Shuru
Apke Nagar Ki App…
प्लेन क्रैश आज की हवाई यात्रा में अजीत पवार जी का आकस्मिक निधन हो गया जिस प्लेन से वो जा रह थे बो क्रैश हो गया
Mani Dev
प्लेन क्रैश आज की हवाई यात्रा में अजीत पवार जी का आकस्मिक निधन हो गया जिस प्लेन से वो जा रह थे बो क्रैश हो गया
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- जब आग खुद के घर पर लगी तो पता चला😱🥵#facebookpost#vairalreels...#OriginalPost#originalcontent#performance#forview#trendingreel1
- #आगरा_ब्रेकिंग : आगराआगरा में यूजीसी के विरोध में सड़क पर उतरे वकील, फूंका पुतला.... यूजीसी को लेकर नहीं थम रहा आक्रोश आगरा की दीवानी में अधिवक्ताओं का भी यूजीसी को लेकर दिखा भारी विरोध वकीलों ने प्रधानमंत्री और अमित शाह के पोस्टर को हाथ में लेकर जताया विरोध विरोध में प्रधानमंत्री को फूंका पुतला हिंदुओं को आपस में लड़ाने वाला है ये कानून/अधिवक्ता काला कानून वापस लो के लगाए नारे ।1
- Post by Mantriy Nishad1
- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली रिंकी ने घर पर रहकर मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू किया और आज हर साल लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं। सरकारी योजनाओं और मेहनत के दम पर रिंकी आत्मनिर्भर बनीं और सैकड़ों महिलाओं के लिए मिसाल बन गईं। जानिए कैसे 200 बॉक्स से हो रही है शहद की पैदावार और कैसे सरकार से मिली आर्थिक मदद ने बदली उनकी जिंदगी। 👉 पूरा वीडियो देखें और इस प्रेरणादायक कहानी को शेयर करें।1
- आखिर में किन जातियों को नीची जाति बता रहे हैं वकील साहब1
- आगरा में यूजीसी कानून को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आगरा की दीवानी अदालत परिसर में अधिवक्ताओं ने यूजीसी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर हाथ में लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह कानून हिंदुओं को आपस में लड़ाने वाला है। प्रदर्शन के दौरान “काला कानून वापस लो” जैसे नारे लगाए गए। वकीलों ने सरकार से यूजीसी कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की।1
- धौलपुर । जिले केराजाखेड़ा के स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम के तत्वावधान में मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके पश्चात उपस्थित सभी मातृशक्तियों का पुष्पहार व अभिनंदन कर स्वागत एवं सत्कार किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता गुप्ता रहीं, जबकि अध्यक्षता नूतन सिंह ने की।मुख्य वक्ता श्यामा गुप्ता रहीं। सभी अतिथियों के वक्ताओं ने नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का युग महिलाओं का है और नारी अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज, प्रशासन एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका निरंतर सशक्त होती जा रही है और भारतवर्ष की नारी आत्मविश्वास के साथ नई ऊँचाइयों को छू रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रजनी शर्मा,दीपा शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजिका सुनीता सक्सेना ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सप्त शक्ति संगम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने नारी सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें महिला सम्मान, नारी गौरव एवं भारतीय संस्कृति में नारी की महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतवर्ष में नारी सम्मान एवं नारी शक्ति की ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर भी सार्थक चर्चा की गई। विद्यालय समिति के सदस्यों कैलाश चिहार, पंकज गुप्ता,अनूप गुप्ता,दिनेश अलापुरिया, विशंभर दयाल शर्मा,विजेंद्र सिंह तोमर एवं मुरारीलाल जादौन की उपस्थिति रही।विद्यालय स्टाफ से प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा सहित ज्ञान सिंह परमार, रामब्रज शर्मा, दिनेश शर्मा, ललित शर्मा, अशोक कुमार, हरेंद्र शर्मा, माखन सिंह, सूरज सिंह, मोहनलाल, विजेंद्र सोनी, रागिनी श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, नीलम रॉय, अर्चना सिंह एवं रुचि शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षमा शर्मा ने किया। अंत में सभी अतिथियों,मातृशक्तियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।2
- आगरा में GUC कानून पर वकीलों का प्रदर्शन1
- Post by Mantriy Nishad1