दुकान से चल रहा था नकली शराब का बड़ा कारोबार, दुकान का मालिक और मुनीम के गठजोड़ से चल रहा था असली ब्राण्ड के नाम पर नकली शराब बेचने का काला कारोबार, आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर किया नकली शराब के गोरखधंधे को बेनकाब, सरकारी शराब की कम्पोजिट दुकान से बरामद हुई भारी मात्रा में तमाम नामी अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब, मौके से शराब विक्रेता दिव्यांश जयसवाल गिरफ्तार, दुकान का मालिक अनुराग जयसवाल फरार, दोनों आरोपियों पर दर्ज हुई तमाम संगीन धाराओं में एफआईआर, जरवल कस्बे में सरकारी कम्पोजिट दुकान से चला रहे थे नकली शराब बेचने का कारोबार, मोटी रकम कमाने के चक्कर में आरोपी कर रहे थे मयकसों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़, पुलिस कर रही नकली शराब के सिंडिकेट से जुड़े मुख्य सरगना अनुराग जयसवाल की सरगर्मी से तलाश, थाना जरवल रोड इलाके का मामला,4
- अपने शहर, जिला, पंचायत की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर* https://dainik.bhaskar.com/iPSJjmcMlXb1
- अयोध्या के नवीन मंडी परिषद के डी डी सी श्याम सिंह पहुंचे सिद्ध पीठ कोल्हापुर धाम1
- मनरेगा मजदूरी बकाया, भुगतान न मिलने से मजदूर आक्रोशित महीनों बाद भी नहीं मिला मनरेगा का पैसा, #followme #follow #vairelvideo🌎❤️ #abs_tv_samachar #followme1
- Post by Sadaf khatoon1
- desi chulha per khana bante hue1
- UP-112 की जन-जागरूकता मुहिम: नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को आपात सेवाओं से जोड़ा श्रावस्ती।पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम (नोडल अधिकारी डायल 112) के पर्यवेक्षण में UP-112 मुख्यालय लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक टीम एवं जनपदीय डायल 112 की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26/12/2025 को जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के दहाना तिराहा, थाना मल्हीपुर के कस्बा बीरगंज तथा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट क्षेत्र के कस्बा बदला चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को किसी भी आपात स्थिति में यूपी-112 डायल करने के लिए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन पर प्रदर्शित संदेशों एवं प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से डायल 112 सेवा की उपयोगिता समझाई गई तथा सहभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर संचालित इस अभियान में नागरिकों को आपात परिस्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं, नाइट एस्कॉर्ट सेवा तथा कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम की जानकारी सरल भाषा में दी गई। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि 112 पर कॉल करने पर पुलिस सहायता किस प्रकार शीघ्र मौके पर पहुंचती है।कार्यक्रम में यूपी-112 के प्रभारी निरीक्षक श्री रामनवल यादव, आरक्षी प्रिंस कुमार यादव एवं आरक्षी विजय यादव ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान का उद्देश्य लोगों तक सीधे जानकारी पहुंचाकर सुरक्षा सेवाओं पर भरोसा मजबूत करना रहा, जो प्रदेशभर में निरंतर संचालित किया जा रहा1
- अपर मुख्य वन सरंक्षक मध्य क्षेत्र डॉ. रेणु सिंह ने रसूलपुर दरेहटा व रूपईडीहा क्षेत्र का किया भ्रमण बहराइच -अपर मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र डॉ रेणु सिंह द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉ. सिंह ने फखरपुर ब्लॉक के रसूलपुर दरेहटा पहुंचकर पाँच दिन हिंसक वन्य जीव के हमले में मृतक अंश पुत्र राम मनोहर के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से भंेट कर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि घर के अंदर सोए, बच्चों की विशेष रूप से निगरानी रखने तथा घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन घरों में दरवाजे नहीं लगे हैं ऐसे लोग भी सुरक्षा के लिए अस्थाई प्रबंध जरूर कर लें। उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है शीघ्र ही बचे हुए भेड़ियों को भी रेस्क्यू कर लिया जायेगा। इसके पश्चात डॉ. सिंह ने पिछले 24 दिसम्बर को बाघ द्वारा किये गए हमलो से संबंधित प्रभावित क्षेत्र रूपईडीहा का भ्रमण कर बाघ के संभावित मूवमेंट क्षेत्र में पेट्रोलिंग, निगरानी और सतर्कता पर जोर देनें के निर्देश दिए गए। लोगों से अपील की गई की वह वन्य जीव के फोटो और वीडियो बनाने के लिए अपने को किसी प्रकार के खतरे में न डालें। घटना स्थल पर जब तक वन विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम न आ जायें तब तक वन्य जीव से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और उसको छेड़ें नहीं। इस मौके पर वन संरक्षक, देवीपाटन मण्डल डॉ. सेम्मारन एम., डीएफओ बहराइच राम सिंह यादव, एसडीओ राशिद जमील व रेंजर कैसरगंज ओंकार नाथ यादव, रेंजर रुपईडीहा अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानगण, चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।3
- अपने शहर, जिला, पंचायत की ताजा खबरें दिनभर पढ़ें फ्री में, सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर* https://dainik.bhaskar.com/iPSJjmcMlXb1