Shuru
Apke Nagar Ki App…
मनोज तिवाड़ी
More news from राजस्थान and nearby areas
- करौली में अमीनुद्दीन प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन संवाददाता: हनीस शेख, कुतकपुर करौली। करौली की पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन से जुड़े मामले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं टोडाभीम विधायक घनश्याम महर तथा करौली के पूर्व विधायक लाखन सिंह मीना के नेतृत्व में दिया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नगर परिषद द्वारा अमीनुद्दीन के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है, जबकि रिकॉर्ड में दर्ज 38 अन्य संपत्तियों पर अब तक समान कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि न्यायिक अभिरक्षा समाप्त होने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई हो और सभी मामलों में एक समान नियम लागू किए जाएं। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद ने अमीनुद्दीन के व्यावसायिक परिसर को 12 जनवरी 2026 को सीज किया था। अमीनुद्दीन पर नव संवत्सर रैली के दौरान पथराव और दंगे से जुड़ा मामला दर्ज बताया गया है। फिलहाल पूरा प्रकरण जांच और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत बताया जा रहा है।1
- सर मथुरा धौलपुर की न्यूज़ खबर जंगल में लकड़बग्घा घूमता हुआ खूंखार चिल्लाता हुआ सर मथुरा के पास मठमलपुरा1
- सिकराय: लांका हुकाली घाटी में बीती रात पैंथर ने एक गाय का शिकार कर लिया। घटना के बाद लालसार–दौसा मार्ग पर पैंथर की लगातार मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत फैल गई गाय के शिकार के दौरान सड़क मार्ग पर काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। प्रत्यक्षदर्शी इलियास खान के अनुसार एक नहीं बल्कि दो पैंथरों की गतिविधि देखी गई, जिनमें से एक पैंथर गाय का शिकार करने के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर ही बैठा रहा। वाहन में बैठे इलियास खान ने कार से पैंथर का वीडियो भी बनाया। पैंथर के सड़क से हटने के बाद ही यातायात सुचारु हो सका। लांका सहित आसपास के गांवों में पैंथर की मूवमेंट से पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है, इलियास आ रहा था अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारी में से अपने गांव लाका में, तभी सिकंदरा थाना अंतर्गत लाका के हुकाली की घाटी में देखा पैंथर1
- लालसोट : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब जीतने के बाद आज खुशी बड़ाया पहली बार लालसोट आई। खुशी बड़ाया के सम्मान में सुबह बारह बजे रोड़ शो का आयोजन रखा गया था। रोड़ शो लालसोट बस स्टैंड से नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे हनुमान वाटिका के बीच हुआ। इस रोड़ शो के दौरान लालसोट वासी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी बड़ाया का सम्मान किया। आपको बता दें कि खुशी बड़ाया ने मिस राजस्थान का खिताब जीतकर लालसोट के लिए इतिहास रचा है। वही लालसोट का नाम रोशन किया है। खुशी बड़ाया लालसोट की पहली ऐसी युवती है जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोड़ शो के दौरान बाउंसर्स की मौजूदगी में मोबाइल व्यापारी मन्त्रू बड़ाया की सुपुत्री खुशी बड़ाया खुली जीप में सवार होकर निकली वही जगह जगह आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान खुशी बड़ाया गंगापुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची वहां पर बढ़ाया हार्डवेयर के प्रोपराइटर मनीष बड़ाया व जीतू बड़ाया द्वारा खुशी बडा़या का माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान खुशी बड़ाया खाटू श्याम मंदिर भी पहुंची और श्याम बाबा चरणों में अरदास प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया व प्रदेशवासियों के कुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान खुशी बड़ाया ने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरी परिवार वालों का पूर्ण सहयोग रहा है। इस दौरान अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे।4
- आज का पंचांग https://amzn.to/4qPNLWy1
- वार्ड नंबर 30 मीणा कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास नदबई में नाली नहीं होने से रास्ते में भरा पानी कॉलोनी वासियों को हो रही है परेशानी4
- Post by मनोज तिवाड़ी3
- सिकराय उपखंड क्षेत्र के मानपुर अस्पताल में सुबह से आज डॉक्टर नहीं पहुंचे डॉक्टर नहीं पहुंचने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान दिखाई देने लगे। और बड़ी संख्या में मरीजों की अस्पताल में भीड़ लग गई जिसकी सूचना ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज मीणा को दी तो मौके पर वह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान तीन डॉक्टर और चार कर्मचारी अस्पताल से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। वही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज मीणा ने भी अस्पताल में बैठकर मरीज को दिखा तब जाकर मरीजों की भीड़ कम हो सकी।3
- वार्ड नंबर 30 मीणा कॉलोनी की हालत देखिए नगर पालिका प्रशासन को कई बार कई सालों से अवगत करा रखा है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा हुआ है1