बिजली के टावर पर चढ़कर युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- शादी तो उसी लड़के से करूंगी सोरांव। शोले फिल्म क्या बनी, मानो लोगों को अपनी बात मनवाने का एक जरिया मिल गया। कोई पानी टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई बिजली के टावर पर। हालांकि अपनी बात रखने का यह तरीका शायद ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। और तो और टावर आदि पर चढ़ने वाले के नीचे उतारने तक परिवार के सदस्य और पुलिस की सांसें भी अटकी रहती हैं। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में गंगापार के सोरांव इलाके में हुआ। यहां के एक बाग में शुक्रवार दोपहर एक किशोरी बिजली के टावर पर चढ़ गई। उसने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसके परिवार के लोगों के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण ईश्वर से किशोरी के सकुशल नीचे आने की प्रार्थना करते रहे। किशोरी अपने पड़ोस के गांव के एक किशोर से शादी की जिद ठान बैठी थी। शादी नहीं करने पर उसने टावर से कूद कर जान देने तक की धमकी भी दे डाली। उसके परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मशककत के बाद समझा-बुझाकर नीचे उतारा और स्वजन को सौंप दिया। किशोरी का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला, इस बीच सैकड़ों लोग मौके पर जमा थे। सोरांव के एक गांव का रहने वाला नाबालिग युवक इस्माइलपुर बाजार में खरीदारी करने आता था। उसी बाजार में एक नाबालिग युवती भी खरीदारी करने आती थी। बाजार आने-जाने के दौरान दोनों में प्यार पनपा तो एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इस दौरान युवक पुणे में मजदूरी करने चला गया। लड़की से रोज उसकी फोन पर बात होती रही। बताते हैं कि गुरुवार की रात किशोरी उक्त युवक से बात करते हुए पकड़ी गई तो स्वजन ने उसे डांटते हुए दोबारा बात नहीं करने की हिदायत दी। स्वजन की रोक-टोक से गुस्साई लड़की शुक्रवार दोपहर बाग में स्थित हाइ वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी नहीं कराने पर जान देने की बात कही। घटना देख आस पास के लोगों ने लड़की के परिवार को सूचित किया । मौके पर पहुंचे स्वजनो ने मिन्नते कर युवती को उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती टावर से उतरी।
बिजली के टावर पर चढ़कर युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- शादी तो उसी लड़के से करूंगी सोरांव। शोले फिल्म क्या बनी, मानो लोगों को अपनी बात मनवाने का एक जरिया मिल गया। कोई पानी टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई बिजली के टावर पर। हालांकि अपनी बात रखने का यह तरीका शायद ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। और तो और टावर आदि पर चढ़ने वाले के नीचे उतारने तक परिवार के सदस्य और पुलिस की सांसें भी अटकी रहती हैं। ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में गंगापार के सोरांव इलाके में हुआ। यहां के एक बाग में शुक्रवार दोपहर एक किशोरी बिजली के टावर पर चढ़ गई। उसने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसके परिवार के लोगों के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण ईश्वर से किशोरी के सकुशल नीचे आने की प्रार्थना करते रहे। किशोरी अपने पड़ोस के गांव के एक किशोर से शादी की जिद ठान बैठी थी। शादी नहीं करने पर उसने टावर से कूद कर जान देने तक की धमकी भी दे डाली। उसके परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मशककत के बाद समझा-बुझाकर नीचे उतारा और स्वजन को सौंप दिया। किशोरी का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला, इस बीच सैकड़ों लोग मौके पर जमा थे। सोरांव के एक गांव का रहने वाला नाबालिग युवक इस्माइलपुर बाजार में खरीदारी करने आता था। उसी बाजार में एक नाबालिग युवती भी खरीदारी करने आती थी। बाजार आने-जाने के दौरान दोनों में प्यार पनपा तो एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इस दौरान युवक पुणे में मजदूरी करने चला गया। लड़की से रोज उसकी फोन पर बात होती रही। बताते हैं कि गुरुवार की रात किशोरी उक्त युवक से बात करते हुए पकड़ी गई तो स्वजन ने उसे डांटते हुए दोबारा बात नहीं करने की हिदायत दी। स्वजन की रोक-टोक से गुस्साई लड़की शुक्रवार दोपहर बाग में स्थित हाइ वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी नहीं कराने पर जान देने की बात कही। घटना देख आस पास के लोगों ने लड़की के परिवार को सूचित किया । मौके पर पहुंचे स्वजनो ने मिन्नते कर युवती को उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती टावर से उतरी।
- User1570Budaun, Uttar Pradesh💣on 30 August
- User1570Budaun, Uttar Pradesh💣on 30 August
- 20 दिसंबर बड़ी खेरमाई भोग भंडारा प्रकट उत्सव🎉🥳| #badikhermai #Jabalpur #BhogBhandaraUtsav Badi Kheramai Prakat Utsav Badi Kher Mai Birthday Badi Kher Mai Utsav Badi Kher Mai Hanuman Taal1
- हम गुरु उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बिलॉन्ग करते हैं पीने के शौकीन होते तो कैमरा चालू करके कमरे के सामने पिया करते अफसोस निरीक्षण करने सुरक्षा देने के वास्ते पहुंच जाते हैं पुराने का लोगों का काम हमारा काम है काम करने का पर काम करके निकल जाने का सच तो सच होता है वह अफवाह उड़ाने वाले ही सुना करते हैं हम जैसों के लिए अफवाह सुनने का समय नहीं है2
- विकास पुरुष राकेश सिंह ने वर्ष 2001 में की अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत। जमीनी संघर्ष, जनता के बीच रहकर काम करने की सोच और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर राजनीति में कदम रखा आज उनकी पहचान सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हरचंदपुर क्षेत्र के विकास की आवाज़ और भरोसेमंद चेहरे के रूप में है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसमस्याओं के समाधान को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता बनाया यही कारण है कि जनता उन्हें “विकास पुरुष” कहकर सम्मान देती है #विकास_पुरुष_राकेश_सिंह #राकेश_सिंह_जनता_की_आवाज़ #हरचंदपुर_की_शान #हरचंदपुर_विकास #जनता_का_नेता #विकास_की_राजनीति #काम_बोलता_है #जनसेवा_का_संकल्प #जमीनी_नेतृत्व #भविष्य_का_नेता #रायबरेली_की_आवाज़ #युवा_नेतृत्व #विकास_ही_पहचान #नेतृत्व_जो_दिखे1
- भदोही में दिन-दहाड़े दबंगों का खौफनाक हमला: युवक पर जानलेवा वार1
- घमहापुर, भदोही स्थित सना पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण और रंगारंग समापन हुआ। लंबी कूद, दौड़ और मैट्रेस रेस जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक शकील खान की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं हमारे संवाददाता ने प्रधानाचार्य इमरान खान से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर अपने विचार साझा किए। देखिए पूरी खबर। #SanaPublicSchool #SportsNews #SchoolSports #BhadohiNews #ImranKhanPrincipal #ShakeelKhan #StudentSports #EducationNews #LocalNews #SchoolEvent2
- *मीरजापुर पुलिस* *—प्रेस नोट—* दिनांकः20.12.2025 *थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से 02 पिकअप में क्रूरतापूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —* ‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांकः20.12.2025 को थाना चुनार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 02 पिकअप सवार गो-तस्कर गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर वाया-मीरजापुर होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहें है । इस सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि गो-तस्करों द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर अपने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अण्डरपास की तरफ घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेर लिया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु गो-तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र के दांहिने पैर में गोली लगी । जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है जबकि एक गो तस्कर भौगोलिक/भौतिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, मौके से बरामद 02 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस दौरान बरामद एक पिकअप वाहन बिना नम्बर प्लेट तथा दूसरी पिकअप पर आगे एवं पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट लगा हुआ पाया गया। मौके से फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —* इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-26 वर्ष। *विवरण बरामदगी —* 20 राशि गोवंश। 02 पिकअप, एक बिना नम्बर प्लेट जबकि दूसरी पर आगे-पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट। 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस। *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —* प्रभारी निरीक्षक चुनार-विजय शंकर सिंह मय पुलिस टीम। उक्त के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर की बाईट4
- चाचा की समस्या बड़ी गंभीर है. ये ज़िंदा हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया है. राशन कार्ड के अनुसार इनकी मौत हो चुकी है. अब यह खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. घटना यूपी के अलीगढ की है.1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- Post by Gulab Khan1