Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरे भरे पेड़ों पर चल रहा है आरा सरकार की मनसा पर लगा रहें हैं पलीता हरदोई शाहाबाद महुआ टोला चुंगी पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का नया बस स्टॉप बन रहा है जो लगभग वन कर तैयार भी हो गया है बिना वन विभाग की परमिशन से हरे भरे शीशम,चांदनी आदि के पेड़ ठेकेदार द्वारा कटवाए जा रहा है अब एक सवाल यहां खड़ा होता है बिना परमिशन के अगर हरे भरे पेड़ कटवा रहा है ठेकेदार तो इन पेड़ों की लकड़ियों को वह कहां ले जाएगा क्या करेगा सवाल यह है कि अगर वन विभाग को वह जानकारी देता तो क्या वह पेड़ की लकड़ियों को अकेले बेच पता क्या ऐसा ही चलता रहेगा कि बिना जानकारी दिए हुए विभाग को ऐसे ठेकेदार चूना लगाते रहेंगे
Vaibhav Shrivastav
हरे भरे पेड़ों पर चल रहा है आरा सरकार की मनसा पर लगा रहें हैं पलीता हरदोई शाहाबाद महुआ टोला चुंगी पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का नया बस स्टॉप बन रहा है जो लगभग वन कर तैयार भी हो गया है बिना वन विभाग की परमिशन से हरे भरे शीशम,चांदनी आदि के पेड़ ठेकेदार द्वारा कटवाए जा रहा है अब एक सवाल यहां खड़ा होता है बिना परमिशन के अगर हरे भरे पेड़ कटवा रहा है ठेकेदार तो इन पेड़ों की लकड़ियों को वह कहां ले जाएगा क्या करेगा सवाल यह है कि अगर वन विभाग को वह जानकारी देता तो क्या वह पेड़ की लकड़ियों को अकेले बेच पता क्या ऐसा ही चलता रहेगा कि बिना जानकारी दिए हुए विभाग को ऐसे ठेकेदार चूना लगाते रहेंगे
More news from Hardoi and nearby areas
- हरे भरे पेड़ों पर चल रहा है आरा सरकार की मनसा पर लगा रहें हैं पलीता हरदोई शाहाबाद महुआ टोला चुंगी पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का नया बस स्टॉप बन रहा है जो लगभग वन कर तैयार भी हो गया है बिना वन विभाग की परमिशन से हरे भरे शीशम,चांदनी आदि के पेड़ ठेकेदार द्वारा कटवाए जा रहा है अब एक सवाल यहां खड़ा होता है बिना परमिशन के अगर हरे भरे पेड़ कटवा रहा है ठेकेदार तो इन पेड़ों की लकड़ियों को वह कहां ले जाएगा क्या करेगा सवाल यह है कि अगर वन विभाग को वह जानकारी देता तो क्या वह पेड़ की लकड़ियों को अकेले बेच पता क्या ऐसा ही चलता रहेगा कि बिना जानकारी दिए हुए विभाग को ऐसे ठेकेदार चूना लगाते रहेंगे3
- ढाई घाट से दलालों के कहने पर पुलिस ने दो युवकों को उठाकर 95000 लेकर छोड़ने का आरोप सीओ से किसी शिकायत1
- Sardi khansi ka gharelu upay1
- गुजरात जिला सूरत रेलवे स्टेशन पर एक रेल कर्मचारी की ट्रेन से काटकर मौके पर ही मौत हो गई हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभी तक डेडबॉडी वही पर है पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजी गई है2
- ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड गिरोह बेनकाब एक आरोपी गिरफ्तार, दो लैपटॉप व मोबाइल बरामद शाहजहाँपुर।1
- सहयोग संस्था का सेवा संकल्प, ठंड में जरूरतमंदों को मिली राहत बरेली मोड़ पर चाय-बिस्कुट व कंबल वितरण का कैंप लगातार जारी शाहजहांपुर। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग की ओर से लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के बाहर कैंप लगाकर राहगीरों व जरूरतमंदों को गरमा-गरम चाय, बिस्कुट के साथ-साथ कंबल वितरित किए गए। कैंप प्रभारी शिवम वर्मा व सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि सर्द मौसम में जितने अधिक सेवा कैंप लगाए जाएंगे, उतना ही समाज के लिए बेहतर होगा। ठंड से राहत पाकर राहगीरों ने चाय का आनंद लिया और संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता प्रधान व शाहनवाज खां एडवोकेट ने कहा कि समाज हित से जुड़े सभी कार्य संस्था द्वारा निरंतर किए जाएंगे। साथ ही महानगर की समस्याओं को उच्च पटल तक पहुंचाकर उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्था की डायरेक्टर शालू यादव, महासचिव विकास सक्सेना, कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे सहित अमर दीप खालसा, अंकुश गुप्ता, स्तुति गुप्ता, सुमन गुप्ता, रूचि गुप्ता, रासु, मानस, वंदना गुप्ता, रिया, आशीष गुप्ता, सुरजीत सिंह, अक्षय, तनिष्क, मणिक, प्रभ् गुण कौर, अनुराग अग्रवाल, शबाब, संजीव, नन्हे लल्ला आदि मौजूद रहे।1
- सड़क पर लहराकर चला रहे थे बाइक, डीएम ने बाइक सवार युवकों को रोका , बाईक सीज शाहजहांपुर 14 जनवरी। ढाईघाट मेला से लौट रहे जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कांट रोड पर कृभको फर्टिलाइजर के पास बगैर हेलमेट लगाए अनियंत्रित तरीके से बाइक सवार तीन युवको को रोक लिया।चालक हाइवे पर बाइक लहराकर कर चला रहा था और कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी चालक अनदेखा करता रहा। डीएम के निर्देश लर कांट पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाकर चलना सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन है। जिलाधिकारी ने अपील की कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और वाहन को नियंत्रित गति में चलाएं।1
- ब्लॉक भरखनी ग्राम पंचायत सेमर झाला मजरा गजियापुर में नालियों में गंदी बदबू आती है संक्रमण रोग फैलने की संभावना बढ़ रही है हैके निर्माण हेतु पैसा निकाल लिया गया है लेकिन नालियों का अभि भी कार्य शुरू नहीं हुआ है प्रधानी चुनाव फिर से आ गए है ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन अनसुनी हो रही है जिम्मेदार लोग हो रहे मौन2