Shuru
Apke Nagar Ki App…
पुलिस ने गुप्त सूचना पर NBW के वारंटी को पकड़ा गयाजी जिले के गुरुआ थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बुधवार को सुबह उत्पाद के कांड में वांक्षित अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाया है। थाना प्रभारी मनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चेई गांव निवासी NBW के वारंटी गुड्डू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया दूसरा भूरहा से बड़कू पासवान को गिरफ्तार किया गया है दोनो अभियुक्तों पर कोर्ट से वारंट जारी किया गया है।
Prem Kr. Mishra
पुलिस ने गुप्त सूचना पर NBW के वारंटी को पकड़ा गयाजी जिले के गुरुआ थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बुधवार को सुबह उत्पाद के कांड में वांक्षित अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाया है। थाना प्रभारी मनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चेई गांव निवासी NBW के वारंटी गुड्डू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया दूसरा भूरहा से बड़कू पासवान को गिरफ्तार किया गया है दोनो अभियुक्तों पर कोर्ट से वारंट जारी किया गया है।
More news from बिहार and nearby areas
- थाना में कार्यरत दो चौकीदार हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई गयाजी जिले के गुरुआ थाना में बुधवार को दिन विदाई समारोह का आयोजन बहुत ही धूम धाम के साथ की गई।यह कार्यक्रम थाना प्रभारी मनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि गुरुआ थाना में कार्यरत चौकीदार बालेश्वर पासवान एवं राजेन्द्र पासवान की सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया था थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि चौकीदार बालेश्वर पासवान एवं राजेन्द्र पासवान सरल स्वभाव के साथ साथ लगनशिल रहे अपनी कार्यकाल के उन्होंने अपने कार्य पर दृढ़ रहते थे। उन्होंने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है हुए दोनों चौकीदार को फूलो की माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर मिठाई खिलाया वही मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भी उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य के कामना किया उक्त कार्यक्रम के मौके पर थाना प्रभारी मनेश कुमार,पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, शिवनारायण उराव , मनोज कुमार, उमाशंकर प्रसाद रामकिशोर साह के साथ साथ चौकीदार महेंद्र यादव, राजेश कुमार,बबलू कुमार, प्रमोद कुमार,कौशल कुमार, अब्दुल्ला खा,अजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।1
- Post by Sahodar Mandal1
- 🌺🙏 जय श्री राम 🙏🌺 अयोध्या में श्री रामलाल के भव्य और दिव्य मंदिर को समर्पित 2 वर्ष पूर्ण होने के इस पावन अवसर पर हार्दिक अभिनंदन, शुभकामनाएँ और मंगल वंदन। यह केवल एक मंदिर का वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि आस्था की विजय, संस्कृति का उत्थान और सनातन गौरव का उत्सव है। जिस धरा पर कभी रामकथा गूँजी थी, आज वहीं रामलला अपने सिंहासन पर विराजमान हैं— यह दृश्य हर भारतवासी के लिए गर्व, भावुकता और अद्भुत श्रद्धा का क्षण है। प्रभु श्री राम के आशीष से— ✨ आपके कर्म में सफलता मिले, ✨ परिवार में सुख-समृद्धि बचे, ✨ जीवन में संतुलन, शांति और सम्मान बना रहे, ✨ और मन-प्राण में मर्यादा, शक्ति और सद्भाव का प्रकाश फैले। आइए, इस अवसर पर प्रण लें— कि हम राम के आदर्शों को जीवन में उतारें, सत्य, धर्म और करुणा के मार्ग पर चलें, और अपने राष्ट्र एवं समाज को और मजबूत बनाएं। 🌸 रामलाल के दरबार में हमारी विनम्र प्रार्थना 🌸 "हे राम! सभी पर अपनी कृपा बनाए रखना।" 🙏 जय श्री राम | जय सिया राम | जय सनातन धर्म 🙏 👨🦱नीतीश कुमार 👉गया सिटी-ग्रुप संचालक 👉भारतीय जनता पार्टी-मीडिया प्रभारी (मध्य मंडल)1
- हसपुरा पुलिस शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल1
- फुल वीडियो के लिए लिंक टच करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें https://youtube.com/shorts/Ox2Slf2nlO0?si=8GfeEXCN_2FkKixJ1
- खिड़कियों से देखते रहे लोग, मदद को आगे आए फेरीवाले अब्दुल चचा। शालिनी अग्रवाल जिस फेरीवाले अब्दुल को बुलाकर उन्हें चाय पिलाने की बात कर रही हैं। यह वीडियो उस घटना के बाद का है, जब उनके घर में एक व्यक्ति जबरन घुस आया था चोरी के इरादे से या किसी और मंशा से।1
- जहानाबाद : गया–पटना एनएच-22 पर तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक की हालत गंभीर।1
- पुलिस ने गुप्त सूचना पर NBW के वारंटी को पकड़ा गयाजी जिले के गुरुआ थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बुधवार को सुबह उत्पाद के कांड में वांक्षित अभियुक्त को पकड़ कर थाना लाया है। थाना प्रभारी मनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चेई गांव निवासी NBW के वारंटी गुड्डू कुमार सिंह को गिरफ्तार किया दूसरा भूरहा से बड़कू पासवान को गिरफ्तार किया गया है दोनो अभियुक्तों पर कोर्ट से वारंट जारी किया गया है।1