Shuru
Apke Nagar Ki App…
SSVA TV NEWS बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती हजियापुर विधूना कार्यक्रम आयोजन हुआ!
Sompal gautam SSVA TV NEWS
SSVA TV NEWS बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती हजियापुर विधूना कार्यक्रम आयोजन हुआ!
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- श्री दंदरौआ सरकार डॉक्टर वाले हनुमान जी के पीठाधीश्वर महंत श्री राम दास जी महाराज का आज ग्राम शहब्दा औरैया में अपने शिष्य श्री नागेश त्रिपाठी के यहां मंदिर स्थापना एवं श्री राम कथा कलश यात्रा आयोजन में आगमन हुआ श्री दंदरौआ सरकार डॉक्टर वाले हनुमान जी मंदिर के महंत पीठाधीश्वर श्री रामदास जी महाराज की आज्ञा श्रद्धा अनुसार उनके परम शिष्य श्री नागेश त्रिपाठी कि श्री ददरौआ सरकार डॉक्टर वाले हनुमान जी के यहां विशेष अर्जी स्वीकार होने पर अपने माता-पिता के स्मृति चिन्ह में अपने निज ग्राम शहब्दा , औरैया उत्तर प्रदेश में बहुत ही भव्य एवं सुंदर मंदिर एवं कथा स्थल का निर्माण कराया है जिसमें 21 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 दिन सोमवार तक श्री राम कथा आयोजन चलेगा कथा का समय है दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कथा व्यास श्री अरविंद अवस्थी जी द्वारा1
- *जायण्ट्स के वेशकीमती मणियों रूपी पूर्व अध्यक्ष गणों का सम्मान सराहनीय एवं अनुकरणीय_सांसद जितेंद्र दोहरे इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट 01 की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि यादव के सन्योजकत्व में पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बाईपास रोड इटावा में आयोजित *फोर्मर प्रेसिडेंट फ़ोरम मीट यूनिट काउन्सिल मीट एवं आरियेण्टेशन* रूपी त्रिवेणी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा, द्वारा डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स, डॉ सन्तोष कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी इटावा, श्री अतिवीर सिंह यादव चेयरमैन माउंट लिटेरा जी स्कूल इटावा,डॉ कैलाश यादव प्रधानाचार्य पान कुंअर इन्टरनेशनल स्कूल,डॉ धर्मेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य नारायण कालेज इटावा , डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इण्टर कालेज इटावा, श्री विपिन मित्तल फेडरेशन उपाध्यक्ष, श्री विमल कुमार सिंह चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर, श्री ग्रीश कुमार पूर्व अध्यक्ष दतावली एवं जायण्ट्स सुशील सम्राट आदि मन्चासीन अतिथियों की गरिमा मय उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजक मंडल द्वारा समस्त सम्माननीय मन्चासीन पदाधिकारियों एवं फेडरेशन काउन्सिल पदाधिकारियों का अंग वस्त्र भेंट, वैज- अलंकरण एवं तिलक वन्दन के साथ अभिनन्दन किया गया। श्री रामसजीवन सिंह ने शब्दमाला के साथ सभी कि स्वागत किया। कार्यक्रम कि सफल संचालन श्रीमती साधना शर्मा एवं यंग जायण्ट्स कुमारी तेजस्विनी ने संयुक्त रूप से किया। यंग जायण्ट्स कुमारी प्रणय गुप्ता एवं कुमारी सान्वी गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। *मुख्य अतिथि माननीय श्री जितेन्द्र दोहरे सांसद इटावा ने इटावा जनपद में सन्चालित समूहों के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट योगदान कर चुके वेशकीमती मणियों रूपी सभी पूर्व समूह अध्यक्ष गणों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति चिन्ह भेंट करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति के कुशल दिशा निर्देशन में सौहार्द संस्कार सेवा एवं आत्मिक सुखानुभूति के मूल मंत्र के साथ दीन सेवा ही ईश सेवा को चरितार्थ कर रहा है इटावा का जायण्ट्स परिवार। माननीय सांसद जी ने कहा कि माता पिता एवं वरिष्ठ जनों की सेवा सर्वोत्तम सेवा होती है।* *श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती रीना यादव एवं श्रीमती सुमिता श्रीवास्तव के राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट* कर सम्मानित किया गया *श्रीमती नीतू पुरवार यूनिट निदेशक ने अपने प्रारम्भिक उद्वोधन में यूनिट काउन्सिल मीट आयोजन के औचित्य पर विस्तृत जानकारी देते हुए समूह पदाधिकारियों से अपने समूह की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने हेतु आवाहन* किया। इस श्रंखला में *जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के अध्यक्ष विश्व विजय त्रिवेदी, दतावली डायमंड के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, पिलुआ महावीर के अध्यक्ष तिलक सिंह कुशवाहा, सैफई के श्री राम सजीवन सिंह नवोदिता की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती नीतू यादव,नव वनिता की कुमारी नमिता तिवारी,सिलसिला के अध्यक्ष जियाउल्लाह, राइजिंग स्टार की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती पूजा वर्मा, शाइनिंग स्टार की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गुप्ता एवं यंग जायण्ट्स ग्रुप आफ राइजिंग स्टार इटावा की अध्यक्ष कुमारी तेजस्विनी पुरवार ने अपने अपने समूह की अध्यावधि प्रगति आख्या के साथ साथ आगामी योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डाला* समूह पदाधिकारियों के दायित्व बोध हेतु *ओरियेण्टेशन की श्रंखला में चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर विमल कुमार सिंह ने वित्त निदेशक,फेडरेशन उपाध्यक्ष विपिन मित्तल जी ने प्रशासनिक निदेशक,निवर्तमान फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने निदेशक गण एवं समूह उपाध्यक्ष गण को दायित्व बोध* कराते हुए आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समस्त मन्चासीन अतिथियों ने आयोजन को मुक्त कंठ से सराहा। अतिविशिष्ट अतिथि *डॉ शिवराज सिंह यादव ने कहा माननीय सांसद जितेंद्र दोहरे जी द्वारा जनसमस्याओं को लोकसभा में समीचीन रुप से रखी गई विविध योजनाओं के लिए प्रशंसा* करते हुए जायण्ट्स के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु सन्योजक डॉ कैलाश यादव एवं रश्मि यादव,व्यवस्थापक विनोद यादव, यूनिट निदेशक श्रीमती नीतू पुरवार समेत समस्त आयोजक मंडल को कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। डॉ कैलाश यादव ने समस्त सम्माननीय मन्चासीन अतिथियों के साथ साथ आज पूर्व अध्यक्ष के रूप में सम्मानित हुए जायण्ट्स पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, डॉ उमेश यादव,श्रीमती स्मिता यादव,बल राज गर्ग, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती राज्दा खातून, शम्शुद्दीन शम्स, मनीष सहाय, प्रेरणा जैन, दीप सिंह यादव, कृष्णा शर्मा, सन्गीता तिवारी, सन्गीता अग्रवाल नमिता तिवारी,रिन्शू दीक्षित,, शशि भूषण यादव, के पी शाक्य, ललित सक्सैना, हरिओम कश्यप, आदि का हार्दिक आभार व्यक्त किया । समारोह के अन्त में जायण्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय की चेयरपर्सन श्रीमती सायना एन सी जी की माता जी *पूज्यनीय मुनीरा नाना चुडास्मा जी* एवं फेडरेशन अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल जी की माता जी *पूज्यनीय श्रीमती राधा देवी* की दिवंगत *आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान* करने हेतु परम् पिता परमात्मा से मौन प्रार्थना की।4
- जो मुस्तफ़ा ﷺ का वफ़ादार होता है वो कौम का गद्दार कभी नही हो सकता!? सुनो मुफ़्ती असरफ अज़हरी साहब ने क्या कहा बैरिस्टर @asadowaisi साहब के बारे में!?1
- पुराना फ़ोन लाये नया ले जाये साथ मे गिफ्ट भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट के साथ sushil_mobile_point1
- Dar gyi Ree 😅🙃😃🫵💲🦅🤗🙃💗👀☠️ saxena_star_girl_ Me #auraiya and you ?????1
- 14 April ka dhaansu dance1
- No caption ♥️1
- दबंग महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की पैसे मांगने पर की गाली गलौच ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं हो सावधान कही अगला नंबर आपका तो नहीं औरैया।पुरुषों की दबंगई तो आए दिन सुनने को मिलती है लेकिन गत दिवस एक ब्यूटी पार्लर पर संचालिका द्वारा पैसे मांगने पर महिलाओं ने जमकर उत्पात मचाया और मारपीट करने के लिए पुरुषों को भी घरों से बुला लिया। आप वीडियो में साफ देख सकते है कि किस तरह से उछल उछल कर मारने के लिए दबंग दौंड़ रहे है। सबसे बड़ी बात ये है मौके पर बीच बचाव के लिए पहुंचे व्यापारी नेताओं तक पर ये दबंग हमलावर होते दिखाई पड़े। पार्लर संचालिका का दोष सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि उसने अपनी मेहनत की फीस मांग ली थी जिसके लिए पहले तो महिलाओ ने मोलभाव किया और जब पार्लर संचालिका ने कम पैसे लेने से मना कर दिया तो ये महिलाएं मारपीट पर उतारू हो गई। बताया जा रहा है कि महिलाओं व उनके परिजनों ने पार्लर संचालिका मनीषा अग्रवाल व उनके पति व्यापारी नेता दीपक अग्रवाल के साथ काफी हाथापाई व गाली गलौच की है जिससे व्यापारियों नेताओं में काफी रोष है। मिश्रा गुट के व्यापारी नेता बबलू बाजपेई, अमर विश्नोई, सतीश वर्मा,भानु राजपूत आदि ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाने की मांग की हे। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।1