*हाइवे लूटकांड का खुलासा: कुठला पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, एक फरार की तलाश जारी* कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के निर्देश पर कुठला थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 05 दिसंबर 2025 को की गई। *लूट की घटना* सूचनकर्ता हरिनारायण शर्मा (54 वर्ष), जो ठेकेदारी का कार्य करते हैं, ने 1 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 अगस्त को वे अनुपपूर से कार से अकेले जा रहे थे। मील फैक्ट्री के सामने उन्होंने वाहन रोका, तभी तीन युवक पीछे से आए और लिफ्ट मांगने लगे। लिफ्ट न देने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाया और उनका वन प्लस कंपनी का मोबाइल, सोने की अंगूठी और ₹8,000/- नकद लूटकर फरार हो गए। *पुलिस की कार्रवाई* पारंपरिक एवं तकनीकी दोनों प्रकार की जांच के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम—अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी (21 वर्ष), मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी (32 वर्ष), संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी (23 वर्ष) और धर्मेन्द्र चौधरी (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सुगरहा थाना क्षेत्र, शाहनगर जिला पन्ना के निवासी हैं। *बरामद सामान* पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि सोने की अंगूठी को उन्होंने गुदरी निवासी बृजेश सोनी को ₹38,000 में बेचा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की—लूटा गया वन प्लस मोबाइल, चेन, टाइटन कंपनी की घड़ी, ₹3,700 नकद, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्त किया है। *एक आरोपी अब भी फरार* पुलिस अब इस मामले में अंगूठी खरीदने वाले बृजेश सोनी (निवासी गुदरी) की तलाश में जुटी है। कुठला पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
*हाइवे लूटकांड का खुलासा: कुठला पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, एक फरार की तलाश जारी* कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के निर्देश पर कुठला थाना पुलिस ने हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 05 दिसंबर 2025 को की गई। *लूट की घटना* सूचनकर्ता हरिनारायण शर्मा (54 वर्ष), जो ठेकेदारी का कार्य करते हैं, ने 1 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 अगस्त को वे अनुपपूर से कार से अकेले जा रहे थे। मील फैक्ट्री के सामने उन्होंने वाहन रोका, तभी तीन युवक पीछे से आए और लिफ्ट मांगने लगे। लिफ्ट न देने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाया और उनका वन प्लस कंपनी का मोबाइल, सोने की अंगूठी और ₹8,000/- नकद लूटकर फरार हो गए। *पुलिस की कार्रवाई* पारंपरिक एवं तकनीकी दोनों प्रकार की जांच के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम—अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी (21 वर्ष), मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी (32 वर्ष), संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी (23 वर्ष) और धर्मेन्द्र चौधरी (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी सुगरहा थाना क्षेत्र, शाहनगर जिला पन्ना के निवासी हैं। *बरामद सामान* पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि सोने की अंगूठी को उन्होंने गुदरी निवासी बृजेश सोनी को ₹38,000 में बेचा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की—लूटा गया वन प्लस मोबाइल, चेन, टाइटन कंपनी की घड़ी, ₹3,700 नकद, घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्त किया है। *एक आरोपी अब भी फरार* पुलिस अब इस मामले में अंगूठी खरीदने वाले बृजेश सोनी (निवासी गुदरी) की तलाश में जुटी है। कुठला पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
- जिला कटनी। ठेकेदार के साथ लूट करने वाले आरोपी कुठला पुलिस की गिरफ्त में1
- *जीवन ज्योति अस्पताल के पास से एटीएम मशीन गायब, चोरों के हौसले बुलंद* कटनी – शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। माधवनगर थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के पास लगे बंधन बैंक के एटीएम को ही चोरों ने उखाड़कर गायब कर दिया। घटना का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार चोर देर रात एटीएम मशीन को उसके बेस से उखाड़कर अपने साथ ले गए। मशीन में रखी नगदी भी चोरों के हाथ लग गई है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। शहर में हुई इस चोरी के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है।1
- Post by Rahul Lakhera1
- 6 दिसंबर 1956 की सुबह ने भारत को झकझोर दिया था.....डॉ.भीमराव आंबेडकर साहब जी,भारतीय संविधान निर्माता,विश्वरत्न,सामाजिक क्रांति के प्रतीक और करोड़ों वंचितों की आशा,अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के जनक ने इसी दिन संसार को अलविदा कहा। बाबा साहब के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर ओबीसी महासभा परिवार की ओर से कोटि-कोटि नमन,विनम्र श्रद्धांजलि। 💐💐💐🙏🙏🙏 Jay Jawan Jay Kisan jay Samvidhan1
- Post by भगवत सिंह लोधी पत्रकार6
- #कमेंट में अपनी राय जरूर भेजें #बुन्देलखण्ड पृथक राज्य की जोरदार मांग प्रगति मानव कल्याण परिषद की प्रथम बैठक में उठा सशक्त स्वर, सागर जिले के मालथौन में गौधाम सिद्ध क्षेत्र से उठी जनता की आवाज1
- 🐍 7 फीट के साँप को 25 मिनट तक CPR देकर बचाया—गुजरात में चमत्कारिक रेस्क्यू का वीडियो वायरल _ Sach Tak Patrika NEWS — संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा _ गुजरात के वलसाड जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। वापी इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित आमधा गांव में करंट लगने से एक 7 फीट लंबा धामिन साँप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। लोग समझ ही नहीं पाए कि यह साँप बच पाएगा या नहीं। _ लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे वन्यजीव रक्षक मुकेश बायड ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख लोग दंग रह गए। --- 🔥 मुकेश ने 25 मिनट तक दिया CPR – मुंह से मुंह लगाकर साँसें दीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करंट लगने के बाद साँप पूरी तरह निष्क्रिय हो गया था। मुकेश बायड, जो वाइल्ड रेस्क्यू ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य हैं, तुरंत रेस्क्यू में जुट गए। मुकेश ने— साँप को सीने से उठाया उसका मुँह साफ किया मुंह-से-मुंह सांस दी (mouth-to-mouth respiration) लगातार 25 मिनट तक CPR (कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन) करते रहे यह कार्य बेहद जोखिमपूर्ण था, क्योंकि सांप जैसे वन्यजीव को इतने नज़दीक से संभालना मुश्किल होता है। --- ⚡ फिर हुआ चमत्कार—साँप ने हिलना शुरू किया लगातार CPR के बाद लगभग 25वें मिनट में साँप ने हल्की हलचल की, फिर उसने धीरे-धीरे शरीर को मोड़ना शुरू किया। कुछ ही देर में साँप पूरी तरह होश में आ गया। मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर दंग रह गए। --- 🌐 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने मुकेश बायड की तारीफ करते हुए कहा— “यह इंसानियत की मिसाल है” “जानवरों के लिए इतना बड़ा जोखिम कम ही लोग उठाते हैं” “मुकेश जैसे लोग समाज की असली शक्ति हैं” मुकेश बायड का कई वर्षों से वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे नियमित रूप से सांपों सहित कई वन्यजीवों को बचाते हैं। --- 📍 घटना कहाँ हुई? स्थान: आमधा गांव जिला: वलसाड, गुजरात एरिया: वापी इंडस्ट्रियल ज़ोन --- 🐍 धामिन साँप क्या होता है? (Short Info) धामिन (Rat Snake) भारत में पाया जाने वाला बड़ा, तेज़ और मनुष्य के लिए पूरी तरह निर्दोष और गैर-विषैला सांप है। यह चूहे खाकर खेतों की रक्षा करता है, इसलिए इसे "किसान का दोस्त" भी कहा जाता है। --- 🟢 लोग क्यों तारीफ कर रहे हैं? ✔ एक बेहोश वन्यजीव को 25 मिनट सांस देना साहस की बात है ✔ इंसानियत और जीवदया का दुर्लभ उदाहरण ✔ जोखिम के बावजूद पूरी प्रोसेशन और तकनीक से CPR किया ✔ वीडियो ने लाखों लोगों को प्रभावित किया --- 📝 Sach Tak Patrika NEWS का निष्कर्ष गुजरात की इस घटना ने दिखाया कि यदि हिम्मत और इंसानियत हो— तो जिंदगी किसी भी रूप में क्यों न हो, बचाई जा सकती है। वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता की यह घटना समाज के लिए प्रेरणा है।1
- कटनी। बरही में जमीन विवाद पर खूनी हमला! गुप्ता परिवार पर गेती–फावड़ा लेकर 10 लोगों ने किया प्राणघातक वार1