Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from Rajasthan and nearby areas
- *किशोरपुर को हराकर विजेता बनी दानालपुर* *दानापुर क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मैच* *समाज सेवी नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि दानालपुर क्रिकेट टीम को 15 ओवर में 146 रन का लक्ष्य किशोरपुर बजीरपुर की टीम ने दिया था फाइनल मुकाबला देखने के लिए दर्शक बस के जरिए किशोरपुर पहुंचे दर्शकों ने डीजे की धुन पर जमकर किया डांस आज गांव के लोग करेंगे क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान*3
- सरमथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर सर मथुरा के पास मौठिया पुर गांव में कैंप लगाया गया काफी लोगों की भीड़ डॉक्टर साहब ने इलाज किया1
- Post by Chhotu kahsyap3
- समारोह पूर्वक मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में प्रार्थना सत्र के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रार्थना सत्र में मां सरस्वती का पूजन और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बच्चों को विवेकानंद जी की जीवनी पर संस्थाप्रधान ने जानकारी दी तथा अध्यापिका मंजू चौधरी ने स्वदेशी संकल्प दिलाया तत्पश्चात बालक बालिकाओं की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" गतिविधि के अंतर्गत चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गईं। अध्यापिका कामिनी खटीक ने सभी को नशा और तंबाकू मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। संस्थाप्रधान जैन ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली दीक्षा कश्यप वर्षा ओझा और अनुष्का कुशवाह को तथा निबंध प्रतियोगिता में अजय भील अंकू कुशवाह और मनीष कुशवाह को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यापक दयालुराम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान राजकुमार वर्मा जुगल किशोर शर्मा रोहित शर्मा और एनटीटी शिक्षक राहुल मेहता मौजूद रहे।।4
- भेरू बाबा के में विशाल पोसबड़ा महोत्सव का आयोजन बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बांसखोह कस्बा स्थित टेकचंदपूरा गांव में भेरू बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके पोसबड़ा का भोग लगाया गया जिसमें हलवा पकौड़ी पुरी का भोग लगाया उसके बाद सुबह से ही आए हुए श्रद्धालुओं ने भेरू बाबा के मंदिर में प्रसाद माला नारियल आदि चढ़ाकर दर्शन कर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगी इस मौके पर शिव शंकर नई नाथ पार्टी टेकचंदपुरा के कलाकार रामावतार शर्मा ,लालाराम शर्मा, कानाराम गुर्जर ,डांसर अशोक ललित के द्वारा भैरू बाबा के रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भजनों का आनंद लेते हुए नजर आए उसके बाद श्रद्धालुओं ने पोसबड़ा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम करीब 4 बजे से शुरू हुआ जो कि देर शाम तक चला इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह दिखाई दिया इस दौरान काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पोसबडा की पंगत प्रसादी पाई यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया4
- बारां जिले में पत्रकार का ऑडियो वायरल पुलिस विभाग के डिप्टी से शराब की बोतल मांगने का आरोप अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल #BaranNews #ViralAudio #BreakingNews #Baran #Journalist #RajasthanNews #SocialMedia1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- हिंडौन सिटी। शीतला चौराहा स्थित पथवारी जोबनेर माता मंदिर पर रविवार को पोषबडा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी किशन भगत ने बताया कि मंदिर में स्थापित पथवारी जोबनेर माता की प्रतिमा को पोषबडा में बने पुआ, दाल के बड़े आदि गरम व्यंजनों का भोग लगाया। इसके बाद लोगों को पोषबडा की प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर दीपचंद कोहली,तेज सिंह महावर, बाबू लाल महावर, रामकिशोर,नरेंद्र कुमार अध्यापक, बहादुर सिंह विनोद कुमार महावर भगवान दास, गोरी खरेटा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।2
- Post by Chhotu kahsyap2