Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग जालौन यूपी जालौन में स्वीट हाउस संचालक लोगों की सेहत से कर रहा खिलवाड़, गोविंद स्वीट हाउस पर खाना खाने के दौरान रायते में निकला कीड़ा, स्वीट हाउस पर खाना खा रहे ग्राहक ने मामले का वीडियो सोशल पर किया वायरल, स्वीट हाउस संचालक की उमस भरी गर्मी में बड़ी लापरवाही लोगों की सेहत पर पड़ सकती है भारी, कीड़े वाले रायते का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटे अधिकारी, उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित गोविंद स्वीट हाउस का मामला।
Dev Patel
ब्रेकिंग जालौन यूपी जालौन में स्वीट हाउस संचालक लोगों की सेहत से कर रहा खिलवाड़, गोविंद स्वीट हाउस पर खाना खाने के दौरान रायते में निकला कीड़ा, स्वीट हाउस पर खाना खा रहे ग्राहक ने मामले का वीडियो सोशल पर किया वायरल, स्वीट हाउस संचालक की उमस भरी गर्मी में बड़ी लापरवाही लोगों की सेहत पर पड़ सकती है भारी, कीड़े वाले रायते का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटे अधिकारी, उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित गोविंद स्वीट हाउस का मामला।
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- खबर का असर1
- ग्रामीण शिक्षा उत्थान एवं मानव सेवा समिति मंगलपुर के द्वारा पिछले 22 वर्षों से गरीब, बेसहारा , लाचार ,लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शिक्षकों के द्वारा आओ हमसब मिलकर करें मदद मुहिम चलाई जा रही है ,उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज संदलपुर औऱ झींझक ब्लॉक के सुरासी ,बरी ,नवाबपुर ,मनकापुर ,कुदौली ,मड़ौली ,सबलपुर ,घुष्ठी गढ़िया ,डिलवल ,जगदीशपुर , भावसिंह का पुरवा ,चक्केपुरवा , भन्देमऊ,मंगलपुर ,जौरवा ,लौवा, शाहपुर ,लाड़पुर ,भूठा ,सतौरा , कटरा आदि 21 गांवों के 187 जरूरतमंदों का चयन करके उनको निशुल्क कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।1
- 🚨 BREAKING NEWS 🚨 मौदहा में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप (मोहम्मद इस्लाम, मौदहा–सुमेरपुर–हमीरपुर ब्यूरो) मौदहा। कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर नहर के पानी में एक युवक का शव उतराता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान कम्हरिया निवासी वहीद उद्दीन उर्फ उल्ली पुत्र रशीद उद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की मां की दो दिन पूर्व ही मौत हुई थी, जिससे परिवार पहले से ही शोक में डूबा हुआ था। मृतक के भाई ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- ✍️ प्रतिपादक एवं लेखक: संजय सोनी भारतीय तत्व-दर्शन एवं गति प्रवाह सिद्धांत के प्रतिपादक यह संपूर्ण सिद्धांत संजय सोनी के निर्देशन, चिंतन और अनुभव पर आधारित है। इसे दार्शनिक रूप से संकलित करने1
- नवादा : युवकों ने पहले मोहम्मद अतहर का नाम पूछा "नाम सुनते ही जबरन साइकिल से उतारकर 8 हजार रुपए लूट लिए। हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। पैंट उतारकर प्राइवेट पार्ट चेक किया, प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला। स्टील की रॉड से सिर पर मारा गया । सीने पर चढ़कर गला दबाया गया।1
- झांसी में शादीशुदा गर्लफ्रेंड की लाश अस्पताल में छोड़कर बॉयफ्रेंड भाग गया। दोनों के बीच 3 साल से अफेयर था। महिला दो दिन पहले बॉयफ्रेंड के साथ रहने उसके घर पहुंच गई थी। शनिवार सुबह बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के बेटे को फोन किया। कहा- तुम्हारी मां ने जहर खा लिया है। मैं उन्हें अस्पताल लेकर जा रहा हूं। बेटा घरवालों के साथ आनन-फानन में CHC अस्पताल पहुंचा। देखा तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। बॉयफ्रेंड वहां नहीं था। महिला नीलम कुशवाहा के बेटे ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड रवि ने जहर खिलाकर मां की हत्या की। बेटे ने उसके खिलाफ देर शाम थाने में तहरीर दी। पूरा मामला चिरगांव के भरतपुरा गांव का है।1
- 107 साल की उम्र में गेंदारानी को अनोखी विदाई, कोंच में शोक नहीं—सम्मान और उत्सव की शव यात्रा जालौन के कोंच नगर में रविवार दोपहर एक ऐसी शव यात्रा निकली, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। 107 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग महिला गेंदारानी की अंतिम यात्रा परंपरागत शोक के बजाय सम्मान, कृतज्ञता और उत्सव के भाव के साथ निकाली गई। परिजनों के अनुसार, गेंदारानी ने लंबा, सादा और सुखद जीवन जिया। परिवार की कई पीढ़ियों को स्नेह, संस्कार और मार्गदर्शन देने वाली गेंदारानी के प्रति आभार जताते हुए परिजनों ने तय किया कि उनकी विदाई आँसुओं से नहीं, बल्कि मुस्कान और सम्मान के साथ होगी। इसी सोच के साथ अंतिम यात्रा को “विदाई उत्सव” का रूप दिया गया। शव यात्रा में परिजन और नगरवासी शांत भाव से शामिल हुए। वातावरण में ग़म की जगह संतोष और श्रद्धा दिखाई दी—मानो एक पूर्ण जीवन की सार्थक पूर्णाहुति हो रही हो। स्थानीय लोगों ने इसे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल बताया। कोंच नगर में निकली यह अनोखी अंतिम यात्रा न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि यह संदेश भी दे गई कि दीर्घायु और सुसंपन्न जीवन की विदाई सम्मान और कृतज्ञता के साथ भी की जा सकती है।1
- गति प्रवाह सिद्धांत के अनुसार “यह मेरे दार्शनिक अनुभव और विचार हैं, वैज्ञानिक प्रमाण नहीं।” Sanjay Soni1
- दबंगों ने घर में घुसकर महिला व दामाद से की मारपीट दे डाली जान से मारने की धमकी मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिचौली पूर्व में दबंगों द्वारा घर में घुसकर महिला और उसके दामाद के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है मामूली विवाद के बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी1