Shuru
Apke Nagar Ki App…
R K 9319
More news from Sultanpur and nearby areas
- दिल्ली में सांसों पर संकट, विभिन्न इलाकों में परेशान है लोग1
- अम्बेडकरनगर* अकबरपुर मित्रो हम जातिवादी मानसिकता के तहत और निजी स्वार्थ में आज तक किसी कि ख़बर प्रकाशित नही किये है *फिर भी आरोप अनेको लगे परन्तु पुष्टी नही हुए* अम्बेडकरनगर में इस समय पत्रकारिता पक्षकारिता और निजी स्वार्थ तक सिमित हों गया है *कोतवाली प्रभारी श्री निवास पाण्डेय से जनता संतुष्ट है फिर भी तकलीफ कुछ पत्रकारों को है* कोइ अधिकारी पत्रकार का कार्य नही करेगा सिफारिश नही सुनेगा तो वह पक्षकार बन जाएगे *ऐसा ही एक मामला अम्बेडकर नगर में प्रकाश आ रहा है* कमी उस कुर्सी का उस व्यक्ति का नही कमी और गुनाह उस कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति कि जाति से है *कुछ सजातीय जयचंदो को मिलाकर एक विशेष जाति ब्राम्हण कोतवाली प्रभारी श्री निवास पाण्डेय को टारगेट कर रही है* यह कोइ नई बात कहानी शाजिस नही है इसके पूर्व भी राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय तिवारी को भी लगातार महीनो तक टारगेट किया गया था *परंतु उस समय के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार विजय तिवारी थानाध्यक्ष के साथ पूरी प्रमुखता के साथ खड़े थे* जबकि थानाध्यक्ष का गुनाह यह था कि एक पत्रकार के कहने पर धारा 151 की कार्यवाही उन्होने नहीं किया था *इस समय भी अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय जी के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है* सूत्रों ने बताया कि एक पत्रकार के दो पहिया वाहन से जुड़ा हुआ मामला था जबकि कोतवाली प्रभारी उस मोटरसाइकिल मामले की विवेचना भी नहीं कर रहे थे परंतु विवेचना अधिकारी से टकराने की वजाय साहब सजातीय कोतवाली प्रभारी से टकरा हैं *बड़ा सवाल यह है कि क्या यह पत्रकारिता इस स्तर पर गिरकर कार्य करेगा* क्या चौथे स्तंभ का अस्तर अब इतना गिर जाएगा इन सब मामलों से जाहिर होता है कि कुछ पत्रकार अब सिस्टम को हैक करना चाहते हैं और अपने सिस्टम के तहत चलाना चाहते हैं *इस समय जनपद अंबेडकर नगर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कानून व्यवस्था 100% सही सलामत चल रही है* जनता को न्याय मिल रहा है और हर मामले में त्वरित कार्यवाही हो रही है और यही सब कुछ जयचंदों को पसंद नहीं हो रहा है *यह जितने लोग पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी की निंदा कर रहे हैं जरा बता दें कि कितने गरीब शोषित पीड़ित वंचित लोगों की आज तक आवाज़ उठाएं हैं* और कितने भ्रष्टाचार पर है लोग खबर चलाएं हैं जहां हो जाती है जेब गर्म वहां खबर चलाने में इनको आती है शर्म और जहां नहीं होती है जेब गम वहां बना जाते हैं बेशर्म *तमसा नदी अतिक्रमण से जुड़ा मामला सबसे बड़ा है परंतु अंबेडकर नगर की धरती पर दो तीन लोगों को छोड़कर एक भी माई का लाल जन्म नहीं लिया* जो इतने बड़े खबर को कवरेज किया हो क्योंकि यहां कुछ रईस जादो के तरफ से लोग को विज्ञापन के तौर पर फंडिंग पाते है इसलिए खबर चलाने में इनको ठंडी लग गई है *हम पर तो जिले कई ब्राह्मण संगठन ब्राह्मण विरोधी का आरोप लगा रहे थे* अब क्या चूड़ी पहन कर बैठ गये है यह संगठन *अभी इतना ही लिख रहा हूं बहुत जल्द में विस्तृत रिपोर्ट इस पर प्रकाशित करूंगा* Suyash Kumar Mishra Ashu 8755777000 95060006474
- अंबेडकर नगर भीषण सड़क हादसा - 3 की दर्दनाक मौत - करीब आधार दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल - बुलंदशहर के खजला व्यापारी हुए दुर्घटना के शिकार #ambedkarnagar_news1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- प्रतापगढ़ । भू माफिया का नया तरीका, फर्जी आनंद सोनी बनकर किया दूसरे को 10 लाख में एग्रीमेंट रानीगंज तहसील क्षेत्र के दीवईनी ग्राम में प्रतापगढ़ जिले के निवाशी सपा नेता अश्वनी सोनी के भाई आनंद सोनी के नाम पर 10 बीघा जमीन है, किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फर्जी आधार पैन कार्ड बनवा कर आनंद सोनी बनकर किसी दूसरे को 10 लाख में एग्रीमेंट कर दिया है। जानकारी होने पर जमीन के ओरिजनल ओनर आनंद सोनी ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया, वही जब मीडिया ने रानीगंज तहसील के रजिस्टार से संबंधित बात पूछा गया तो उनका कहना है कि रजिस्ट्री पेपर देखना जरूरी नहीं समझते, आधार और खतौनी पर काम कर देते हैं। ऐसे ही अगर ओरिजनल पेपर के बिना देखे कोई भी करा सकता है बैनामा, ऐसे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित ने कहा इस मामले में लिप्त सभी पर हो कड़ी कार्रवाई। पत्रकार सूरज सोनी ✍️ दिल्ली क्राइम, ABN न्यूज़3
- निर्मला हॉस्पिटल के डॉक्टर आर के बनौधा की लापरवाही एवं ओवरडोज से मरीज की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम1
- welcome1
- welcome1