Shuru
Apke Nagar Ki App…
Aalot civil hospitals mein aaj ki taaja khabar
Nageshwar Parmar
Aalot civil hospitals mein aaj ki taaja khabar
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष आवरण का अनावरण इंदौर जीपीओ स्थित फिलेटेलिक ब्यूरो के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जनवरी 2026 को विशेष आवरण का अनावरण श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षैत्र द्वारा किया गया | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि मध्यप्रदेश के ह्रदय स्थल इंदौर शहर में डाक टिकटो को उनके संग्रहणकर्ताओ तक पहुँचाने के माध्यम स्वरूप इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो की स्थापना वर्ष 1975 में को इंदौर जीपीओ में की गई थी | इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो की स्थापना से लेकर अब तक ब्यूरो अपने अथक परिश्रम एवं डाक टिकट संग्रहणकर्ताओ के सहयोग से अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती की ओर अग्रसर हो राज्य एवं देश में अपनी विशेष पहचान बना रहा है | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने फिलाटेली के महत्व एवं डाक टिकटों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक धरोहर को संजोने में फिलाटेलिक ब्यूरो की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो पुरे प्रदेश में एक मात्र ब्यूरो है जिसका स्वयं का “परमानेंट पिक्टोरिअल कैंसलेशन PPC” है, जिसमे इंदौर की शान राजवाडा की प्रतिकृति है | इस ब्यूरो द्वारा विगत वर्षो में कई विशेष आवरण जारी किये गए है जिनमें मुख्य रूप से भारत रत्न लता मंगेशकर, इंदौर की शान और पहचान रंगपंचमी गैर, एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत इंदौर आलू , मध्य प्रदेश 2022 रणजी ट्राफी चैंपियन, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर का 300वां जन्मोत्सव, भारत की पहली महिला एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप विजय 2025 आदि | इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो के माध्यम से माय स्टाम्प की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम शुल्क पर आमजन स्वयं अथवा प्रियजनों की तस्वीर के वैयक्तिक डाक टिकट भी तत्काल जारी करवा सकते है जिन्हें डाक प्रभार के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने बताया कि इस ब्यूरो में आज़ादी के पहले के भी डाक सामग्री को आमजन हेतु प्रदर्शित किया गया है | इस अवसर पर वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट श्री रविन्द्र नारायण पहलवान ने भी अपने विचार रखे | कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं इंदौर शहर के कई डाक टिकिट संग्राहक भी उपस्थिति रहे | ( मुश्ताक शेख की रिपोर्ट )1
- Post by Sarvan Savita1
- इंदौर के रेडीसन चौराहे पर ट्रक मे घुसी बाइक 31 दिसंबर की घटना1
- garoth Ujjain fourlan par aaj prapt 4:00 baje Bus ka accident Ho Gaya Ujjain se Mahakal darshan karke wapas Laut rahe the bus Sonipat ki h bus mein 80 Loksabha the 40 Ghayal do ko jila Mandsaur refer kiye Gaye1
- मुंबई के आयुष कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में पिड़ावा के डॉ हाफिज इलियास अहमद को बेस्ट आयुष डॉक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया हे। मुंबई में आयुष कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च एसोसिएशन एंड हॉलिस्टिक मेडिसिन द्वारा 8 वा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे यूनानी पद्धति के डॉक्टर हाफिज इलियास सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।1
- सांवलिया सेठ के दर्शन को आतुर लाखों श्रद्धालु, रोक के बावजूद बैक डोर एंट्री से VVIP दर्शन होते रहे।1
- बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आज शिवसेना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया इंदौर के चोइथराम चौराहे पर बांग्लादेश मैं हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ शिवसेना के महानगर प्रमुख मनीष शिंदे और राजेश मराठा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले का दहन किया साथही बांग्लादेश के झंडे को रोड पर लगाया ताकी लोग इस पर चलकर अपना विरोध प्रदर्शन कर सके इस अवसर पर भारी संख्या में शिव सैना के कार्यकर्ता चौईथराम चौराहे पर मौजूद रहे आज इंदौर के चोइथराम चौराहे पर शिवसेना के महानगर प्रमुख मनीष शिंदे और राजेश मराठा के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वहीं जिसमें सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे वही इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा. उपराज्य प्रमुख परमजीत सिंह . जिला प्रमुख लक्ष्मण राम कुमावत. जिला प्रमुख धनराज के मार्गदर्शन में. एवं महानगर प्रमुख मनीष शिंदे के नेतृत्व. शिवसेना के वरिष्ठ चंदन गुरु .राजेश मराठा . रामजी . राजा भैया सोनू .भाई साहब . राजू भाऊ . आदर्श हिरवे . बंटी भाई ठाकुर . राजू भैया . पंडित जी. गब्बर भैया. सुनील सोलंकी. मनोज जी परमार. शंकर भैया. एवं सैकड़ो शिवसेना के कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे1
- भगीरथपूरा मे मिला लाइन मे लीकेज इन लोगो को तभी होश आता है जब किसी की जान की हानि होती है 10 लोगो की मौत का जिम्मेदार कौन और सरकार इनपर क्या कारवाही करेंगी और या यह मामले को भी दबा दिया जायगा1
- पंचायत राज पुर्नगठन के संशोधित आदेशों का विरोध खेजड़िया के ग्रामीणों का प्रदर्शन मांग पूरी नहीं होने पर मतदान बहिष्कार की धमकी पिड़ावा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंचायत पुनर्गठन के संशोधित आदेशों का विरोध करते हुए खेजड़िया के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें पूर्व के पंचायतों में यथावत रखने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया की गांव खेजड़िया ग्राम पंचायत दांता में है।सरकार द्वारा पुर्नगठन के जारी संशोधित आदेशों में खेजड़िया को ढाबला भोज में सम्मिलित किया जा रहा है।खेजड़िया का ग्राम पंचायत मुख्यालय दांता महज 8 किमी दूर था।जो अब ढाबला भोज यहां से 15 किमी दूर हो जाएगा।ऐसे में ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्यों के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय जाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ेगी। ग्रामीणों ने उनके गांव को दूसरी पंचायत में सम्मिलित करने की कोई मांग भी नहीं की थी।लेकिन राजनीतिक द्वेषता के चलते उनके गांवों की ग्राम पंचायत को बदला जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश हे।ग्रामीणों ने उनके गांव खेजड़िया को दांता में यथावत रखने की मांग की है।ग्रामीणों ने उनकी पंचायत बदलने पर मतदान बहिष्कार करने का चेतावनी दी हैं।ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रधान रामलाल चौहान, फूलसिंह, ईश्वर सिंह, गुमान सिंह, रामलाल, घनश्याम, पर्वत सिंह, शोभाराम, गुमान मेहर, सुल्तान सिंह, शिराज सिंह, जगदीश, सलीम खान, सईद खान, सोहन, प्रताप, रामप्रसाद, बबलू खान, कई महिला पुरुष साथ रहे।1