Shuru
Apke Nagar Ki App…
अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला चोरी के इरादे से सर्राफा दुकान में दाखिल हुई। आरोप है कि महिला ने दुकानदार की आंखों में मिर्च डालने की कोशिश की, हालांकि उसका निशाना चूक गया। इसके बाद दुकान में हंगामे की स्थिति बन गई और महिला को पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह घटना कानून-व्यवस्था, आत्मरक्षा और कानून हाथ में लेने जैसे गंभीर सवाल खड़े करती है।
Anshima joshi
अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला चोरी के इरादे से सर्राफा दुकान में दाखिल हुई। आरोप है कि महिला ने दुकानदार की आंखों में मिर्च डालने की कोशिश की, हालांकि उसका निशाना चूक गया। इसके बाद दुकान में हंगामे की स्थिति बन गई और महिला को पकड़ लिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह घटना कानून-व्यवस्था, आत्मरक्षा और कानून हाथ में लेने जैसे गंभीर सवाल खड़े करती है।
More news from Lucknow and nearby areas
- bhagwan Shri Radhe Rani ki kripa Se India mein Jeet Gai aur sath mein trophy bhi India team ke liye बहुत-बहुत badhai 🏆🏆🙏🙏1
- भाजपा जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत अभिनंदन हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील मुख्यालय से डाक-बंगला तक भारतीय जनता पार्टी बाराबंकी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा उर्फ भूल्लन जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात हैदरगढ़ विधानसभा में आए और भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का फूल मालाओं बुकेट व श्री रामचन्द जी की तस्वीरें देकर सम्मानित जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।। उपरोक्त मौके पर क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू राजकुमार अग्रवाल वेद प्रकाश बाजपेई भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार लव सिंह पत्रकार आदि सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस भाजपा डबल इंजन की सरकार में अगर भूले- बिसरे किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल निवारण करवाया जाएगा। जनपद का विकास ही हमारी पहचान होगी। सभी उपस्थित एक एक गणमान्यो से मिलकर उनका हालचाल पूछा सभी ने जिला अध्यक्ष जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए । राजकुमार अग्रवाल के निवास स्थान पर भोजन व्यवस्था का व्यापक प्रबंध भी रहा।4
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- Post by Anoopshukla1
- कानपुर ब्रेकिंग... कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन डीसीपी,एसीपी के नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास के तहत नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह एवं सहयोगी पुलिस टीम ने यशोदा नगर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है... कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 74 पैकेट गांजा जब्त किए गए हैं, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है.. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई शहर में सक्रिय नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार है। आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है... Police Commissionerate Kanpur Nagar #kanpurnews #crime #BreakingNews1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- बूंदी में बड़ा सड़क हादसा। NH-52 पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर हालत में कोटा रेफर। मृतकों में 3 सगे भाई और उनका एक भतीजा शामिल। कार सवार सभी लोग टोंक के रहने वाले थे और कोटा में बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। डंपर का टायर फटने से हादसा हुआ।1
- Post by Anoopshukla2
- मैं हमारे सारे मुस्लिम रहनुमाओं को कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार के खिलाफ एक्शन ले ~शाही इमाम पंजाब1