16.82 करोड़ की बड़ी सौगात: सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुरू कराया शनवारा–लालबाग मार्ग का काम बुरहानपुर। आमजन को लंबे समय से हो रही असुविधा को देखते हुए खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के सतत प्रयासों से 16.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शनवारा–लालबाग मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। शुक्रवार को सांसद पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ हुआ। यह मार्ग शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा, जिसे व्हाइट टॉपिंग तकनीक से विकसित किया जाएगा। लगभग 4 किलोमीटर लंबे मार्ग में दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सड़क व सुव्यवस्थित डिवाइडर बनाए जाएंगे। प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन वाले इस व्यस्त मार्ग के बनने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
16.82 करोड़ की बड़ी सौगात: सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुरू कराया शनवारा–लालबाग मार्ग का काम बुरहानपुर। आमजन को लंबे समय से हो रही असुविधा को देखते हुए खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के सतत प्रयासों से 16.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शनवारा–लालबाग मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। शुक्रवार को सांसद पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ हुआ। यह मार्ग शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा, जिसे व्हाइट टॉपिंग तकनीक से विकसित किया जाएगा। लगभग 4 किलोमीटर लंबे मार्ग में दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सड़क व सुव्यवस्थित डिवाइडर बनाए जाएंगे। प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन वाले इस व्यस्त मार्ग के बनने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
- 16.82 करोड़ की बड़ी सौगात: सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने शुरू कराया शनवारा–लालबाग मार्ग का काम बुरहानपुर। आमजन को लंबे समय से हो रही असुविधा को देखते हुए खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के सतत प्रयासों से 16.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शनवारा–लालबाग मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। शुक्रवार को सांसद पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्य प्रारंभ हुआ। यह मार्ग शनवारा-सिंधीबस्ती से लालबाग रेलवे स्टेशन तक बनाया जाएगा, जिसे व्हाइट टॉपिंग तकनीक से विकसित किया जाएगा। लगभग 4 किलोमीटर लंबे मार्ग में दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सड़क व सुव्यवस्थित डिवाइडर बनाए जाएंगे। प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन वाले इस व्यस्त मार्ग के बनने से यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।2
- काशी की विरासत ध्वस्त कर रहे मोदी–योगी बोले बनारस में मोदी से दो बार हारने वाले उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, 3 अक्षय वटवृक्षों में एक को काट डाला; कॉरिडोर के नाम पर मॉल बनाया... राजनीतिक पड़ताल राजपथ न्यूज़ पर ?..1
- khandws : पंधाना SC-ST समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं: कांग्रेस विधायक के बयान पर BJP विधायक छाया मोरे का तीखा प्रहार, छाया मोरे विधायक पंधाना1
- *#खासखबर प्रमोदजैन# वीडियो बुलेटिन, (वाह रे विश्व गुरु???) प्रमुख सोशल मीडिया पर।* *गुजारिश है वीडियो को लाइक एवं ग्रुप में शेयर करें।🙏*1
- सनावद तहसील के बेड़ियाँ क्षेत्र की घटना खरगोन पुलिस की त्वरित कार्यवाही : डबल मर्डर का 12 घंटे के भीतर खुलासा, आरोपी पति को किया गिरफ्तार* *पत्नी के चरित्र की शंका के चलते रात्रि में की थी मारपीट, गंभीर चोट लगने से हुई मृत्यु* *पत्नी को मारने के बाद आरोपी ने अपने 06 माह के बच्चे पर ढक दिया था कंबल दम मे घुटने से हुई मृत्यु* सनावद/दिनांक 15.01.26 को थाना बेड़िया पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, ग्राम बकावा में एक बाड़े में बनी टपरी में एक महिला व एक बच्चा मृत अवस्था में पड़े मिले है ।1
- Post by Shivnarayan Maskole3
- खातेगांव में हुई किशोरी की हत्याकांड का खुलासा गला दबाकर किया आग के हवाले देवर-भाभी के अवैध संबंध निशा की मौत का कारण बना namnpur_news 📌1
- मनरेगा महासंग्राम रैली: भैंसदेही में कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, निलय डागा ने गिनाई नाकामियां भैंसदेही/मनीष राठौर भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर ग्राउंड पर शुक्रवार को कांग्रेस ने मनरेगा महासंग्राम रैली के तहत भव्य धरना-प्रदर्शन और विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निलय विनोद डागा ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने मनरेगा योजना की कमजोरी, एथनॉल घोटाले और मेडिकल कॉलेज के पीपीपी मॉडल जैसे मुद्दों पर भाजपा की नाकामियां गिनाईं।कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए। निलय डागा ने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में कांग्रेस सरकार ने मनरेगा कानून लागू कर ग्रामीणों को 100 दिन का गारंटीड रोजगार सुनिश्चित किया था, जिसने गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार दिया। लेकिन भाजपा शासन में इस कानून की मूल भावना को कुचल दिया गया है।गांधी का नाम हटाकर विचारधारा पर हमलाडागा ने भाजपा पर मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य गांधीवादी विचारधारा को मिटाना और कांग्रेस को बदनाम करना है। "भाजपा गांधी जी के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन उनकी विरासत को ही नष्ट करने पर तुली है," उन्होंने जोर देकर कहा।हिंदू वोटबैंक की राजनीति पर तंजकांग्रेस नेता ने भाजपा की हिंदू-केंद्रित राजनीति पर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू के नाम पर वोट लेती है, लेकिन किसानों को खाद नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं और आमजन को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं करा पा रही। "वोट लेने के बाद सब भूल जाते हैं," डागा ने व्यंग्य किया।एथनॉल प्लांट और मक्का घोटाले का खुलासाडागा ने एथनॉल प्लांट में भाजपा नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे किसान मक्का औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने मक्का खरीदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया और किसानों के शोषण को रोकने की मांग उठाई।मेडिकल कॉलेज पर पीपीपी मॉडल का विरोधबैतूल मेडिकल कॉलेज के सरकारी वादे को लेकर डागा ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अब इसे पीपीपी मॉडल पर निजी संस्था को सौंपा जा रहा है, जहां न मुफ्त इलाज मिलेगा, न सस्ती शिक्षा। "देश के अस्पताल, स्कूल, आईआईटी, आईआईएम और उद्योग कांग्रेस की देन हैं। इन्हीं संस्थानों से पढ़े लोग आज हमें कोस रहे हैं," डागा ने तंज कसा।ज्ञापन के साथ मांगेंधरना समाप्ति पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली बिल राहत, मक्का खरीदी, यूरिया उपलब्धता और पेयजल गुणवत्ता जांच जैसी मांगें शामिल हैं। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज होगा।रैली में विधायक प्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन मनरेगा मजदूरों के हक के लिए कांग्रेस का व्यापक अभियान का हिस्सा है।1