बिठूर में सहारनपुर जिला के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश कानपुर नगर से ब्रजेश तिवारी की खास रिपोर्ट मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बिठूर 15 जनवरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रम अंतर जिला युवा आदान-प्रदानके अंतर्गतआज सहारनपुर के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा ने सहारनपुर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया तब पश्चात गंगा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने बिठूर एवं कानपुर नगर से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों की चर्चा सहारनपुर के युवाओं से की उन्होंने कहा.युवाओं के इस कार्यक्रम से माध्यम से बिठूर कानपुर नगर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इस अवसर पर उन्होंने बिठूर से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारी भी युवाओं के साथ साझा की कार्यक्रम में कानपुर नगर के जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत अनुपम कुमार ने बताया पांच दिवसीय शिविर का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारतकानपुर नगर के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सहारनपुर के 37 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कि अपने जिले के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी साझा कर रहे हैं कार्यक्रम में ग्रामीण विकास परियोजना संस्थान के निदेशक आदित्य तिवारी ने भी युवाओं से चर्चा की उन्होंने कहा इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और आगे बढ़ने का अवसर युवाओं को मिलता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जिला युवा अधिकारी कानपुर नगर अनुपम कुमार विनय त्रिपाठी युवा समाजसेवी राघवेंद्र अवस्थी शुभम शर्मा पंकज गुप्ता अरुण कुमार हरिओम द्विवेदी अथर्व उत्कर्ष शुक्ला हिमांशु मिश्रा आदि युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
बिठूर में सहारनपुर जिला के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश कानपुर नगर से ब्रजेश तिवारी की खास रिपोर्ट मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बिठूर 15 जनवरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रम अंतर जिला युवा आदान-प्रदानके अंतर्गतआज सहारनपुर के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा ने सहारनपुर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया तब पश्चात गंगा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने बिठूर एवं कानपुर नगर से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों की चर्चा सहारनपुर के युवाओं से की उन्होंने कहा.युवाओं के इस कार्यक्रम से माध्यम से बिठूर कानपुर नगर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इस अवसर पर उन्होंने बिठूर से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारी भी युवाओं के साथ साझा की कार्यक्रम में कानपुर नगर के जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत अनुपम कुमार ने बताया पांच दिवसीय शिविर का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारतकानपुर नगर के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सहारनपुर के 37 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कि अपने जिले के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी साझा कर रहे हैं कार्यक्रम में ग्रामीण विकास परियोजना संस्थान के निदेशक आदित्य तिवारी ने भी युवाओं से चर्चा की उन्होंने कहा इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और आगे बढ़ने का अवसर युवाओं को मिलता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जिला युवा अधिकारी कानपुर नगर अनुपम कुमार विनय त्रिपाठी युवा समाजसेवी राघवेंद्र अवस्थी शुभम शर्मा पंकज गुप्ता अरुण कुमार हरिओम द्विवेदी अथर्व उत्कर्ष शुक्ला हिमांशु मिश्रा आदि युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
- कानपुर नगर से ब्रजेश तिवारी की खास रिपोर्ट मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बिठूर 15 जनवरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत कानपुर नगर द्वारा12 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित कार्यक्रम अंतर जिला युवा आदान-प्रदानके अंतर्गतआज सहारनपुर के युवाओं ने दिया गंगा स्वच्छता का संदेश सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा ने सहारनपुर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया तब पश्चात गंगा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने बिठूर एवं कानपुर नगर से जुड़े हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों की चर्चा सहारनपुर के युवाओं से की उन्होंने कहा.युवाओं के इस कार्यक्रम से माध्यम से बिठूर कानपुर नगर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इस अवसर पर उन्होंने बिठूर से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारी भी युवाओं के साथ साझा की कार्यक्रम में कानपुर नगर के जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत अनुपम कुमार ने बताया पांच दिवसीय शिविर का आयोजन युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारतकानपुर नगर के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें सहारनपुर के 37 युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो कि अपने जिले के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जानकारी साझा कर रहे हैं कार्यक्रम में ग्रामीण विकास परियोजना संस्थान के निदेशक आदित्य तिवारी ने भी युवाओं से चर्चा की उन्होंने कहा इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है और आगे बढ़ने का अवसर युवाओं को मिलता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा जिला युवा अधिकारी कानपुर नगर अनुपम कुमार विनय त्रिपाठी युवा समाजसेवी राघवेंद्र अवस्थी शुभम शर्मा पंकज गुप्ता अरुण कुमार हरिओम द्विवेदी अथर्व उत्कर्ष शुक्ला हिमांशु मिश्रा आदि युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे l1
- बिल्हौर- बिल्हौर विधानसभा की पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने क्षेत्र में गोमांस के अवशेष मिलने की घटना के बाद एसीपी बिल्हौर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच और निर्दोषों को न फंसाने की अपील की है। अपराधियों को सजा, पर भाईचारा सुरक्षित रहे: रचना सिंह गौतम ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी किसी भी अपराधी के साथ नहीं है और दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अपराध की आड़ में पूरी विधानसभा को दंगों की आग में झोंकने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक राहुल बच्चा के बयान पर घेरा: उन्होंने भाजपा विधायक राहुल बच्चा के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने "कानून हाथ में लेकर न्याय करने" की बात कही थी। सपा नेत्री ने सवाल उठाया कि क्या सत्ता पक्ष के विधायक को उत्तर प्रदेश की पुलिस और कानून-व्यवस्था पर भरोसा नहीं है? प्रशासन से निष्पक्षता की अपील: ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में न आए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी लाभ के लिए धार्मिक और जातीय विद्वेष फैलाया जा रहा है। जनता से शांति की अपील: रचना सिंह गौतम ने क्षेत्र की जनता से शांति बनाए रखने और नफरत फैलाने वाली ताकतों को पहचानने का आग्रह किया। "अपराधी जो भी हो उसे जेल भेजिए, लेकिन इसकी आड़ में बिल्हौर के आपसी भाईचारे को दांव पर मत लगाइए।" — रचना सिंह गौतम1
- आज हमारे निज निवास ग्राम गोपलिया मुनौरपुर मिथलेश कोल्ड स्टोर के अन्दर हिन्दू सम्मेलन हुआ जिसमें सभी ग्रामवासी मौजूद रहे संपूर्णानंद पूनम जी श्यामू द्विवेदी तपनौर के भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह जी अन्य सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे1
- 15 जनवरी: वो ऐतिहासिक दिन जब जन्मी लौह महिला मायावती | Dalit Politics की सबसे बड़ी पहचान | Mayawati Jayanti 🔵 Caption (Short & Powerful) 15 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, ये बहुजन स्वाभिमान के उदय का दिन है। जन्मदिन मुबारक हो भारत की लौह महिला – बहन मायावती जी। ✊💙 🔵 Full Description (पूरा विवरण – जन्म से राजनेता तक) 15 जनवरी भारतीय राजनीति के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। इसी दिन जन्म हुआ उस महिला का, जिसने दलित-बहुजन समाज को सत्ता के शिखर तक पहुँचाने का सपना नहीं, हक़ दिया — बहन कुमारी मायावती जी। 🔹 जन्म और प्रारंभिक जीवन बहन मायावती जी का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में एक सामान्य दलित परिवार में हुआ। उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी कर्मचारी थे। बचपन से ही मायावती जी पढ़ाई में तेज, अनुशासित और आत्मसम्मान से भरी हुई थीं। 🔹 शिक्षा मायावती जी ने बीए (B.A.) एलएलबी (LLB) बीएड (B.Ed.) की पढ़ाई पूरी की। वे शुरू में शिक्षिका (टीचर) बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें समाज और राजनीति की सबसे बड़ी कक्षा में भेज दिया। 🔹 कांशीराम से मुलाक़ात – जीवन का मोड़ उनका जीवन तब बदला जब उनकी मुलाक़ात हुई बहुजन आंदोलन के महान चिंतक मान्यवर कांशीराम साहब से। कांशीराम जी ने मायावती जी में वो नेतृत्व देखा जो इतिहास बदल सकता था। 🔹 राजनीति में प्रवेश मायावती जी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के माध्यम से दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत में बदला। 🔹 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती जी 👉 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और यह साबित किया कि दलित बेटी भी सत्ता चला सकती है, वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। उनके कार्यकाल में: अंबेडकर, कांशीराम, बुद्ध और दलित महापुरुषों के स्मारक कानून-व्यवस्था पर सख्ती सामाजिक न्याय को नई पहचान दलित स्वाभिमान को सम्मान 🔹 लौह महिला क्यों? क्योंकि मायावती जी ✔ दबाव में नहीं झुकतीं ✔ समझौते नहीं, सिद्धांतों पर चलती हैं ✔ सत्ता को साधन मानती हैं, साध्य नहीं 🔹 15 जनवरी का संदेश 15 जनवरी हमें याद दिलाता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो समाज की सबसे कमजोर समझी जाने वाली बेटी भी इतिहास रच सकती है। 🙏 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ बहुजन समाज की प्रेरणा स्रोत आदरणीय बहन मायावती जी को। #Mayawati #MayawatiJayanti #15January #IronLadyOfIndia #BahujanSamaj #DalitPolitics #BSP #KanshiRam #BabasahebAmbedkar #DalitPride #BahujanMovement #SocialJustice #UttarPradeshPolitics #IndianPolitics #DalitVoice #JaiBhim #BlueRevolution #BahujanSherni #WomenInPolitics #Inspiration1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर,नगरपालिकारोड,घाटमपुर-923554635, 87073433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध ह1
- ग्राम पंचायत अटसलिया के विकास कार्य न शासन को और प्रशासन को दिखाई दे रहे हैं खड़ंजे पर पानी भरा हुआ है प्रधान को दिखाई नहीं देता इतना वोट का लालच1
- आज 15 जनवरी 2026 को बड़े ही हर्ष के साथ मुरारी मेडिकल सेंटर राधा रानी पैथोलॉजिक डॉक्टर राहुल श्रीवास्तव ने बड़े हर्ष और अल्लाह के साथ खिचड़ी वितरण का प्रोग्राम बड़े धूमधाम से चला मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं3
- जिला पंचायत ठेके की आढ़ मे नहीं बचेंगे गोकशी के ठेकेदार: राहुल बच्चा बिल्हौर - बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आबादी वाले इलाके में भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे न केवल प्रशासनिक चूक, बल्कि सनातन आस्था और जनस्वास्थ्य पर गंभीर प्रहार बताया है। सोमवार की देर रात बिल्हौर कस्बे के जफर साहब मोहल्ले में एक स्थान पर बड़ी मात्रा में अवशेष मिले थे इसके बाद विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था और मामले में बिल्हौर नगर पालिका के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष समेत नामजद 10 व 30 अज्ञात के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद जिला पंचायत विभाग की ओर से मृत पशुओं के शव निस्तारण का ठेका दिए जाने की बात निकाल कर सामने आई थी जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी उपलब्ध करवाई। जबकि मामले में दो नामजक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है हालांकि उनसे पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। इस मौके पर बीच हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अतुल अवस्थी, मनीष दीक्षित के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।। लाइसेंस की आड़ में चल रहा था अवैध काला कारोबार जांच में सामने आया है कि जिला पंचायत कानपुर नगर द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 'मृत पशु शव निस्तारण' का जो ठेका दिया गया था, उसका दुरुपयोग किया जा रहा था। नियमों का उल्लंघन: लाइसेंस केवल प्राकृतिक रूप से मृत पशुओं के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए था। नियमानुसार यह आबादी से 300 मीटर दूर होना चाहिए। घिनौना कृत्य: घटनास्थल पर टीन शेड के नीचे खून से सने अंग और गोवंश के अवशेष पाए गए, जो सीधे तौर पर गोकशी और अवैध संग्रहण की ओर इशारा करते हैं। धोखाधड़ी: यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि ठेका किसी और के नाम पर था, जबकि संचालन कोई अन्य व्यक्ति कर रहा था, जो कि एक आपराधिक साजिश है।1