लवकुश विद्यापीठ मे हुए विविध आयोजन किया गया नरसिंहपुर । नगर के मध्य स्थित प्रतिष्ठित लवकुश विद्यापीठ में वीर बाल दिवस व अटल सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पं. रामस्नेही पाठक जी ने बच्चों को वीर बालकों की शहादत के बारे में बताते हुए देश के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने व्यक्तित्व व कार्यक्षमता विकास पर प्रोत्साहित करते हुए जीवन मे अच्छी-बुरी आदतों का महत्व समझाया । विशिष्ट अतिथि सुदर्शन वैद्य (अध्यक्ष, विनायक व्यायामशाला समिति) ने स्वच्छता, सामाजिक सरोकारिता व समरसता व महत्व बताया ।विनीत नेमा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराते हुए उनके विचारों को अपनाने का आव्हान किया गया
लवकुश विद्यापीठ मे हुए विविध आयोजन किया गया नरसिंहपुर । नगर के मध्य स्थित प्रतिष्ठित लवकुश विद्यापीठ में वीर बाल दिवस व अटल सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पं. रामस्नेही पाठक जी ने बच्चों को वीर बालकों की शहादत के बारे में बताते हुए देश के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित किया एवं उन्होंने व्यक्तित्व व कार्यक्षमता विकास पर प्रोत्साहित करते हुए जीवन मे अच्छी-बुरी आदतों का महत्व समझाया । विशिष्ट अतिथि सुदर्शन वैद्य (अध्यक्ष, विनायक व्यायामशाला समिति) ने स्वच्छता, सामाजिक सरोकारिता व समरसता व महत्व बताया ।विनीत नेमा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से अवगत कराते हुए उनके विचारों को अपनाने का आव्हान किया गया
- https://youtu.be/srz8ZTGmBI0?si=l3ZpV6mFFwm0siU1 इंदौर में दूषित पानी पीकर हुई मौतों को लेकर जीतू पटवारी ने क्या कुछ कहा सुनिए1
- Post by Ankit Raikwar1
- “6 महीने से राशन नहीं मिला, भड़के ग्रामीण | चक्का जाम के दौरान मंत्री के रिश्तेदार पर गाली-गलौज का आरोप”1
- https://youtube.com/shorts/-lQ3yWmeNjQ?si=DSNnaUzs5ZsjdZx9 किसान बने मालामाल प्रति एकड़ 1 से 3 लख रुपए का लाभ देखें वीडियो 🕉️✝️☪️👏👊 अधिक से अधिक किसानों तक शेयर वा सब्सक्राइब जरूर करे1
- *🛑नव वर्ष पर मां हिंगलाज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब।* *🛑बड़ी संख्या में मां हिंगलाज के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुभक्तगण।* *🛑लगा मेला, सजी सैकड़ो दुकाने।* *अर्जुन मर्रापे (संवाददाता)मो.9407116408,8989966408* *सच की आंखें न्यूज परासिया:-*----नव वर्ष की शुरुआत नागरिकों के द्वारा पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर या फिर पवित्र व धार्मिक जगह पर पहुंचकर पुण्य कार्य करके की जाती है ताकि पूरा वर्ष अच्छा गुजरे इसी क्रम में अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर में नव वर्ष के प्रथम दिवस प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा रहा एवं मां हिंगलाज के दरबार में हाजिरी लगाने व पूजन पाठ करने श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही। जो कि मां हिंगलाज के दरबार में पूजन पाठ करने के साथ ही मां हिंगलाज से सुखी जीवन व परिवार की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगते नजर आए। इस दौरान मंदिर परिसर के पास विशाल मेला भी लगा जहां पर विभिन्न प्रकार के खेल-खिलौने के अलावा अन्य सामग्री की दुकान सजी रही जहां पर भी श्रद्धालु मंदिर में पूजन पाठ करने के पश्चात मेले में खरीदारी करते नजर आए। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए समिति के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई और दोपहर में 1 घंटे पट बंद करने के समय को कम करके मात्र 20 मिनट ही मंदिर के पट बंद किए गए बाकी समय श्रद्धालु भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए जिससे बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों ने मां हिंगलाज के दर्शन करने के साथ ही पूजन पाठ किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए *व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश तिवारी, उपाध्यक्ष भगवानदीन यादव, अशोक ठाकर, सचिव नारायण राव सराटकर, कोषाध्यक्ष रमन साहू सहित आशीष यादव, नवीन मोदी, विजय श्रीवास्तव, मनीष सेन,* एवं अन्य समिति के सदस्यो के अलावा *अंबाड़ा चौकी प्रभारी संजय सोनवानी सहित पुलिस स्टाफ* उपस्थित रहा।2
- उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन की कामना लेकर सागर के 21 वर्षीय राम उपाध्याय ने 370 किलोमीटर की दंडवत यात्रा शुरू की है। यह यात्रा आस्था, तप और समर्पण की अद्भुत मिसाल बन रही है।1
- https://youtu.be/cU2WbEQajsI?si=GdaZAqxhxjFXRayu #बनारस 2026 के पहले दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती के दिव्य दर्शन #बड़ीखबर1
- Check This Video: 'छिंदवाड़ा अमरवाड़ा हर्रई परासिया सायना ग्राम गोप जुन्नारदेव, खबरें देखें फटाफट एवं विस्तार से ' https://www.youtube.com/watch?v=Z8rY4hZYl6o1
- नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹💯💯💐💐🇮🇳🇮🇳जय ज्वाला माता 🎉🎉 Moti Singh Ray jila1