इटावा में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन संपन्न, पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नए पदाधिकारियों के लिए परिचय पत्र वितरण,नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार, पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह आयोजन पत्रकार हितों, एकजुटता और संगठन की मजबूती को समर्पित रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज, तथा राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होता है। सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर पत्रकार समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है।” उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा जताई कि वे सत्य, संस्कार और समाजहित को सर्वोपरि रखें तथा अपनी लेखनी से सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करें। विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यदि यह स्तंभ मजबूत रहेगा, तो समाज और राष्ट्र भी सशक्त रहेगा।” उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज़ होता है। जो पीड़ा आम जनता नहीं कह पाती, उसे पत्रकार अपनी लेखनी और कैमरे के माध्यम से सामने लाता है।”उन्होंने संगठन को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी और कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार ने कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। आज पत्रकार अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में संगठन की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों को संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। पंडित सुशील कुमार ने आश्वासन दिया कि संगठन हर पत्रकार के साथ खड़ा है और भविष्य में पत्रकारों के हित में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन के नए पदाधिकारियों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले पत्रकार मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, अतुल वी.एन चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, विष्णु राठौर, करन यादव, विनीत कुमार, असित यादव, अनिल चौधरी, रघुवीर यादव, इदरीश, कुलदीप, रवि कुमार, को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, प्रदेश महासचिव मसूद तैमूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मु० आमीन भाई, कानपुर मंडल अध्यक्ष पुष्पराज, मंडल उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सैफ तैमूरी, जिला महिला विंग विनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण राजपूत, कुलदीप कश्यप, पंकज राठौर जिला सचिव, राजपाल, इमरान, राजू कुशवाहा, अतुल यादव, करुणा निधि, इमरान खान, जिला महासचिव सुशील कांत, मनोज कुमार, आशीष कुमार, आकाश जौहरी, पुष्पराज चौहान, राजवीर सिंह, बंटू शर्मा, ब्रजमोहन सिंह, शिवम गोस्वामी, रजनीश कुमार, एम वर्मा, समेत लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा पुष्पहार पहनाकर, मोमेंटो देकर, सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन शपथग्रहण के साथ राष्ट्रहित और पत्रकार एकता के संकल्प के साथ किया गया। रिपोर्ट -सुशील कान्त चौधरी
इटावा में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन संपन्न, पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित इटावा। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नए पदाधिकारियों के लिए परिचय पत्र वितरण,नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार, पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह आयोजन पत्रकार हितों, एकजुटता और संगठन की मजबूती को समर्पित रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज, तथा राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। चित्रकूट धाम से पधारे महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होता है। सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर पत्रकार समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है।” उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा जताई कि वे सत्य, संस्कार और समाजहित को सर्वोपरि रखें तथा अपनी लेखनी से सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करें। विट्ठल आश्रम इटावा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि “मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यदि यह स्तंभ मजबूत रहेगा, तो समाज और राष्ट्र भी सशक्त रहेगा।” उन्होंने संगठन द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज की आवाज़ होता है। जो पीड़ा आम जनता नहीं कह पाती, उसे पत्रकार अपनी लेखनी और कैमरे के माध्यम से सामने लाता है।”उन्होंने संगठन को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी और कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसे संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार ने कहा कि “इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रहा है। आज पत्रकार अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे में संगठन की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों को संगठन की गरिमा बनाए रखते हुए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। पंडित सुशील कुमार ने आश्वासन दिया कि संगठन हर पत्रकार के साथ खड़ा है और भविष्य में पत्रकारों के हित में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन के नए पदाधिकारियों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले पत्रकार मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी, वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास, अतुल वी.एन चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, विष्णु राठौर, करन यादव, विनीत कुमार, असित यादव, अनिल चौधरी, रघुवीर यादव, इदरीश, कुलदीप, रवि कुमार, को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, प्रदेश महासचिव मसूद तैमूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मु० आमीन भाई, कानपुर मंडल अध्यक्ष पुष्पराज, मंडल उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सैफ तैमूरी, जिला महिला विंग विनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण राजपूत, कुलदीप कश्यप, पंकज राठौर जिला सचिव, राजपाल, इमरान, राजू कुशवाहा, अतुल यादव, करुणा निधि, इमरान खान, जिला महासचिव सुशील कांत, मनोज कुमार, आशीष कुमार, आकाश जौहरी, पुष्पराज चौहान, राजवीर सिंह, बंटू शर्मा, ब्रजमोहन सिंह, शिवम गोस्वामी, रजनीश कुमार, एम वर्मा, समेत लगभग एक सैकड़ा पत्रकारों को परिचय पत्र व नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा पुष्पहार पहनाकर, मोमेंटो देकर, सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन शपथग्रहण के साथ राष्ट्रहित और पत्रकार एकता के संकल्प के साथ किया गया। रिपोर्ट -सुशील कान्त चौधरी
- इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने वैदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बरी में किया नवनिर्मित चौकी का शिलान्यास1
- *इटावा ब्रेकिंग* इटावा के जिला पंचायती राज अधिकारी का रुपए लेते वीडियो हुआ वायरल,पंचायत आवंटन की वीडियो में हो रही है बात जनपद में पंचायती कार्यों के मुखिया का घूसखोरी का वीडियो हुआ वायरल 500 के नोटो को गिनते और अत्यधिक रुपयों की मांग करते दिखे DPRO बनवारी सिंह वीडियो में अन्य पंचायत के भी 2 लाख रुपए देने की बात सुनी जा रही है इटावा के घूसखोर जिला पंचायती राज अधिकारी का फरवरी महीने में है रिटायरमेंट विकास भवन में अपनी ही कुर्सी पर बैठ ले रहे है करारे नोट वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में फैली सनसनी उच्चाधिकारी कैमरे पर बोलने से आए बचते नजर इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे के समधी है डीपीआरओ बनवारी सिंह इटावा के विकास भवन का है पूरा मामला1
- अपराधिक समस्या बनी हुई है दलीप नगर मढैयन तहसील चकर नगर इटावा उप्र1
- आज की खबर बिठौली की बहुत ज्यादा बारिश तहसील बाH1
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- ग्राम पंचायत धर्मपुर में कोई कार्य नहीं हुआ है1
- *इटावा ब्रेकिंग* *अवैध खनन पर चला प्रशासन का हंटर, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप* भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मौर्य ने एक जेसीबी चार ट्रैक्टर किए सीज कार्यवाही होती देख मौके से भागे खनन माफिया, कृषि उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों से धड़ल्ले से हो रहा था खनन धड़ल्ले से किया जा रहा खनन, सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मारा छापा क्षेत्राधिकारी के साफ निर्देश अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही भरथना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौरा के नुनार गांव का पूरा मामला1
- 🇮🇳 आत्मनिर्भर भारत की ओर एक मज़बूत कदम अब कारीगर हों या कस्टमर — दोनों के लिए शानदार समाधान है Labour Addaa 📲 🔧 प्लंबर ⚡ इलेक्ट्रीशियन 🪚 कारपेंटर 👷 राजमिस्त्री 📹 CCTV इंस्टॉलेशन ❄️ AC रिपेयर 📲 App डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa 👉 सभी लोकल कारीगर एक ही जगह 👤 ग्राहकों के लिए फायदे: ✔️ अपने ही शहर के कारीगर ✔️ डायरेक्ट कॉल — कोई बिचौलिया नहीं 👷♂️ कारीगरों के लिए फायदे: ✅ FREE रजिस्ट्रेशन ✅ लाइफटाइम वैध ❌ कोई कमीशन नहीं ❌ कोई मासिक फीस नहीं 🏪 मान लीजिए आपकी अपनी दुकान हो जैसे दुकान पर कस्टमर आता है, वैसे ही यहाँ कस्टमर आपको डायरेक्ट कॉल करेगा — चाहे आप घर पर हों, दुकान पर हों या कहीं भी हों। 💬 काम का पैसा आप खुद तय करेंगे 🤝 आपका व्यवहार अच्छा होगा तो कस्टमर आपको दोबारा भी बुलाएगा 👉 इसमें किसी कंपनी का कोई दखल नहीं सब कुछ कारीगर और कस्टमर के बीच सीधे होता है। 📝 FREE रजिस्ट्रेशन करें: https://labouraddaa.com/registration.php ❄️☀️🌧️ अब काम की तलाश नहीं — 👉 काम खुद आपके पास आएगा। 🙏 इस मैसेज को कारीगर दोस्तों और ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।1
- मैनपुरी बराहनाल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की गोली मार के हत्याः खबरों के लिए संपर्क करें 98374912331